बेस्ट वॉल डेकोर आइडियाज: दीवारों को जब सजाना हो… (Best Wall Decor Ideas to Refresh Your Space)

आकर्षक दीवारें (Best Wall Decor Ideas) घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगता देती हैं. अपने आशियाने को नए अंदाज़ में निखारने के लिए अपनाइए स्मार्ट वॉल डेकोरेटिव आइडियाज़.

मिरर


दीवारों को सजाने के लिए मिरर यानी आकर्षक आईने से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं. बड़े फ्रेम वाले मिरर न स़िर्फ वॉल डेकोरेशन के काम आते हैं, बल्कि इनके प्रयोग से छोटा कमरा बड़ा नज़र आता है.

डेकोरेटिव टिप्स

  • बड़े साइज़ के मिरर का चुनाव करें, ये ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आते हैं.
  • मिरर का इस्तेमाल ख़ासकर लिविंग और डायनिंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए करें.

सीनरी


वॉल डेकोरेशन के लिए बड़ी और ब्राइट सीनरीज़ भी बेस्ट हैं. ये दीवारों को सजाने के साथ ही कमरे को नेचुरल लुक भी देती हैं.

डेकोरेटिव टिप्स

  • डायनिंग रूम के वॉल डेकोर के लिए फ्रूट्स व वेजीटेबल सीनरीज़ को प्राथमिकता दें.
  • लिविंग रूम के लिए नेचुरल सीनरीज़, जैसे-गार्डन, माउंटेन, झरने, नदी आदि का चुनाव करें.

फोटो फ्रेम

ख़ास लम्हों को ख़ूबसूरत फ्रेम्स में कैद करके भी दीवारों को सजाया जा सकता है. इसके लिए चाहें तो कई सारे फोटोफ्रेम्स से दीवार को सजाएं या फिर किसी एक बड़े फोटोफ्रेम में सारे फोटोग्राफ्स लगा दें.

डेकोरेटिव टिप्स

  • बेडरूम की दीवारों को पर्सनल फोटोग्राफ्स से सजाएं.
  • लिविंग रूम के लिए फैमिली फोटोग्राफ्स चुनें.
  • चाहें तो ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ्स भी सलेक्ट कर सकती हैं.

वॉल क्लॉक


कमरे की दीवारों को सजाने के लिए वॉल क्लॉक भी अच्छा विकल्प है. ज़रूरत की चीज़ होने के साथ ही ये दीवार की ख़ूबसूरती भी बढ़ाती है.

डेकोरेटिव टिप्स

  • कमरे को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो बड़े साइज़ की वॉल क्लॉक चुनें.
  • एंटीक लुक के लिए बेल वाली बड़ी वॉल क्लॉक ख़रीद सकती हैं.

हैंगिंग डेकोर आइटम्स


वॉल हैंगिंग डेकोरेटिव आइटम्स से भी आप दीवारों को सजा सकती हैं. बाज़ार में इनकी ढेरों वैरायटी मौजूद है.

डेकोरेटिव टिप्स

  • हैंगिंग कैंडल वॉल स्टैंड से घर की दीवारों को सजाएं. ये घर की सुंदरता निखारने के साथ ही उसे रोशन भी कर देंगे.
  • पूजाघर की दीवारों के लिए भगवान की प्रतिमा या फिर स्वस्तिक, ओम जैसे मांगलिक प्रतीक वाले हैंगिंग आइटम्स ख़रीदें.

मुखौटे


दीवारों को ख़ास अंदाज़ में सजाने के लिए आप एंटीक मुखौटों का प्रयोग भी कर सकती हैं. बहुत कम घरों में एंटीक मुखौटे देखने को मिलते हैं.

डेकोरेटिव टिप्स

  • घर को एंटीक लुक देने के लिए आप जानवरों के मुखौटे भी चुन सकती हैं.
  • ड्रेमैटिक लुक के लिए हंसते-रोते नाटकीय मुखौटे ख़रीद सकती हैं.

ए बी सी डी


बाज़ार में अल्फाबेट्स वाले वॉल डेकोरेटिव आइटम्स भी काफ़ी देखने को मिलते हैं, जैसे- बड़े साइज़ के ए, बी, सी, डी. इसी तरह बड़े-बड़े फ्रेम्स में मैसेज भी लिखे होते हैं.

डेकोरेटिव टिप्स

  • अल्फाबेटिकल वॉल डेकोर आइटम्स बच्चों के कमरे के लिए ज़्यादा अच्छे होते हैं.
  • इसी तरह मैसेज लिखे फ्रेम्स लिविंग रूम के लिए बेस्ट हैं.

सर्टिफिकेट्स


अपने अचीवमेंट्स यानी सर्टिफिकेट्स से भी आप वॉल डेकोर कर सकती हैं. इन सर्टिफिकेट्स को फ्रेम में मंढ़वाकर दीवारों पर सजाएं.

डेकोरेटिव टिप्स

  • सर्टिफिकेट्स के लिए अट्रैक्टिव फ्रेम का चयन करें ताकि उनकी ख़ूबसूरती और बढ़ जाए.
  • सर्टिफिकेट्स को फ्रेम में मंढ़वाकर साइज़ के अनुसार दीवार पर सजाएं, जैसे- सबसे पहले बड़े साइज़ का फ्रेम रखें, फिर उससे छोटे और आख़िर में सबसे छोटे.

पेंटिंग्स


पेंटिंग्स के ज़रिए भी आप वॉल डेकोर कर सकती हैं. ये घर को आर्टिस्टिक लुक देती हैं.

डेकोरेटिव टिप्स

  • लाइट शेड की दीवार पर डार्क शेड या डार्क शेड की दीवार पर लाइट शेड की पेेंटिंग लगाएं. इससे
    कमरे को अट्रैक्टिव लुक मिलेगा.
  • कमरे की स़िर्फ एक दीवार पर पेंटिंग लगाएं. इससे सबका ध्यान उस दीवार पर जाएगा.

वॉल पेपर


वॉल पेपर वॉल डेकोरेशन का सबसे आसान तरीक़ा है. ज़रूरत है तो सही चुनाव करने की.

डेकोरेटिव टिप्स

  • थीम के अनुसार वॉल पेपर का चुनाव करें, जैसे- कमरे को यदि फ्लोरल थीम देना चाहती हैं, तो फूलों के डिज़ाइन वाला वॉल पेपर चुनें.
  • फर्नीचर या फर्श से मैच करते वॉल पेपर ख़रीदें. इससे कमरा ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आएगा.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025
© Merisaheli