Entertainment

#HBD Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अनसीन फोटो शेयर कर अपने फेवरेट पर्सन को किया बर्थडे विश, पहले और अब की तस्वीरों में दिखाई दे रहा कपल का प्यार (Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap Shares Unseen Pics As She Wishes Happy Birthday To My ‘Favourite Person’ )

बॉलिवुड ऐक्टर आयुषमान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज अपना 40वा बर्थडे (40th Birthday day) रहे हैं. आयुष्मान खुराना के 40वें बर्थडे के इस खास मौके पर उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने हार्टफेल्ट नोट (Heart felt Note) शेयर किया है, इन नोट के साथ ही ताहिरा ने अपनी और आयुषमान की एक अनसीन फोटो (Unseen Photo) भी पोस्ट की है.

साल 2012 में आई फिल्म विकी डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आयुषमान खुराना आज 40 साल के हो गए हैं. आयुषमान खुराना न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि शानदार सिंगर भी है.

आयुषमान खुराना के जन्मदिन के मौके पर उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर सुपर स्वीट नोट लिखकर एक्टर को बर्थडे विश किया है. स्वीट नोट के साथ ताहिरा ने अपनी और एक्टर की पहले और अब की अनसीन फोटो शेयर की है.

ये अनसीन फोटो तब की है, जब वे दोनों डेटिंग एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पहले और अब की इस अनसीन फोटो को शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा है- लास्ट नाइट, इस से पहले अनेक लास्ट नाइट्स और आगे आने वाली लास्ट नाइट्स में हमारा प्यारा, साथ और एक दूसरे के लिए सम्मान ऐसे ही बढ़ता रहे. हैप्पी बर्थ माय फेवरेट पर्सन… बर्थडे आपका, हग और किस मुझे मिल रहे हैं.. धन्य हूं.

ताहिरा की इस पोस्ट पर एक्टर के फैंस कॉमेंट कर उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. अनेक फैंस ने हार्ट आई और लव वाले एमोजी सेंड किए हैं.

खुद आयुषमान ने भी ताहिरा की इस पोस्ट पर इमोशनएल स्माइल वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli