BCCI ने सस्पेंड किया आईपीएल 2021, कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद लेना पड़ा फ़ैसला! (BCCI Suspends IPL 2021 After Several Players Test Positive For Covid-19)

कोरोना के बढ़ते क़हर ने अब हर जगह पांव पसार लिए हैं, ipl के इस सीज़न पर भी उसका असर नज़र आने लगा. कई टीम्स के कई खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, दिल्ली के अमित मिश्रा, चेन्नई के बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोविड के इन बढ़ते मामलों के चलते BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐलान किया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का ये सीज़न यानी 14वां सीजन रद्द किया जा रहा है!

कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के कैंप में कोरोना फैलने के बाद ये कदम उठाना ज़रूरी हो गया था. मंगलवार को IPL गवर्निंग काउन्सिल और BCCI ने एक आपात बैठक लेने के बाद इस मीटिंग के बाद आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया.

इस फ़ैसले पर बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, अन्य सदस्यों व सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहते. यही वजह है कि आपात बैठक के बाद फ़ौरन ipl को स्थगित करने का फ़ैसला बिना देर किए ले लिया गया क्योंकि सबकी सुरक्षा ही सबसे अहम है और बोर्ड अब प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ़ को उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाने कि पूरा व पुख़्ता इंतजाम भी करेगा!

ग़ौरतलब है कि इससे पहले आर अश्विन ने कोरोना ग्रस्त अपनी फ़ैमिली को सपोर्ट करने के लिए ipl के इस सीज़न को अलविदा कह दिया था, लेकिन तब ये नहीं पता था कि कोरोना की गिरफ़्त में पूरा का पूरा खेल ही आ जाएगा और इतने लोग संक्रमित हो जाएंगे कि सीज़न को ही सस्पेंड करना पड़ेगा!

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: 85 साल के कोरोना पीड़ित RSS स्वयंसेवक ने युवक के लिए छोड़ा अपना बेड, कहा- मैंने अपनी ज़िंदगी जी ली, इसके बच्चे अनाथ न हों, तीन दिन बाद नहीं रहे…! (‘I Have Lived My Life’: 85-Year-Old Vacates His Hospital Bed For 40-Year-Old Patient, Dies At Home)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli