Categories: ParentingOthers

बेस्ट पॉज़िटिव पेरेंटिंग टिप्स (Best Positive Parenting Tips)

  • बच्चों से पेरफ़ेकशन की उम्मीद करना ग़लत है. कोई भी पेरेंट परफ़ेक्ट नहीं होता, इसी तरह कोई भी बच्चा भी परफ़ेक्ट नहीं हो सकता.
  • बेहतर होगा बच्चों की कमज़ोरियों और उनकी क्षमता को पहचानें.
  • कभी भी बच्चों की आपस में व दूसरे बच्चों से भी तुलना ना करें, इससे उनमें हीन भावना आएगी.
  • बच्चों को मोटीवेट करें, जब भी वो कुछ बेहतर करें उनकी प्रशंसा करें.
  • सबके सामने बच्चे को बुरा भला ना कहें. बेहतर होगा अकेले में इन्हें समझाएँ.
  • बच्चों के सामने गाली गलौज ना करें.
  • मन कभी सिगरेट शराब का सेवन उनके सामने करें क्योंकि वो आपको ही फ़ॉलो करते हैं.
  • खुद का उदाहरण रखें.
  • उन्हें मारने पीटने से बेहतर है बातों से समझाएँ.
  • उन्हें कम्फ़्टेबल फ़ील करवाएँ ताकि वो आपसे हर बात शेयर करें.
  • उन्हें डराकर ना रखें.
  • उनकी जासूसी ना करें लेकिन उनके फ़्रेंड सर्कल को जानें और नज़र ज़रूर रखें.
  • उनके दोस्त बनें ताकि जब भी ज़रूरत हो वो आपसे मदद ले सकें.
  • उन्हें बातों बातों में कहें कि हम तुम्हारे साथ हैं, ग़लती सबसे हो सकती है.
  • उन्हें टाइम मैनज्मेंट की कला सिखाएँ. टाइम टेबल बनाएँ.
  • गोल सेट करने को कहें लेकिन छोटे गोल हों और रीयलिस्टिक हों.
  • समय का महत्व समझाएँ.
  • उनके साथ योग और exercise करें.
  • फ़िटनेस और हेल्दी खाने का महत्व बताएँ.
Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli