Categories: FILMTVEntertainment

बिग बॉस 16: सर्कस थीम पर बेस्ड बिग बॉस के आलीशान घर की खूबसूरत तस्वीरें हुईं आउट, चकाचौंध इंटीरियर को देख हैरान रह जाएंगे आप! (Bigg Boss 16: Inside Pictures Of Bigg Boss Circus-Themed Luxurious House, Take A Tour)

1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) का आग़ाज़ होने जा रहा है और आज होगा इसका आलीशान प्रीमियर (grand premiere) . बिग बॉस भी तैयार हैं, होस्ट सलमान खान (host Salman khan) भी रेडी हैं और कंटेस्टेंट भी इंतज़ार में हैं कि उनको इस बार क्या कुछ करना पड़ेगा घर के अंदर.

अब्दू रोजिक से लेकर निम्रत कौर और अंकित गुप्ता शो का हिस्सा होने वाले हैं और इसी बीच बिग बॉस हाउस की तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं जिन्हें देख यही समझा जा रहा है कि इस बार घर का लुक सर्कस थीम पर आधारित है.

चार बेडरूम वाले आलीशान घर को काफ़ी कलरफुल बनाया गया है और ये घर है बड़ा ही लग्ज़ुरीयस. ये पहली बार है कि बिग बॉस हाउस में चार बेडरूम हैं और सबको अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं- फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाउट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम. इस बार घर में होने पूरे 98 कैमरा, जो रखेंगे हर हरकत पर नज़र. जैसाकि प्रोमो में भी बताया गया है कि इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे, तो ज़ाहिर है इस बार खेल कुछ अलग होगा.

घर की दीवारों पर बड़े-बड़े फेस मास्क की डेकोरेशन और सर्कस की तरह ही कहीं जोकर, कहीं घोड़ा, तो कहीं शेर आदि भी स्टैचू के रूप में दिखेंगे. ये घर काफ़ी वायबरेंट है और इसमें सर्कस की तरह ही मौत का कुआं नज़र आएगा. घर के मेन गेट पर भी वेलकम टु सर्कस लिखा हुआ है, अब देखना है कि बिग बॉस के इस सर्कस में कंटेस्टेंट किस तरह गुलाटियां मारते नज़र आते हैं.

आप फ़िलहाल देखें घर की आलीशान तस्वीरें…

Geeta Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli