Categories: FILMEntertainment

महाकाल मंदिर पहुंचीं भूमि पेडनेकर, महालेश्वर के दर्शन कर अपनी आगामी फिल्मों की सफलता के लिए की प्रार्थना (Bhumi Pednekar visits Mahakaleshwar Mandir, Offers Prayers to Lord Shiva)

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में आम ही नहीं, बल्कि खास लोगों की भी गहरी आस्था है, तभी तो पॉलिटिशियन…

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar) में आम ही नहीं, बल्कि खास लोगों की भी गहरी आस्था है, तभी तो पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड सेलेब तक अक्सर भोले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और महाकाल के दर्शन कर मन्नतें करते हैं. इस कड़ी में अब भूमि पेड़नेकर (Bhumi Pednekar) का नाम भी शामिल हो गया है जो हाल ही में उज्जैन (Bhumi Pednekar Visit Ujjain) पहुंची थीं और वहां महाकालेश्वर मंदिर में मत्था (Bhumi Pednekar reaches Mahakal Mandir) टेककर उन्होंने पूजा प्रार्थना की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

भूमि पेडणेकर 4 फरवरी की रात अचानक महाकालेश्वर मंदिर पहुंची. मंदिर पहुंचकर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की. भूमि यहां अपनी बहन समीक्षा पेंडनेकर (Samiksha Pednekar) और कुछ साथियों के साथ आई थीं. उन्होंने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद भूमि ने यहां मंदिर परिसर में स्थित भगवान गणेश के भी दर्शन किए.

मंदिर में प्रवेश के दौरान भूमि ने सिंपल लुक में नज़र आईं. उन्होंने रेड कलर की प्रिंटेड सलवार कमीज पहन रखी थी. उन्हें कोई पहचान नहीं ले इसके लिए उन्होंने पूरे समय अपने सिर को कवर करके रखा था. मंदिर पहुँचकर उन्होंने माथे पर तिलक लगवाया और कलावा भी बंधवाया. बताया जा रहा है कि भूमि अपनी आनेवाली फिल्मों ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’​​​​​​​​​​​​​, ‘अफवाह’, ‘द लेडी किलर’, ‘भीड़’, ‘भक्षक’, ‘तख़्त’ की सफलता के लिए प्रार्थना करने पहुंची थीं.

महाकाल मंदिर दर्शन की तस्वीरें भूमि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं और लिखा है- बम भोले. भूमि की बहन समीक्षा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. महाकाल दर्शन के बाद दोनो बहनों ने उज्जैन के स्ट्रीट फ़ूड का आनंद भी लिया, जिसकी एक वीडियो भी समीक्षा एक शेयर की है.

बता दें कि इससे पहले भी कई स्टार्स बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं. बीते दिनों परिणिति चौपड़ा, शेखर सुमन, रुपाली गांगुली भी बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे.

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli