Uncategorized

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ के बेहतरीन मेकअप लुक्स (Best Makeup looks Of Top Actresses)

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ की फ्लॉलेस स्किन और परफेक्ट मेकअप का हर कोई दीवाना है. हर कोई इनकी तरह खूबसूरत नजर आना चाहता है. हम आपके साथ बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्ट्रेसेज़ के बेहतरीन मेकअप लुक्स शेयर कर रहे हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर आप भी क्रिएट कर सकती हैं सितारों जैसा टु द प्वॉइंट लुक.

प्रियंका चोपड़ा 

बॉलीवुड की देसी गर्ल और इंटरनैशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा सही मायनों में स्टाइल दीवा है. प्रियंका की खासियत यह है कि वे मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने में नहीं हिचकिचाती हैं. चाहे वो लाइट मेकअपवाला डे लुक हो या फिर ओवर द टॉप रेड कार्पेट लुक, प्रियंका हर तरह के लुक्स को बेहद परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं. प्रियंका अपने ग्रैफिक आइ लाइनर और स्ट्राइकिंग आई मेकअप के लिए जानी जाती हैं.  प्रियंका के वॉर्म स्किन टोन पर डार्क आइशैडोज़ बहुत अच्छे लगते हैं.  देखिए प्रियंका के टॉप 5 मेकअप लुक्स. 

दीपिका पादुकोण

 रेड कार्पेट लुक्स से लेकर एयरपोर्ट लुक्स तक…दीपिका का हर लुक बेहद क्लासी होता है. दीपिका पादुकोण की फेशियल फीचर्स बेहद स्ट्राकिंग हैं. वे मेकअप के माध्यम से अपने किसी एक फीचर को हाइलाइट करती हैं. दीपिका ब्राइट लिप कलर्स और बोल्ड आइशैडो की मदद से आइज़ या लिप्स में से किसी एक फीचर को हाइलाइट करना पसंद करती हैं. ब्लैक आइलाइनर के साथ डार्क लिप्स दीपिका का फेवरेट लुक है.  बोल्ड लिप्स के अलावा न्यूड लिप्स भी दीपिका को बेहद पसंद है. ड्रामैटिक आई मेकअप के साथ वे लिप मेकअप न्यूड या न्यूट्रल रखती हैं. देखिए दीपिका के कुछ बेहतरीन मेकअप लुक्स….

करीना कपूर खान

पिछले कई सालों से हम सभी के दिलों पर राज करनेवाली बॉलीवुड की क्वीन यानी करीना कपूर खान हमें ब्यूटी गोल्स दे रही हैं. चाहे वो बोल्ड लिप कलर हो या रेड कार्पेट लुक्स के लिए ग्लैमरस स्मोकी आइज़-करीना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.  बेबो अपनी नैचुरल फ्लॉलेस स्किन का हाइलाइट करने के लिए नो मेकअप या न्यूड मेकअप को प्राथमिकता देती हैं. करीना के ज़्यादातर रेड कार्पेट लुक्स को देखकर साफ समझ में आता है कि  आइमेकअप से साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं और होठों को न्यूड रखते हुए अपने शार्प चीकबोन्स को हाईलाइट करती हैं. 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli