कोरोना के बढ़ते क़हर ने अब हर जगह पांव पसार लिए हैं, ipl के इस सीज़न पर भी उसका असर नज़र आने लगा. कई टीम्स के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, दिल्ली के अमित मिश्रा, चेन्नई के बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोविड के इन बढ़ते मामलों के चलते BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐलान किया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का ये सीज़न यानी 14वां सीजन रद्द किया जा रहा है!
कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में कोरोना फैलने के बाद ये कदम उठाना ज़रूरी हो गया था. मंगलवार को IPL गवर्निंग काउन्सिल और BCCI ने एक आपात बैठक लेने के बाद इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया.
इस फ़ैसले पर बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, अन्य सदस्यों व सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते. यही वजह है कि आपात बैठक के बाद फ़ौरन ipl को स्थगित करने का फ़ैसला बिना देर किए ले लिया गया क्योंकि सबकी सुरक्षा ही सबसे अहम है और बोर्ड अब प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ़ को उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाने कि पूरा व पुख़्ता इंतजाम भी करेगा!
ग़ौरतलब है कि इससे पहले आर अश्विन ने कोरोना ग्रस्त अपनी फ़ैमिली को सपोर्ट करने के लिए ipl के इस सीज़न को अलविदा कह दिया था, लेकिन तब ये नहीं पता था कि कोरोना की गिरफ़्त में पूरा का पूरा खेल ही आ जाएगा और इतने लोग संक्रमित हो जाएंगे कि सीज़न को ही सस्पेंड करना पड़ेगा!
Photo Courtesy: Twitter
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…
हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर…
“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…