Entertainment

बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार ब्यूटीफुल स्टार बेटियां (Beautiful Star daughters ready for Bollywood debut)

बचपन से ही ग्लैमर और चकाचौंध के बीच रहनेवाली कुछ स्टार बेटियां कम उम्र से ही सुर्ख़ियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है, बल्कि कभी अपने ग्लैमरस व हॉट तस्वीरों, तो कभी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इतना ही नहीं ये स्टार बेटियां सोशल मीडिया पर भी काफ़ी पॉप्युलर हैं. आइए, आपको मिलवाते ही ऐसी ही कुछ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटियों से.

 

सुहाना ख़ान
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ ख़ान की लाड़ली सुहाना भी अब बड़ी और बहुत ख़ूबसूरत हो गई हैं. बिग बी की दीवाली पार्टी में उनका ट्रेडिशनल लुक हो या सोशल साइट्स पर मॉर्डन अवतार, सुहाना कमाल की लगती हैं. अगर वो बॉलीवुड में एंट्री करती हैं, तो स्टार बेटियों में कांटे की टक्कर होना तय है. वैसे सुहाना ग्लैमर वर्ल्ड में आएंगी या नहीं इस बारे में अभी कुछ साफ़तौर पर नहीं कहा जा सकता.

 

सारा अली खान
छोटे नबाव की क्यूट बिटिया अब बड़ी हो चुकी हैं और उनके बॉलीवुड में एंट्री की चर्चा ज़ोर-शोर से हो रही है, हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि सारा किस फिल्म से डेब्यू करेंगी, मगर उनकी ख़ूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज़ ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है. पार्टीज़ व सोशल गैदरिंग में अक्सर वो सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहती हैं. कुछ दिनों पहले सारा के रणवीर सिंह के साथ फिल्म करने की चर्चा थी, मगर अभी तक कुछ क्लीयर नहीं हो पाया है.

 

जान्हवी कपूर
कभी हज़ारों-लाखों दिलों की धड़कन रह चुकी श्रीदेवी की ख़ूबसूरती अब भी कम नहीं हुई है, अब जब मां ही इतनी ग्लैमरस व ख़ूबसूरत है, तो भला बेटी कैसे पीछे रह सकती है. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर पिछले काफ़ी समय से मां के साथ सोशल इवेंट्स में नज़र आती रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफ़ी एक्टिव हैं. इतनी कम उम्र में ही जान्हवी का स्टाइल सेंस गज़ब का है. इस बोल्ड एंड ब्यूटीफुल स्टार बेटी के भी बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा ज़ोरों पर है.

 

नव्या नवेली
स्टार किड्स की इस नई खेप में एक और नाम जो पिछले काफ़ी समय से सुर्ख़ियां बंटोर रहा है वो है नव्या नवेली. अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या का ग्लैमरस अवतार किसी भी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर वो दोस्तों के साथ अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. सुनने में आ रहा है कि करन जौहर अपनी फिल्म में नव्या को कास्ट करना चाह रहे हैं, मगर क्या अमिताभ इसकी इजाज़त देंगे, क्योंकि उनकी बेटी श्‍वेता ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर ही रही हैं.

 

आलिया इब्राहिम
हॉट स्टार किड्स की फेहरिस्त में एक और नाम शामिल है आलिया इब्राहिम का. आलिया को सुपर हॉट कहना ग़लत नहीं होगा. एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन आलिया अपनी मां से भी ज़्यादा हॉट हैं. सोशल साइट्स पर वो हमेशा अपनी हॉट व सेक्सी फोटोग्राफ्स पोस्ट करती रहती हैं. फिलहाल न्यूयॉर्क में पढ़ाई के साथ ही आलिया एक्टिंग का कोर्स भी कर रही हैं. जिससे उनके बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जा रहे हैं.

 

पलोमा ढिल्लन
21 साल की पलोमा एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी हैं और वो अपनी मां की ही तरह बेहद ख़ूबसूरत भी हैं. हालांकि वो बाकी स्टार किड्स की तरह बहुत ज़्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं, मगर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कई इवेंट्स पर पलोमा अपनी मां के साथ नज़र आती हैं. सुनने में आया है कि वो भी बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने की तैयारी में हैं.

 

आलिया कश्यप
अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहने वाले राइटर/डायरेक्टर/प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप की 15 वर्षीया बेटी भी अभी से सुर्खियां बंटोर रही हैं. जी नहीं, उन्होंने कोई कारनामा नहीं किया, बल्कि इतनी कम उम्र से ही अपनी बोल्ड और बिंदास अदाओं की वजह से वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉप्युलर हैं. वैसे तो आलिया अभी अमेरिका के स्कूल में पढ़ाई ही कर रही हैं, मगर उनकी अदाएं किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि बॉलीवुड को जल्द ही एक और हीरोइन मिलने वाली है.

– कंचन सिंह

 

Beach पर बिकिनी में सेलिना जेटली ने दिखाया बेबी बंप!
6 हॉट सेलिब्रिटीज़ मदर-डॉटर: मां से भी दो क़दम आगे हैं स्टार बेटियां
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli