आरती सिंह की शादी को बस चंद रोज़ ही बचे हैं. 25 अप्रैल को आरती दीपक चौहान के साथ इस्कॉन मंदिर में शादी करने जा रही हैं. इसी बीच आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने अपनी ननद के लिए ब्राइडल शावर रखा जिसमें सभी ने जमकर एंजॉय किया.
आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ ब्लू में ट्विनिंग करती दिखीं. सभी जानते हैं कि कृष्णा और आरती की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और ये देखने को भी मिला. मीडिया को पोज़ देते समय कृष्णा अपनी बहन पर प्यार लुटाते नज़र आए.
कश्मीरा और आरती ने भी खूब डांस किया और इन सबके बीच लोगों को लंबे अरसे बाद रागिनी खन्ना भी दिखीं. रागिनी आरती की कज़िन हैं और वो भी अपनी बहन की ख़ुशी में शामिल होने आईं.
इन सबके अलावा दीपशिखा, माही विज व कई अन्य सेलेब्स भी अपनी दोस्त के ब्राइडल शावर में दिखे. आरती ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का मिनी ड्रेस पहना हुआ था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीं आरती ने अपने होनेवाले दूल्हे की हल्दी की पिक्चरभी शेयर की है.
कल ही कपल की हल्दी थी और इस मौक़े पर दीपक ने आरती को सरप्राइज़ देने के लिए ढोल वाले आरती के घर भेजे जिस पर आरती ने खूब डांस किया.
अमृतला विसरणं तिच्यासाठी शक्य नव्हतं…पण आई-वडिलांच्या आग्रहापुढे तिचं काहीच चाललं नाही. खुशी आता पंधरा वर्षांची…
अशा अनेक टीव्ही अभिनेत्री आहेत ज्यांनी आपल्या दमदार अभिनयाने प्रत्येक घराघरात लोकप्रियता मिळवली आहे आणि…
स्टार प्रवाहवर ११ ऑक्टोबरपासून सुरु होणाऱ्या ‘उदे गं अंबे… कथा साडे तीन शक्तिपीठांची’ या पौराणिक…
हिंदी चित्रपटसृष्टीतील अनेक दिग्गज तारे आहेत जे आपल्या मुलांशी मैत्रीपूर्ण संबंध ठेवतात, तर काही सेलिब्रिटी…
लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाले पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian…
ख़ुद की तलाश में निकलती हूंमानो हर रोज़ अपने ही वजूद को तराशती हूं मैं समेट…