टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं, लेकिन बात करें बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की तो उनके लिए फैन्स के बीच एक अलग सी दीवानगी देखने को मिलती है. मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि टीवी की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि उनके भीतर सिंगिंग टैलेंट भी छुपा हुआ है. जी हां, मुनमुन दत्ता बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई गाने भी गा चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस की पहली सैलरी कितनी थी?
मुनमुन दत्ता के ज्यादातर फैन्स इस बात से वाकिफ हैं कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2004 में टीवी शो ‘हम सब बाराती’ से की थी, लेकिन इस शो से उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. मुनमुन दत्ता को सही मायनों में ‘तारक मेहता’ की बबीता जी बनकर लोकप्रियता मिली और लोग उन्हें घर-घर में जानने लगे. यह भी पढ़ें: इस वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तक ही सीमित होकर रह गईं बबीता जी, आप भी जानें (Because of This, Babita Ji Remained Confined to ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, Must Know)
टीवी की बबीता जी एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं हैं, क्योंकि वो गाती भी बहुत अच्छा हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि एक्टिंग में आने से पहले मुनमुन दत्ता बतौर चाइल्ड सिंगर कई गाने गा चुकी हैं. जी हां, महज 6 साल की उम्र में मुनमुन दत्ता ने आकाशवाणी और दूरदर्शन के लिए गाने गाए थे.
मुनमुन दत्ता की पहली कमाई की बात करें तो उन्होंने जब पहली बार बतौर चाइल्ड सिंगर गाना गाया था, उसी दौरान उन्हें उनकी पहली सैलरी भी मिली थी. उस वक्त गाना गाने के लिए मुनमुन दत्ता को 125 रुपए की फीस मिली थी और यही रकम उनकी पहली कमाई थी.
आज मुनमुन दत्ता टीवी की एक कामयाब और लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं, लिहाजा पॉपुलैरिटी के हिसाब से उनकी फीस भी काफी तगड़ी है. आज मुनमुन दत्ता लाखों में कमा रही हैं और वो लग्ज़री कारों की मालकिन हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 2021 में अपने सपनों का आशियाना भी लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक एपिसोड के लिए मुनमुन 35-50 हज़ार रुपए फीस लेती हैं.
बता दें कि मुनमुन दत्ता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले कई फैशन शोज़ में हिस्सा लिया था. इसी दौरान उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया. टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली मुनमुन दत्ता ने साल 2005 में बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘मुंबई एक्सप्रेस’ थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘हॉलिडे’ में देखा गया था. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी ने की इस बिज़नेस की शुरुआत, क्या अपने एक्टिंग करियर को कहेंगी अलविदा? (‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Fame Munmun Dutta Started This Business, Will Actress Say Goodbye to Her Acting Career?)
गौरतलब है कि मुनमुन दत्ता पिछले कई सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी के किरदार में नज़र आ रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इतना ही नहीं अपने किरदार के लिए मशहूर बबीता जी अपने विवादित बयानों के चलते भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…
"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari 2) को लेकर…
Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…