Categories: TVEntertainment

Big Boss 14: फिनाले के इतना क़रीब आकर घर से बाहर हो जाएंगी अर्शी खान, इस शॉकिंग एविक्शन से आवाम भी होगी हैरान! (BB14: Shocking Eviction, Arshi Khan Gets Eliminated)

बिग बॉस अब फिनाले के इतना क़रीब आ चुका है और ऐसे में कोई भी एविक्शन शॉकिंग ही होगा क्योंकि सभी इतनी दूर तक अपनी मेहनत और एंटरटेनमेंट से ही पहुंचे हैं. जहां तक अर्शी खान की बात है तो वो एंटरटेन ज़रूर कर रही थीं लेकिन बार बार अपना पाला बदलने की वजह से उन पर भरोसा कोई नहीं करता, वो अपने दोस्तों के ही कब ख़िलाफ़ हो जाएँ कहा नहीं जा सकता और इतना ही नहीं वो आग लगाने का काम भी काफ़ी शौक़ से करती हैं. बातों को दूसरों के सामने ग़लत तरीक़े से पेश करके दो लोगों में झगड़ा लगवाने में माहिर हैं वो.

लेकिन इस बीच देवोलीना से हुए झगड़े के बाद और अपने दोस्तों राहुल व अली से मनमुटाव के बाद वो शो में भटकी हुई नज़र आई और अब वो एंटरटेन भी नहीं कर रही हैं, बस दुखी और रोती हुई नज़र आती हैं. अभी फ़ैमिली वीक में उन्हें सपोर्ट करने उनके भाई भी घर में आए हैं लेकिन आवाम को उनका गेम अब पसंद नहीं आ रहा इसलिए कम वोट्स के चलते वो बाहर होने वाली हैं. उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना ग़ुस्सा और भड़ास निकाली है क्योंकि उनके जाने की खबर से वो काफ़ी दुखी हैं.

हालाँकि चैनल द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हुई लेकिन सोशल मीडिया पर द ख़बरी की जानकारी के मुताबिक़ उनका जाना कन्फ़र्म है.

अर्शी ने दरअसल खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है वो अपने दोस्तों से दुश्मनी और दुश्मनों से दोस्ती निभाती नज़र आई जिसके चलते वो लोगों का भरोसा नहीं जीत पाई, इस चक्कर में वो अपना एंटरटेनमेंट भी भूल चुकी हैं और इसी वजह से उन्हें इतना पसंद नहीं किया जा रहा. हालाँकि उनकी बोलने का लहजा और भाषा पर सभी कमेंट करते दिखते हैं और सलमान खान भी काफ़ी मज़े लेते हैं. वीकेंड का वार में राधे की टीम भी आई थी जिसमें दिशा पाटनी के साथ रणदीप हुड्डा भी अर्शी से उर्दू सीखते दिखे.

Photo Courtesy Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बालिका वधू की सुमित्रा यानी एक्ट्रेस स्मिता बंसल के साथ ख़ास मुलाक़ात, स्मिता बंसल के बारे में ये 14 बातें नहीं जानते होंगे आप (Exclusive Interview: 14 Things You May Not Know About ‘Balika Vadhu’ Actress Smita Bansal)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

No Strings Attached

In today’s era of speed dating and hook-ups, the shelf life of relationships is diminishing…

May 30, 2023

The Longing

I was traveling from Jaipur to Hyderabad to attend one of my friend’s wedding on…

May 30, 2023

बेटी की इस हरकत को मनोज बाजपेयी ने बताया शर्मनाक, बोले- महसूस होती है शर्मिंदगी (Manoj Bajpayee Told This Act of His Daughter as Shameful, Said – I Feel Ashamed)

जब भी बॉलीवुड के वर्सेटाइल और टैलेंटेड एक्टर्स की बात होती है तो उनमें मनोज…

May 29, 2023

कम हाइट के बावजूद सुपरस्टार बनीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, मेहनत के दम पर हासिल किया अपना मुकाम (These Bollywood Actresses Became Superstars Despite Their Short Height, Achieved Their Success Through Hard Work)

बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियों को फीमेल फैन्स अपना फैशन आइकॉन भी मानती हैं, क्योंकि इन…

May 29, 2023

इंफ़र्टीलिटी दूर करने के ईज़ी होम टिप्स (Best Home Remedies To Boost Fertility)

पैरेंट्स बनना हर कपल का सपना होता है, एक बच्चा उनके रिश्ते को और भी मज़बूत और खास बना देता है, लेकिन इन दिनों पुरुष औरमहिलाओं दोनों में ही इन्फ़र्टिलिटी की समस्या बढ़ रही है, लेकिन अगर आप अपनी लाइफ़स्टाइल और ख़ानपान में थोड़ा सा बदलावलाएं तो इस समस्या को कम किया जा सकता है. क्यों कम हो रही है फर्टिलिटी? लाइफ़स्टाइल एक बड़ी वजह है. स्ट्रेस, अनहेल्दी खाना-पीना, नींद पूरी न होना आदि कई वजह हैं जो हार्मोन्स पर असर डालतीहैं. आजकल शादियां भी लेट होती हैं. लड़का-लड़की पहले अपने करियर पर फ़ोकस करते हैं और शादी होने व फ़ैमिली प्लान करनेतक वो लगभग 30 की उम्र पार कर जाते हैं. ज़ाहिर है कि एक उम्र के बाद फर्टिलिटी पर असर होता ही है. अल्कोहल और स्मोकिंग भी फर्टिलिटी पर दुष्प्रभाव डालते हैं. अनहेल्दी डाइट से पोषण की कमी होती है जिसका सीधा असर महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता और उससे जुड़े अंगों परपड़ता है.  ओवरीज़, अंडाशय व शुक्राणुओं की क्वॉलिटी पर भी अनहेल्दी चीज़ों का असर पड़ता है. मोटापा भी एक बहुत बड़ा कारण है. अगर आप ओवर वेट हैं तो सबसे पहले अपना वज़न कम करें. महिलाओं में पीसीओडी, गर्भाशय में फाइब्रॉयड, टीबी या अन्य समस्या के चलते भी मां बनने में दिक़्क़तें आती हैं. मोबाइल और लैपटॉप को अपनी पॉकेट या गोद में न रखें. उनकी रेज़ से फर्टिलिटी पर असर होता है. क्या हैं उपाय? सबसे पहले तो अपनी लाइफ़स्टाइल हेल्दी बनाएं.  डाइट से लेकर नींद सही लें. पोषणयुक्त आहार लें. हरी सब्ज़ियां, नट्स स्प्राउट्स, सलाद आदि ज़रूर लें.  दालचीनी महिलाओं में बांझपन को दूर करने में काफ़ी कारगर है. यह ओवरीज़ की कार्यक्षमता को बेहतर करती है.…

May 29, 2023
© Merisaheli