Beauty

दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)

ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप ये जानने के लिए ट्राई करें हमारे बताए मेकअप टिप्स (Makeup Tips). दुल्हन का मेकअप हर फंक्शन के लिए अलग और ख़ास होना चाहिए, ताकि हर फंक्शन में दुल्हन ख़ूबसूरत और अलग नज़र आए. यदि आपकी या आपके घर में किसी की शादी हो रही है, तो ये ईज़ी ब्राइडल मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप आपको ये बताने के लिए हम आपको बता रहे हैं 4 ब्राइडल मेकअप लुक, जो हर फंक्शन में दुल्हन को देंगे न्यू लुक.

 

ब्राइडल मेकअप के 4 लुक दुल्हन को हर फंक्शन में देते हैं न्यू लुक:

1) ब्राइडल मेकअप फेरे की रस्म के लिए
* बेस मेकअप करें. ब्लश ऑन करें.
* शादी की रात मेकअप थोड़ा हैवी और ट्रेडिशनल होगा, तो बेहतर है.
* गोल्डन आईशैडो लगाएं.
* ख़ूब सारा काजल लगाएं.
* ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें. विंग्ड लाइनर लगाएं. आउटर कॉर्नर पर अच्छी तरह फिनिश व ब्लेंड करें.
* फॉल्स आईलैशेज़ लगाएं.
* डार्क मरून, मॉव, ब्लड रेड या पर्पल मैट लिप कलर अप्लाई करें. लिप कलर का शेड और आईशैडो आप अपने आउटफिट के अनुसार सिलेक्ट करें.
* नथ और मांग टीके से लुक कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Essential Makeup Tips For Dark Skin Tones)

 

2) ब्राइडल मेकअप रिसेप्शन पार्टी के लिए
* हर नज़र आप पर ही आकर ठहर जाए, इसके लिए रिसेप्शन लुक होना चाहिए एकदम परफेक्ट.
* बेस मेकअप करके ब्लशऑन करें. लहंगे के कलर के अनुसार ब्लश और लिप कलर सिलेक्ट करें.
* आई मेकअप हैवी करें. डार्क काजल लगाएं. गोल्डन या ब्रॉन्ज़ कलर का आईशैडो अप्लाई करें और उसके ऊपर लाइट पिंक कलर का शैडो लगाएं.
* ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें. विंग्ड लाइनर लगाएं.
* अपर आईलिड के आउटर कॉर्नर पर ग्रेइश-ब्लैक शैडो से हल्का-सा ब्लेंड करें.
* मस्कारा लगाएं या फॉल्स आईलैशेज़ यूज़ करें.
* लिप कलर अप्लाई करें.
* मांग टीके से लुक कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक (10 Quick Makeup Tips For Party Perfect Look)

 

3) ब्राइडल मेकअप मेहंदी फंक्शन के लिए
* बेस मेकअप करें. लाइट ब्लश ऑन करें.
* गोल्डन आईशैडो लगाएं.
* काजल लगाएं. अपर और लोअर आईलिड पर आईलाइनर अप्लाई करें.
* मस्कारा या फिर फॉल्स आईलैशेज़ लगाएं.
* डार्क रेड लिप कलर यूज़ करें. रेड कलर का वो शेड सिलेक्ट करें, जो आपकी स्किन टोन और आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करता हो.
* ग्लॉसी लिप कलर या मैट यूज़ करना है, यह आपकी पर्सनल चॉइस पर है.
* मांग टीके से लुक को कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: जानें मस्कारा लगाने का सही तरीक़ा ( Know How To Apply Mascara)

 

4) ब्राइडल मेकअप संगीत फंक्शन के लिए
* बेस मेकअप करें.
* प्राइमर, फाउंडेशन और ब्लश ऑन करें.
* पिंक आईशैडो अप्लाई करें. आउटर कॉर्नर पर डार्क और इनर कॉर्नर पर लाइट शेड. अच्छी तरह ब्लेंड करें.
* अपर आईलिड पर थिक ब्लैक आईलाइनर और लोअर लिड पर ब्राउन अप्लाई करें.
* मस्कारा ज़रूर लगाएं.
* लिप्स पर पिंक शेड लगाएं.
* बालों को हल्का कर्ल करके खुला छोड़कर हेयर एक्सेसरी से लुक कंप्लीट करें.
* आप स्टडेड टियारा भी पहन सकती हैं, क्योंकि आजकल ब्राइड्स पारंपरिक लुक की बजाय कुछ मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं.

सीखें स्मोकी आई मेकअप का आसान तरीका, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024

कहानी- पहचान (Short Story- Pahchan)

"... आप सोचते होंगे डायरी में अपनी कुशलता दिखानेवाली की क्या पहचान! लेकिन चाहे मेरे नाम…

April 11, 2024

दैव (Short Stoy: Daiv)

-ऋषिकेश वांगीकरआपणच फक्त मागे राहिलो हे कळल्यावर त्या मुलाचे अवसान गळाले आणि कुठलाही विचार न…

April 11, 2024

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024
© Merisaheli