बिग बॉस-15 की विजेता और पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज 10 जून को अपना बर्थडे मना रही हैं. अपने बर्थडे से पहले ही तेजस्वी प्रकाश बॉयफ्रेंड करन कुंद्रा के साथ गोवा के लिए रवाना हो चुकी थीं.एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और करीबी दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलेब्रेट किया।आइए देखते हैं बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें-
नागिन 6 स्टार तेजस्वी प्रकाश और करन कुंद्रा टीवी के मोस्ट लवेबल कपल में से एक हैं. कपल की मुलाक़ात सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस -15 में हुई थी. शो तो खत्म हो गया लेकिन दोनों के बीच हुई दोस्ती अब परवान चढ़ने लगी है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अक्सर तेजस्वी और करन को साथ साथ देखा गया.
सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और आज 10 जून को तेजस्वी प्रकाश अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए करन कुंद्रा के साथ गोवा पहुंची हुई हैं.
तेजस्वी के बर्थडे की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस केक काटती हुई नज़र आ रही हैं.
इस तस्वीर में करन तेजस्वी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है.
इन तस्वीरों में तेजसी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं, वहीं करन ने वाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.
इस तस्वीर में तेजस्वी करन को बड़े प्यार से केक खिलाती हुई दिख रही है.
बॉयफ्रेंड करन के साथ केक काटने के अलावा तेजस्वी ने पैपराजियों के साथ भी केक काटा.
60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) इस वक्त पेट…
चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…
ऋतिक रोशन अपनी लवलेडी के संग ज़ोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के प्रीमियर पर…
डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…
'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…
अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…