Others

व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग- क्या आपने किया एक्टिवेट? (whatsApp video calling- have you updated?)

स्मार्टफोन इस्तेमाल करनेवालों में कोई बिरला ही होगा, जो फ्री मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल न करता हो. ईज़ी फीचर्स के कारण यह काफ़ी लोकप्रिय हो गया है. लोगों के बीच बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया है यानी अब आप बिना एक पैसा ख़र्च किए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जी भरकर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.

कैसे करें एक्टिवेट?

– गूगल प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप सर्च करें.
– व्हाट्सऐप अपडेट करें.
– वीडियो कॉलिंग फीचर ऑटोमैटिकली अपडेट हो जाएगा.

कैसे करें वीडियो कॉल?

– व्हाट्सऐप ओपन करें.
– कॉन्टैक्ट्स में जाकर जिसे कॉल करना है, उसके नाम के आगे बने फोन के आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो फीचर सिलेक्ट करके वीडियो कॉलिंग का लुत्फ़ उठाएं.

नोट: व्हाट्सऐप कॉलिंग के लिए सामनेवाले का व्हाट्सऐप भी अपडेटेड होना चाहिए.

बचें व्हाट्सऐप इन्वाइट मैसेज से

आजकल सभी व्हाट्सऐप ग्रुप पर व्हाट्सऐप वीडियो कॉलिंग का मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें वीडियो कॉलिंग फीचर को अपडेट करने की बात की गई है, पर आप भूलकर भी इस मैसेज पर क्लिक न करें. दरअसल, यह एक स्पैम है, जिसे क्लिक करते ही आप एक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और आपको वहां अपने कुछ और कॉन्टैक्ट्स ऐड करने की मांग करता है. ऐसा करने पर आपके कॉन्टैक्ट्स हैक हो सकते हैं, इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज को डिलीट कर दें और प्ले स्टोर में जाकर अपना ऐप अपडेट करें.

– दिनेश सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025

वरुण धवन- श्रद्धा कपूर के प्रपोज करने पर मैंने उन्हें मना कर दिया था… (Varun Dhawan- Shraddha kapoor Ke prapose karne par maine unhe mana kar diya tha…)

- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…

April 12, 2025
© Merisaheli