Entertainment

आयुष्मान अपने बच्चों को नहीं देखने देते अपनी फिल्में, जानिए वजह (Ayushmann Khurrana does not allow his kids to watch his movies)

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) उन एक्टर्स में से हैं जिन्हें अलग तरह के रोल्स और फिल्में करने के लिए जाना जाता है. आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से अब तक के अपनी 7 साल के करियर में उन्होंने कई तरह के रोल निभाए हैं. अंधाधुन और दम लगा के हईशा और बधाई हो जैसी फिल्में करने वाले एक्टर ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

आयुष्मान की एक्टिंग और उनकी फिल्मों के लाखों फैंस हैं लेकिन यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि उनके बच्चों को उनकी फिल्में देखने की इजाजत नहीं है. इस बात का खुलासा हाल ही में आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में किया कि उनके बच्चों को यह इजाजत नहीं है कि वो उनकी फिल्में देखें.  आयुष्मान ने कहा कि हर फिल्म में किसिंग सीन होते हैं और यह सही नहीं है कि वो अपने पिता को किसी और महिला को किस करते देखें.

इसके अलावा आयुष्मान ने कहा कि एक और वजह से वो नहीं चाहते कि उनके बच्चे उनकी फिल्में देखें, वो नहीं चाहते कि मेरे बच्चे मुझसे स्टार की तरह व्यवहार करें. उन्होंने कहा कि हालांकि उनके बच्चों को पता कि वो स्टार हैं क्योंकि पैपराजी हर तरफ उन्हें फॉलो करते हैं. पहले यह सब बहुत अजीब लगता था, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो गई है. उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है. बता दें कि आयुष्मान नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं और वो चाहते हैं कि उनके बच्चे नॉर्मल जिंदगी जीएं.

काम की बात करें तो उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनमें ड्रीम गर्ल और आर्टिकल 15 शामिल है. ड्रीम गर्ल में उनके साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नजर आएंगी. वहीं आर्टिकल 15 में उनके साथ ईशा तलवार और सयानी गुप्ता दिखेंगी.

ये  भी पढ़ेंः अनुष्का के जन्मदिन पर विराट ने शेयर की क्यूट पिक्चर और रोमांटिक विडीओ (HB Anushka: Virat Shared Special Picture And Romantic Video On Social Media)

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli