Entertainment

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने गरीब औरतों को दिल खोलकर बांटे पैसे, स्टारकिड की दरियादिली देख खुश हुए फैंस (Aryan Khan shows kindness and empathy when needy women ask ‘money’ from him, receive praise and appreciation from netizens)

बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) के तो उनके फैंस दीवाने हैं ही, उनके दोनों बच्चों आर्यन खान (Aaryan Khan) और सुहाना खान (Suhana Khan) की भी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. आर्यन तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो होनेवाले स्टार किड हैं. इस बीच आर्यन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि वो चर्चा में आ गए हैं.  

सोशल मीडिया पर आर्यन खान का एक वीडियो (Aaryan Khan’s viral video) फिलहाल खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो देखने के बाद लोग आर्यन खान की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आर्यन खान की कार ट्रैफिक में फंसी हुई दिख रही है. कार में आर्यन भी बैठे हैं. तभी आर्यन ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो सोशल मीडिया पर छा गए.

दरअसल जब आर्यन खान की कार ट्रैफिक में फंसी थी तभी कुछ गरीब औरतें उनकी कार के पास आ जाती हैं और उनसे पैसे मांगने लगती हैं. जहां दूसरे स्टार्स गरीबों को देखकर मुंह फेर लेते हैं, वहीं आर्यन खान ने उन औरतों की मदद  (Aaryan Khan helps needy women) की. उन्होंने अपने ड्राइवर को ढेर सारे पैसे देकर भेजा और उन औरतों में बांटने के लिए कहा. 

आर्यन का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोग उनकी इस दरियादिली के मुरीद हो गए हैं और उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘बहुत सुंदर. इस नेक काम की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आर्यन ने ये प्रूव कर दिया कि वह शाहरुख खान के बेटे हैं.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘गरीबों की मदद करना किंग खान की फैमिली के ट्रेडिशन में है. इनकी बहन सुहाना खान ने भी ऐसा किया था.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर इंडस्ट्री में एंट्री लेने जा रहे हैं. वो एक वेबसीरीज शुरू करने जा रहे हैं. ‘स्टारडम’ (Stardom) नाम की आर्यन अपनी पहली वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)

विद्या बालन बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ एक ज़िंदादिल शख्सियत है. अपने सशक्त अभिनय से…

November 5, 2024

मी सिंगल आणि खुष… रिलेशनशिप स्टेटसबाबत स्पष्टच बोलली निया शर्मा (Nia Sharma is Very Happy Even After Being Single)

छोट्या पडद्यावरील लोकप्रिय नागीन निया शर्माने तिच्या करिअरमध्ये आतापर्यंत अनेक हिट शोमध्ये काम केले आहे.…

November 5, 2024
© Merisaheli