Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने भावुक पोस्ट में सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट और बचपन की यादें साझा की! (Bhai ki Kahaani: Sushant Singh Rajput’s Sister Shares Recent WhatsApp Chat With Late Actor)

सुशांत की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस जांच में तेज़ी आई है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत से चार दिन पहले की चैट शेयर की है और साथ ही कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं. श्वेता ने काफ़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है.

श्वेता की इस चैट में साफ़ लिखा नज़र आ रहा है जिसमें श्वेता ने कहा कि कैसा है मेरा बाबू, लव यू ?… मेरे पास आना है बेबी यहां पर… रानी दी और आप आ जाओ यहां. दरअसल श्वेता शादी के बाद अमेरिका चली गई थीं.

इस पर सुशांत का जवाब है- बहुत मन करता है दी ❤️❤️
इस पर श्वेता ने जवाब दिया कि तो आ जाओ ना बेबी. एक महीने के लिए. यहां चिल करो, अच्छा लगेगा तुम्हें. मैं अपने दोस्तों को भी नहीं कहूँगी, कोई परेशान और मिलने जुलने वाला नहीं होगा. हम साथ में अच्छा वक़्त बिताएँगे. वॉक और ड्राइव पे जायेंगे.

इसके बाद श्वेता ने बचपन की बातें साझा कीं. दरअसल सुशांत के लिए उनके माता पिता ने काफ़ी मन्नतें मांगी थीं, क्योंकि श्वेता से पहले भी उनके माता पिता को एक बेटा हुआ था लेकिन वो डेढ़ साल से ज़्यादा नहीं जी पाया. श्वेता ने लिखा कि मैं अपने पहले सिबलिंग से भी नहीं मिल पाई. लेकिन दूसरे बेटे के लिए माता पिता ने ध्यान साधना की, मन्नतें मांगी, उपवास किए, माँ भगवती से प्रार्थना की लेकिन दिवाली के दिन मैं पैदा हो गई.
मुझे मम्मी पापा लकी मानते थे और मेरे नाम उन्होंने लक्ष्मी रखा था. उसके बाद भी मम्मी पापा ने काफ़ी साधना की और फिर सुशांत का जन्म हुआ.

सुशांत और श्वेता में बहुत अच्छी बोंडिंग थी. दोनों बेहद क़रीब थे. श्वेता काफ़ी दुखी हैं कि सुशांत की इस तरह अचानक मौत हो गई. उनका कहना है कि काश वो सुशांत को उसी तरह प्रोटेक्ट कर पातीं जैसे बचपन में करती थीं.

श्वेता ने अपनी शादी की फ़ोटो भी शेयर की है और लिखा है कि शादी के वक़्त सुशांत ने उन्हें टाइट हग किया था और वो बहन से दूर होने के ग़म में बहुत भावुक और दुखी थे.

बहरहाल इसी बीच सुशांत की मौत की जांच में पुलिस ने अब कई नामी लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसमें महेश भट्ट से लेकर करन जोहार तक शामिल हैं. लोगों को उम्मीद है कि सुशांत को इंसाफ़ ज़रूर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: करिश्मा को छोड़ ऐश्वर्या को जया ने क्यों बनाया था बहू? जानें इसके पीछे की इंटरेस्टिंग कहानी (Why Jaya Chose Aishwarya as Bachchan Bahu Instead of Karishma Kapoor, Secret Story of Abhishek- Karishma Breakup)

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli