Others

करियर की शुरुआत में बचें इन ग़लतियों से (Avoid These Mistakes in Debut)

प्रोफेशनल कोर्सेस व डिग्रियां हासिल करने के बाद सभी युवा सफल करियर की महत्वाकांक्षा करते हैं, किन्तु सभी सफलता की ऊंचाइयों को नहीं छू पाते. उनमें से अधिकतर युवा अपने करियर की शुरुआत में ही ऐसी ग़लतियां कर बैठते हैं, जिससे जॉब मार्केट में उनकी छवि ख़राब होते देर नहीं लगती. आइए जानें ऐसी ही कुछ ग़लतियों के बारे में, जिन्हें ध्यान में रखकर आप करियर में सफल हो सकते हैं.

  •  अल्पकालीन व दीर्घकालीन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर अपने करियर की प्लानिंग करें. जब तक अपने लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे, तब तक अपने करियर में स्थिरता नहीं ला पाएंगे.
  •  अपने काम/असाइनमेंट को छोटा समझने की भूल न करें. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें.
  •  अपने काम/प्रोजेक्ट को कैज़ुअली न लें यानी काम के दौरान आपको जो भी ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है, उसमें अपना 100% देने का प्रयास करें. यदि आप अपने प्रोजेक्ट/कमिटमेंट को पूरा करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी परफॉर्मेंस पर पड़ता है.
  • टाइम मैनेजमेंट सीखें. इसलिए पहले ही निर्धारित कर लें कि आपको कौन-कौन-से ज़रूरी काम पहले निपटाने हैं.
  •  बॉस और सीनियर्स के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करते समय डेडलाइन का ध्यान रखें.
  • हमेशा सीनियर्स/कलीग्स से सीखने की इच्छा रखें. काम के दौरान यदि कुछ नया सीखने का मौक़ा मिले, तो उसे छोड़ें नहीं, न ही कोई नया असाइनमेंट/प्रोजेक्ट हाथ में लेने से घबराएं.
  • कोई भी नया प्रोजेक्ट/असाइनमेंट शुरू करने से पहले सीनियर्स से सलाह ज़रूर लें. अपनी योजनाओं व विचारों को उनके साथ शेयर करें.
  • नए प्रोजेक्ट पर काम की पहल स्वयं करें. न कि बार-बार बॉस या सीनियर्स द्वारा प्रोत्साहित करने की उम्मीद रखें.
  • आप चाहें कितने भी मेहनती हों, लेकिन यदि समय के पाबंद नहीं हैं, तो आपकी सारी मेहनत बेकार है, जैसे- समय पर प्रोजेक्ट/असाइनमेंट पूरा करें, निर्धारित समय पर अपना टारगेट पूरा करें आदि.
  • नया माहौल और नए लोगों के साथ काम करते हुए ईगो न रखें, जैसे- मैं यह नहीं करूंगा… मैं क्यों करूं… जैसे वाक्य आपकी छवि को नकारात्मक बना सकते हैं.
  • कंपनी द्वारा आयोजित किए जानेवाले स्पेशल टे्रनिंग प्रोग्राम्स और सेमिनार में ज़रूर भाग लें. इससे आपकी प्रतिभा और क्षमताओं में सुधार आएगा और यह अनुभव भविष्य के लिए फ़ायदेमंद साबित होंगे.
  • आप जिस क्षेत्र में हैं, उससे जुड़ी लेटेस्ट जानकारियों और सूचनाओं से पूरी तरह अपडेट रहें.
  • अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, कंपनी की महत्वपूर्ण व गोपनीय सूचनाओं और डाटा को बाहर लीक न करें.
  • वर्कप्लेस पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें. अपने घर-परिवार की परेशानियों का ज़िक्र सीनियर्स व कलीग्स के सामने न करें और न ही ऑफिस के तनाव को लेकर घर जाएं.
  • जल्दी-जल्दी नौकरी न बदलें. अक्सर कंपनियां ऐसे लोगों को नौकरी पर रखने से कतराती हैं, जो जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं. कंपनी को इस बात का एहसास रहता है कि इस तरह के लोग मनी-माइंडेड होते हैं, जो कभी भी नौकरी छोड़कर जा सकते हैं. ऐसे लोगों में कमिटमेंट, पेशन्स, विश्‍वसनीयता और टीम भावना की कमी होती है.
  • छोटी-छोटी बातों से परेशान होकर नौकरी न छोड़ें, जैसे- बॉस द्वारा आलोचना किए जाने पर, सहयोगियों के साथ मतभेद होने पर आदि. जब तक कोई बड़ी वजह न हो, तब तक नौकरी न छोड़ें.
  • नौकरी बदलना एक अहम् ़फैसला है. जब तक आपको कोई बेहतर विकल्प नहीं मिल जाता, तब तक नौकरी न छोड़ें. बिना किसी कारण के
    बार-बार नौकरी बदलने से आपका रेज़्यूमे ख़राब तो होगा ही, साथ ही आपकी कार्यक्षमता पर भी प्रश्‍नचिह्न लगेगा.
  • बॉस, सीनियर्स, कलीग्स और ऑफिस बॉय आदि के साथ बातचीत करते हुए बेसिक मैनर्स और बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें. आपके व्यवहार से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
  • करियर के शुरुआती दौर में न तो ज़्यादा वेतन की डिमांड करें, न ही मनी-माइंडेड बनें. नए जॉब के आरंभ में सबसे पहले अपनी स्किल को बढ़ाएं और करियर की ग्रोथ पर ज़ोर दें.
  • नए माहौल में काम करते हुए यदि किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े, तो सबके सामने अपनी परेशानियों का पिटारा न खोलें, जैसे- वेतन कम होना, काम का बढ़ता बोझ, खड़ूस बॉस आदि. कोई भी व्यक्ति निजी या प्रोफेशनल स्तर पर रोज़-रोज़ ऐसी बातें नहीं सुनना चाहेगा.
  • स्मार्टफोन आजकल सभी की ज़रूरत बन गए हैं, लेकिन वर्कप्लेस पर फोन का इस्तेमाल ज़रूरत के अनुसार ही करें. मीटिंग्स, सेमिनार या क्लाइंट के साथ बातचीत करते हुए फोन साइलेंट मोड पर रखें.

[amazon_link asins=’B00OQ4M0Z4,B01LVTWR2M,B008EQJ8XW’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9fd7a6cc-b8ae-11e7-8450-4b7f6d32abd0′]

Summary
Article Name
करियर की शुरुआत में बचें इन ग़लतियों से (Avoid These Mistakes in Debut)
Description
प्रोफेशनल कोर्सेस व डिग्रियां हासिल करने के बाद सभी युवा सफल करियर की महत्वाकांक्षा करते हैं, किन्तु सभी सफलता की ऊंचाइयों को नहीं छू पाते. उनमें से अधिकतर युवा अपने करियर की शुरुआत में ही ऐसी ग़लतियां कर बैठते हैं,
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

काव्य- उम्र बढ़ती जा रही है… (Poetry- Umra Badti Ja Rahi Hai…)

अब यही आवाज़ दिल कीधड़कनों से आ रही हैज़िंदगी कम हो रही हैउम्र बढ़ती जा रही…

April 24, 2024

Are you Sexually Compatible?

if it’s not just about occasional periods when a couple’s sex life is dull, then…

April 24, 2024

 मनिष पॉलने घेतली ४८ लाखांची नवीकोरी कार, म्हणाला नवं बाळ घरी आलं….(Maniesh Paul Buys Green Mini Cooper Worth Rs 48 Lakh)

लोकप्रिय टीव्ही होस्ट आणि अभिनेता मनीष पॉलने चमकदार हिरव्या रंगाची मिनी कूपर कार खरेदी केली…

April 24, 2024

अभिनेत्री राधिका मदनच्या हस्ते ‘स्मार्ट+’ सेवेचे उद्‌घाटन : घराघरातून मनोरंजनाचे नवीन मानक स्थापन (Actress Radhika Madan Launches ‘Smart +’: New Content Service In Entertainment Industry)

डायरेक्ट टू होम अर्थात्‌ डीटीएच उद्योगाचा पाया घालणाऱ्या डिश टीव्हीने आता मनोरंजन क्षेत्रात नवा पुढाकार…

April 24, 2024
© Merisaheli