आकर्षक दीवारें (Best Wall Decor Ideas) घर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगता देती हैं. अपने आशियाने को नए अंदाज़ में निखारने के लिए अपनाइए स्मार्ट वॉल डेकोरेटिव आइडियाज़.
मिरर
दीवारों को सजाने के लिए मिरर यानी आकर्षक आईने से अच्छा ऑप्शन और कोई नहीं. बड़े फ्रेम वाले मिरर न स़िर्फ वॉल डेकोरेशन के काम आते हैं, बल्कि इनके प्रयोग से छोटा कमरा बड़ा नज़र आता है.
डेकोरेटिव टिप्स
सीनरी
वॉल डेकोरेशन के लिए बड़ी और ब्राइट सीनरीज़ भी बेस्ट हैं. ये दीवारों को सजाने के साथ ही कमरे को नेचुरल लुक भी देती हैं.
डेकोरेटिव टिप्स
फोटो फ्रेम
ख़ास लम्हों को ख़ूबसूरत फ्रेम्स में कैद करके भी दीवारों को सजाया जा सकता है. इसके लिए चाहें तो कई सारे फोटोफ्रेम्स से दीवार को सजाएं या फिर किसी एक बड़े फोटोफ्रेम में सारे फोटोग्राफ्स लगा दें.
डेकोरेटिव टिप्स
वॉल क्लॉक
कमरे की दीवारों को सजाने के लिए वॉल क्लॉक भी अच्छा विकल्प है. ज़रूरत की चीज़ होने के साथ ही ये दीवार की ख़ूबसूरती भी बढ़ाती है.
डेकोरेटिव टिप्स
हैंगिंग डेकोर आइटम्स
वॉल हैंगिंग डेकोरेटिव आइटम्स से भी आप दीवारों को सजा सकती हैं. बाज़ार में इनकी ढेरों वैरायटी मौजूद है.
डेकोरेटिव टिप्स
मुखौटे
दीवारों को ख़ास अंदाज़ में सजाने के लिए आप एंटीक मुखौटों का प्रयोग भी कर सकती हैं. बहुत कम घरों में एंटीक मुखौटे देखने को मिलते हैं.
डेकोरेटिव टिप्स
ए बी सी डी
बाज़ार में अल्फाबेट्स वाले वॉल डेकोरेटिव आइटम्स भी काफ़ी देखने को मिलते हैं, जैसे- बड़े साइज़ के ए, बी, सी, डी. इसी तरह बड़े-बड़े फ्रेम्स में मैसेज भी लिखे होते हैं.
डेकोरेटिव टिप्स
सर्टिफिकेट्स
अपने अचीवमेंट्स यानी सर्टिफिकेट्स से भी आप वॉल डेकोर कर सकती हैं. इन सर्टिफिकेट्स को फ्रेम में मंढ़वाकर दीवारों पर सजाएं.
डेकोरेटिव टिप्स
पेंटिंग्स
पेंटिंग्स के ज़रिए भी आप वॉल डेकोर कर सकती हैं. ये घर को आर्टिस्टिक लुक देती हैं.
डेकोरेटिव टिप्स
वॉल पेपर
वॉल पेपर वॉल डेकोरेशन का सबसे आसान तरीक़ा है. ज़रूरत है तो सही चुनाव करने की.
डेकोरेटिव टिप्स
प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…
सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) की आज भी ह्यूज फैन फॉलोइंग…
अजय देवगन (Ajay Devgn) इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी,…
अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पत्नी और राज्यसभा सांसद जया बच्चन…