Entertainment

आरती सिंह की शादी की रस्में हुईं शुरू, हल्दी से पहले ढोल पर जमकर नाचीं होनेवाली दुल्हन, ग्रैंड वेडिंग की बजाय मुंबई के इस्कॉन मंदिर में रचाएंगी ब्याह… (Arti Singh Enjoys Dancing On The Dhol Beats Ahead Of Wedding, Actress All Set To Tie The Knot At Iskcon Temple)

गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन बनने जा रही हैं दुल्हन. 25 अप्रैल को वो दीपक चौहान संग सात फेरे लेंगी, लेकिन इससे पहले आज यानी 19 अप्रैल को उनकी हल्दी है और इस मौक़े पर दूल्हे राजा ने अपनी होनेवाली दुल्हन को ख़ास सरप्राइज़ दिया.

आरती ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ढोल पर थिरकती दिख रही हैं. आरती और उनके घरवालों ने खूब जमकर ढोल पर डांस किया. कैप्शन में आरती ने खुलासा किया कि ये ढोलवाले दीपक ने भेजे थे.

आरती ने लिखा है- (आरती ने दीपक का ख़ास मैसेज लिखा है-) आज मेरी हल्दी है और मेरी दुल्हन के घर भी ढोल नगाड़े बजने चाहिए. आगे आरती ने लिखा है, इस सरप्राइज के लिए थैंक यू दीपक. मैं जिम से बस घर आई ही थी कि लगा हाय मेरी शादी बस पांच दिन में है. दीपक की आरती…

आरती ने टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी का वेन्यू भी बताया. आरती ने कहा कि वो मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो काशी विश्वनाथ में ब्याह रवाना

आरती ने टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में अपनी शादी का वेन्यू भी बताया. आरती ने कहा कि वो मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी करेंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि वो काशी विश्वनाथ में ब्याह रवाना चाहती थीं लेकिन उनके कई दोस्तों के लिए वहां जाकर शादी अटेंड करना संभव नहीं था इसलिए उन्होंने मुंबई में शादी करने की सोची.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C575NknCMp-/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

आरती ने आगे साफ़ किया कि ऐसा नहीं है कि वो दुल्हन की तरह हैवी ज्वेलरी या आउटफ़िट नहीं पहनेंगी. सब हैवी होगा लेकिन सिर्फ़ शादी वाले दिन क्योंकि उनको सादगी पसंद है.

Geeta Sharma

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli