आरती सिंह की शादी को बस चंद रोज़ ही बचे हैं. 25 अप्रैल को आरती दीपक चौहान के साथ इस्कॉन मंदिर में शादी करने जा रही हैं. इसी बीच आरती की भाभी कश्मीरा शाह ने अपनी ननद के लिए ब्राइडल शावर रखा जिसमें सभी ने जमकर एंजॉय किया.
आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक के साथ ब्लू में ट्विनिंग करती दिखीं. सभी जानते हैं कि कृष्णा और आरती की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है और ये देखने को भी मिला. मीडिया को पोज़ देते समय कृष्णा अपनी बहन पर प्यार लुटाते नज़र आए.
कश्मीरा और आरती ने भी खूब डांस किया और इन सबके बीच लोगों को लंबे अरसे बाद रागिनी खन्ना भी दिखीं. रागिनी आरती की कज़िन हैं और वो भी अपनी बहन की ख़ुशी में शामिल होने आईं.
इन सबके अलावा दीपशिखा, माही विज व कई अन्य सेलेब्स भी अपनी दोस्त के ब्राइडल शावर में दिखे. आरती ने इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का मिनी ड्रेस पहना हुआ था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीं आरती ने अपने होनेवाले दूल्हे की हल्दी की पिक्चरभी शेयर की है.
कल ही कपल की हल्दी थी और इस मौक़े पर दीपक ने आरती को सरप्राइज़ देने के लिए ढोल वाले आरती के घर भेजे जिस पर आरती ने खूब डांस किया.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…