रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ फेम पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के फैन्स के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है. रिपोर्ट्स की मानें तो पारस और माहिरा के रिश्ते में दरार पड़ गई है और ‘बिग बॉस 13’ के इस कपल ने ब्रेकअप कर अपनी राहें हमेशा के लिए एक-दूसरे से जुदा कर ली हैं. कहा जा रहा है कि माहिरा ने पारस से रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर लिया है. दरअसल, दोनों का प्यार बिग बॉस 13 के दौरान परवान चढ़ा था और शो खत्म होने के बाद दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ नज़र आते थे, लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
खबरों की मानें तो पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक-दूसरे को तीन साल से भी ज्यादा समय से डेट कर रहे थे. प्यार परवान चढ़ने के बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे और अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर किया करते थे. सूत्रों को मानें तो ब्रेकअप के बाद माहिरा का काफी बुरा हाल है और वो इतनी ज्यादा आहत हैं कि इससे उबर नहीं पा रही हैं. यह भी पढ़ें: रैपर बादशाह अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड ईशा रिखी के साथ इसी महीने बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में? (Is Badshah Planning To Tie The Knot With His Longtime Girlfriend Isha Rikhi This Month?)
माहिरा के करीबी दोस्तों में से एक ने बताया कि दोनों चंडीगढ़ में एक ही बिल्डिंग में एक साथ लिव इन में रह रहे थे. हालांकि पारस और माहिरा ने अपने रास्ते किस वजह से अलग कर लिए, इसकी असल वजह तो सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद माहिरा फिर से अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं.
‘बिग बॉस 13’ के इस कपल के ब्रेकअप के अलावा यह भी खबर सामने आई है कि नागिन फेम माहिरा एक महीने पहले ही पारस छाबड़ा को छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो चुकी हैं और अब पारस छाबड़ा भी मुंबई आ गए हैं. मुंबई पहुंचने के बाद पारस ने कुछ फोटोज़ भी शेयर की थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब पारस छाबड़ा से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने माहिरा के साथ अपने रिलेशनशिप को मानने से इनकार कर दिया. पारस ने कहा कि हमारा कोई रिलेशन ही नहीं था जो ब्रेकअप होगा. उन्होंने कहा कि हम अब भी दोस्त हैं, जबकि माहिरा ने अपने ब्रेकअप पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
बताया जा रहा है कि ब्रेअकप के बाद माहिरा ने सोशल मीडिया पर पारस के साथ वाली फोटोज़ डिलीट कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने पारस को अनफॉलो भी कर दिया है. आपको बता दें कि माहिरा शर्मा से पहले पारस छाबड़ा आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे थे, लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. यह भी पढ़ें: जब सीरियल में लीड कलाकारों पर भारी पड़े टीवी के ये सितारे, अपने दमदार कैरेक्टर से जीता सबका दिल (When These TV Stars Overshadowed Lead Actors in Serial, Won everyone’s Heart With Their Strong Character)
बहरहाल, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर और मॉडल पारस छाबड़ा एमटीवी के शो ‘स्पिलट्सविला 5’ के विनर होने के साथ ही कई सीरियल्स में भी नज़र आ चुके हैं. जबकि माहिरा ‘यारों का टशन’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘नागिन 3’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…