अपने 55 वें बर्थडे पर गोवा बीच पर न्यूड होकर दौड़ लगाने को लेकर मिलिंद सोमन आजकल न्यूज़ में हैं. सरेआम न्यूड होने के लिए उन पर केस भी दर्ज हो गया है. उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए आईटी एक्ट के तहत IPC की धारा 294 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी बॉलीवुड के कई स्टार्स न्यूड हो चुके हैं. इनमें कई बड़े स्टार्स भी शामिल हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में, जो न्यूड होकर कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट कर चुके हैं.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह दो बार न्यूड हो चुके हैं. कुछ समय पहले उन्होंने एक न्यूड फोटोशूट कराया था, जिसका काफी मज़ाक बनाया गया था. ये फ़ोटो जमकर वायरल हुई. लोगों को रणवीर के फ़ोटो से ज़्यादा दिक्कत उनके एक्सप्रेशन से था.
इसके अलावा फ़िल्म ‘बेफ़िक्रे’ के लिए भी रणवीर न्यूड हुए थे. रणवीर ने कहा भी था कि यह सीन उनके लिए ज़रा भी मुश्किल नहीं था, क्योंकि वो खुद को काफ़ी बड़ा बेशर्म मानते हैं.
विद्युत जामवाल
बॉलीवुड के एक्शन स्टार और ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी फिल्मों के एक्टर विद्युत जामवाल भी न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं. ये शूट उन्होंने हिमालय की वादियों से ट्वीट किया था और इस फोटो को भी लेकर विद्युत जामवाल को काफी क्रिटिसिज्म झेलनी पड़ी थी.
सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं. ये शूट उन्होंने एक मशहूर फोटोग्राफर के लिए किया था.
अश्मित पटेल
बिग बॉस से फेमस हुए एक्टर अश्मित पटेल ने भी एक न्यूड फोटोशूट किया था, जिसमें वो हाथ में सिर्फ अंडरवेअर पकड़े नज़र आये थे.
आमिर खान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने न्यूड सीन देकर फैंस को हैरान कर दिया था, जिसमें कि वह सिर्फ ट्रांजिस्टर पकड़े रेलवे ट्रैक पर खड़े दिखाई देते हैं. इस फिल्म के पोस्टर्स पर भी आमिर खान का यह न्यूड फोटो इस्तेमाल किया गया था. इस पोस्टर को लेकर भी काफी बवाल मचा था और आमिर को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने अपनी डेब्यु मूवी ‘सांवरिया’ में टॉवेल खोलकर सबको हैरान कर दिया था. साल 2007 में आई इस फिल्म के एक गाने में अपनी टॉवेल खोल दी थी, जो काफी चर्चा में रहा था. इसके अलावा संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म ‘संजू’ में भी रणबीर कपूर न्यूड सीन देते नजर आए थे.
जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के एक्शन हीरो कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम भी ऑनस्क्रीन दो बार न्यूड हो चुके हैं. उन्होंने कबीर खान की फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ में न्यूड सीन दिया था. इस फिल्म में वह एक आतंकवादी की भूमिका में थे.
इसके अलावा जॉन ने ‘दोस्ताना’ फिल्म के एक गाने में अपने अंडरवियर को नीचे सरका दिया था, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी.
रणदीप हुडा
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक रणदीप हुडा ने ‘रंगरसिया’ फिल्म के लिए एक न्यूड सीन किया था, जिसमें उनके साथ नंदिता दास भी नज़र आई थीं.
नील नितिन मुकेश
जाने-माने सिंगर मुकेश के बेटे और ‘जॉनी गद्दार’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘सात खून माफ’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर नील नितिन मुकेश भी न्यूड सीन देकर तहलका मचा चुके हैं. उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘जेल’ में न्यूड सीन दिया था. हालांकि इस न्यूड सीन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं, लेकिन इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी.
राजकुमार राव
लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर एक्टर राजकुमार राव भी हंसल मेहता की फिल्म ‘शाहिद’ में न्यूड सीन दे चुके हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल है.…
Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…
लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…
काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…
विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…
प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…