Categories: TVEntertainment

जेनिफर विंगेट की स्विम सूट में फोटोज़ देख फैंस हुए क्रेज़ी, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींच रहा है उनका ये ख़ास टैटू! (Jennifer Winget Looks Smoking Hot In Her Latest Instagram Pictures)

जेनिफर विंगेट एक ऐसा नाम है जिसकी फ़ैन फ़ॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं, उनकी हर अदा लोगों को लुभाती है और उनके टैलेंट के भी सभी दीवाने हैं.

जनिफ़र को बहुत कम देखा गया है कि वो स्विम सूट या बिकिनी में पिक्चर्स पोस्ट करती हों और जब वो करती हैं तो तहलका मचा देती हैं. जेनिफर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्विम सूट में फ़ोटोज़ पोस्ट की हैं जो बेहद खूबसूरत हैं और फैंस भी उनकी काफ़ी तारीफ़ कर रहे हैं. जेनि वाइट कलर के स्विम सूट में नज़र आ रही हैं और उस पर उन्होंने कलरफुल प्रिंटेड श्रग पहना हुआ है.

जेनिफर की इन तस्वीरों पर सबसे ज़्यादा जिस कमेंट ने सुर्खियाँ बटोरी हैं वो है उनके को स्टार और तथाकथित बॉयफ़्रेंड शहबान अज़ीम का, उन्होंने लिखा, ‘क्या चल रहा है!!! जेनिफर मार ही डालोगी!’ जिसका रिप्लाई भी जेनि ने दिया है कि ओह स्टॉप इट! इसके अलावा और भी कई सेलब्स ने उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किए हैं.

लेकिन उनके स्विम सूट से ज़्यादा ध्यान एक और चीज़ ने खींचा, वो है उनका टैटू, जेनि ने इसे बड़े स्टाइल में फ़्लॉंट भी किया है. जेनि के बैक पर बना है ये टैटू और लिखा है- हकूना मटाटा! जिसका मतलब होता है नो वरीज़ यानी फ़िक्र कि कोई बात नहीं!

आप भी देखें जेनि कि ये तस्वीरें!

इससे पहले भी जेनि ने एक मैगज़ीन कवर के लिए हॉट फोटोशूट किया था…

जैसाकि सभी जानते हैं कि जनिफ़र ने करन सिंह ग्रोवर से शादी की थी लेकिन करन बिपाशा संग प्यार कर बैठे तो तलाक़ के बाद जहां करन ने बिपाशा से शादी कर की वहीं जेनि अब तक सिंगल ही हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सलमान खान जैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं अर्शी खान, ये जानने पर ऐसा था सलमान का रिएक्शन (Arshi Khan Wants To Date Salman Khan And This was Salman’s Reaction)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025
© Merisaheli