Entertainment

अस्पताल में भर्ती हुईं ‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना, मुरझाए चेहरे और खराब हेल्थ को देख फैन्स हुए परेशान (‘Bigg Boss 13’ Fame Himanshi Khurana Admitted to Hospital, Fans Upset After Seeing Her Withered Face and Poor Health)

होस्ट सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) फेम हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की तबीयत खराब है, जिसके चलते एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अस्पताल के बेड पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. वो अपने मुरझाए हुए चेहरे को मेकअप से छुपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. अस्पताल से वायरल हो रही तस्वीरों में हिमांशी का बुझा-बुझा चेहरा और उनकी सेहत को देखकर फैन्स काफी परेशान हो रहे हैं. इसके साथ ही लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

हिमांशी खुराना ने तस्वीरों के जरिए फैन्स को अपनी सेहत का हाल बताया है. तस्वीरों में हिमांशी का चेहरा बुझा-बुझा सा लग रहा है और वो अपने मुरझाए हुए चेहरे को मेकअप से छुपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हिमांशी ने लाइट कलर का नाइट सूट पहना हुआ है और उनके बाल खुले हैं. यह भी पढ़ें: ‘मैं अपनी कहानी का खुलासा करने के लिए तैयार हूं…’ आसिम रियाज की एक्स गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाई हलचल (‘I Am Ready to Reveal My Story…’ Asim Riaz’s Ex-Girlfriend Himanshi Khurana’s Cryptic Post Creates Stir)

इस पोस्ट के जरिए हिमांशी ने अपने अपकमिंग कॉस्मैटिक ब्रांड के बारे में अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- ‘चाहे कुछ भी हो, शांत नहीं रह सकते, क्योंकि ब्रांड लॉन्च होने वाला है.’ हिमांशी के पोस्ट को देखकर फैन्स को उनकी सेहत की चिंता सता रही है, लेकिन किस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुई हैं, इसे लेकर फिलहाल कोई अपडेट सामने नहीं आया है. हालांकि उनकी हेल्थ को लेकर फैन्स परेशान जरूर हो गए हैं.

बता दें कि इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स उनकी हेल्थ अपडेट जानना चाहते हैं और उनसे लगातार पूछ रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या है? एक यूजर ने लिखा है- ‘आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो, हाई फीवर में भी आप पूरा दिन शूट कर रहे थे.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘क्या हुआ मेरी जान को,’ जबकि तीसरे ने लिखा है- ‘चाहे कुछ भी हो जाए, लड़कियों की लिपस्टिक नहीं छूटती है.’ उधर एक यूजर ने लिखा है- ‘आसिम ब्रो हिमांशी का हालचाल पूछ ले यार.’

हिमांशी पंजाब की एक पॉपुलर स्टार हैं, उन्होंने ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और शो में आसिम रियाज के साथ उनकी नजदीकियों ने सबका ध्यान खींच लिया था. शो से निकलने के बाद भी दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर धर्म की वजह से कुछ समय पहले दोनों ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया. आसिम से पहले भी वो किसी के साथ 9 साल से रिलेशनशिप में थीं. यह भी पढ़ें: हिमांशी खुराना संग ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही आसिम रियाज को मिला नया प्यार, मिस्ट्री गर्ल के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो (Asim Riaz Drops A Romantic Pic With A Mystery Girl Months After Breaking Up With Himanshi Khurana)

बहरहाल, भले ही हिमांशी ने यह नहीं बताया कि वो किस वजह से अस्पताल में भर्ती हुई हैं, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनकी तबीयत खराब हुई है. एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि वो पीसीओएस से जूझ रही हैं और उनकी हेल्थ कंडीशन का उनके करियर पर भी काफी असर पड़ा है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli