टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां जबसे लाइक लाइट में आई हैं वो अपनी खूबसूरती से भी ज़्यादा पर्सनल लाइफ़ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. पति निखिल जैन से अलगाव और अपनी शादी को अमान्य कहने पर नुसरत खबरों में आई. निखिल और नुसरत की शादी तुर्की में हुई थी लेकिन जब नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें आई तब निखिल ने कहा कि वो दोनों लंबे अरसे से अलग रह रहे हैं और ऐसे में वो बच्चा निखिल का हो ही नहीं सकता, निखिल ने ये तक कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की जानकारी तक नहीं है.
इन खबरों के बाद ये खबर भी आई कि नुसरत और बांग्ला एक्टर यश दासगुप्ता के बीच काफ़ी नज़दीकियां हैं और दोनों का अफ़ेयर चल रहा है.
इसी बीच पिछले महीने नुसरत ने एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम ईशान रखा, लेकिन तभी से लोगों में ये जानने की उत्सुकता है कि आख़िर बच्चे का पिता कौन है? एक्ट्रेस ने पहले भी इस सवाल के जवाब में यही कहा था कि वो सिंगल पैरेंट है तो क्या ज़रूरत है बच्चे के पिता का नाम बताने की. लेकिन ये सवाल नुसरत का पीछा नहीं छोड़ रहा और हाल ही में नुसरत को कोलकाता में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां मीडिया ने उनसे फिर वही प्रश्न किया कि बच्चे के पिता का नाम क्या गई?
नुसरत ने इस सवाल पर कहा कि ये बेकार का सवाल है, किसी भी महिला से ये पूछना कि उसके बच्चे का पिता कौन है उसके चरित्र पर काला धब्बा लगाने जैसा है. बच्चे के पिता जानते हैं कि वो इस बच्चे के पिता हैं और हम साथ मिलकर अपने बच्चे की अच्छी परवरिश कर रहे हैं. यश और मैं साथ में अच्छा वक़्त बिता रहे हैं.
नुसरत से इसके बाद पूछा गया कि वो बेटे का चेहरा कब सबको दिखायेंगी तो एक्ट्रेस ने कहा कि ये तो आप उसके पापा से ही पूछिए, वो इसका चेहरा किसी को दिखाने नहीं देते.
बता दें कि नुसरत की डिलीवरी की खबर यश ने ही दी थी और सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बच्चे और नुसरत के स्वस्थ होने की जानकारी भी यश ने ही दी थी, ऐसे में लोग ये क़यास लगा रहे हैं कि ये बेबी यश का हो सकता है क्योंकि निखिल पहले ही बच्चे का पिता होने से इंकार कर चुके थे.
हालाँकि नुसरत ने न तो यश के साथ अपने रिश्ते और अफ़ेयर पर और न ही यश के बच्चे का पिता होने पर कुछ भी कहा है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…