बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में आम ही नहीं, बल्कि खास लोगों की भी गहरी आस्था है, तभी तो पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक अक्सर भोले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और महाकाल के दर्शन कर मन्नतें करते हैं. इस कड़ी में अब भूमि पेड़नेकर (Bhumi Pednekar) का नाम भी शामिल हो गया है जो हाल ही में उज्जैन (Bhumi Pednekar Visit Ujjain) पहुंची थीं और वहां महाकालेश्वर मंदिर में मत्था (Bhumi Pednekar reaches Mahakal Mandir) टेककर उन्होंने पूजा प्रार्थना की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
भूमि पेडणेकर 4 फरवरी की रात अचानक महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की. भूमि यहां अपनी बहन समीक्षा पेंडनेकर (Samiksha Pednekar) और कुछ साथियों के साथ आई थीं. उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद भूमि ने यहां मंदिर परिसर में स्थित भगवान गणेश के भी दर्शन किए.
मंदिर में प्रवेश के दौरान भूमि ने सिंपल लुक में नज़र आईं. उन्होंने रेड कलर की प्रिंटेड सलवार कमीज पहन रखी थी. उन्हें कोई पहचान नहीं ले इसके लिए उन्होंने पूरे समय अपने सिर को कवर करके रखा था. मंदिर पहुँचकर उन्होंने माथे पर तिलक लगवाया और कलावा भी बंधवाया. बताया जा रहा है कि भूमि अपनी आनेवाली फिल्मों ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’, ‘अफवाह’, ‘द लेडी किलर’, ‘भीड़’, ‘भक्षक’, ‘तख़्त’ की सफलता के लिए प्रार्थना करने पहुंची थीं.
महाकाल मंदिर दर्शन की तस्वीरें भूमि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और लिखा है- बम भोले. भूमि की बहन समीक्षा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. महाकाल दर्शन के बाद दोनो बहनों ने उज्जैन के स्ट्रीट फ़ूड का आनंद भी लिया, जिसकी एक वीडियो भी समीक्षा एक शेयर की है.
बता दें कि इससे पहले भी कई स्टार्स बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. बीते दिनों परिणिति चौपड़ा, शेखर सुमन, रुपाली गांगुली भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…