Entertainment

घर लौटीं बच्चन परिवार की बहू, तलाक की अफवाहों के बीच बेटी आराध्या के साथ अपने ससुराल ‘जलसा’ पहुंचीं ऐश्वर्या राय (Bachchan Family’s Daughter-in-Law Returned Home, Amid Rumors of Divorce Aishwarya Rai Reached Jalsa With Daughter Aaradhya)

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बच्चन फैमिली (Bachchan Family) से खटपट की खबरें काफी समय से सुर्खियों में हैं. काफी समय से दोनों तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. यहां तक कि कई मौकों पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अलग-अलग नजर आते हैं. हालांकि दोनों स्टार्स और उनकी फैमिली के बीच असल में क्या चल रहा है, ये वही जानते हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐश्वर्या और अभिषेक के फैन्स ने राहत की सांस ली है. दरअसल, वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपने ससुराल जलसा में एंट्री करती हुई नजर आ रही हैं.

बीते काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं, लेकिन दोनों ही स्टार्स ने इस मामले पर चुप्पी साधे रखी है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि बच्चन फैमिली इंडस्ट्री की एक नामी फैमिली है, इसलिए फैन्स भी उनकी फिल्मों के अलावा उनकी लाइफ से जुड़े किस्से भी जानने को बेताब रहते हैं. यह भी पढ़ें: दुबई एयरपोर्ट से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का विडियो हुआ वायरल, दोनों को एकसाथ देखकर फैंस हुए एक्साइटेड, बोले – क्या ये लेटेस्ट है? (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan’s Viral Video From Dubai Airport Excites Fans, ‘Is It Latest?)

ऐश्वर्या और अभिषेक वाकई में तलाक ले रहे हैं या नहीं, इस पर खुलकर कुछ भी बोलने से दोनों सितारे बचते आ रहे हैं. हालांकि फैन्स दोनों के रिश्ते पर लंबे समय से अपनी-अपनी राय बनाए बैठे हुए हैं. अलगाव, फैमिली में खटपट और तलाक की खबरों के बीच लंबे समय के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपने ससुराल पहुंची हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या और आराध्या अभिषेक बच्चन की नई कार से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं. मां और बेटी कार से उतरने के बाद जलसा बंगले में अंदर जाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को गौर से देखने पर ऐसा लग रहा है, जैसे कि आराध्या स्कूल से लौटी हैं और उनकी मां उन्हें स्कूल से लेने गई थीं. स्कूल से लौटने के बाद दोनों जलसा के अंदर एंट्री कर रही हैं.

दरअसल, एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि बेटी आराध्या को स्कूल ले जाने और स्कूल से ले आने का काम वो खुद ही करती हैं. उन्होंने कहा था कि बेटी को संभालने के लिए उन्होंने किसी हाउस हेल्प को काम पर नहीं रखा है, क्योंकि वो खुद ही इस काम को करना पसंद करती हैं.

हालांकि ऐश्वर्या राय की ससुराल वापसी वाले इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैन्स के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जलसा पहुंचीं ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन के इस वीडियो को देख लोग अपने-अपने रिएक्शन देने के लिए सीधे कमेंट सेक्शन में जा पहुंचे. यह भी पढ़ें: लोनावला के बंगले में सलमान खान और ऐश्वर्या राय ने किया था सीक्रेट निकाह, शादी और हनीमून की अफवाहों पर एक्ट्रेस ने ऐसे किया था रिएक्ट (Salman Khan and Aishwarya Rai Had Secret Marriage Ceremony in Lonavala Bungalow, This is How Actress Reacted to Rumors of Marriage and Honeymoon)

एक यूजर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा है- ‘अच्छा है अपने घर आ गई’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘किसी की नजर ना लगे.’ वहीं कुछ यूजर्स चुटकी भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ‘इस घर की बेटी को भी उसके घर पहुंचा दो’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘जलसा की पार्किंग में कैमरे वाले कहां से पहुंच गए’, उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘यह दुखी लग रही है.’

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli