Entertainment

बिग बॉस 17: ‘शादी के बाद खो गई मेरी पहचान, कहीं भी जाता हूं, तो लोग कहते हैं- अंकिता का पति आ गया…’ बिग बॉस हाउस में छलका विक्की जैन का दर्द… (Bigg Boss 17: ‘I Have Lost My Identity… Wherever I Go People Say- Ankita Lokhande Ka Pati Aa Gaya’… Says Vicky Jain)

बिग बॉस हाउस में सबसे ज़्यादा चर्चा अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ही होती है. दोनों को घर में एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए कम और झगड़ते हुए ज़्यादा देखा जाता है. अंकिता को शिकायत रहती है कि विक्की उनको सपोर्ट नहीं करते और विक्की का कहना है कि वो हर वक़्त अंकिता के पीछे- पीछे नहीं घूम सकते, यहां वो अपना गेम खेलने आए हैं.

इसी बीच विक्की जैन की बातों से उनका दर्द भी छलक उठा और वो यह कहते दिखे कि लोग उनको अंकिता लोखंडे का पति कहकर बुलाते हैं. दरअसल अंकिता फ़िलहाल विक्की से ख़फ़ा हैं और वो गार्डन एरिया में बैठी होती हैं. विक्की भी वहां आ जाते हैं. अंकिता उनसे कहती हैं कि वो अपने ज़ोन में हैं और उनको वक़्त चाहिए सोचने के लिए. विक्की कहते हैं कि ठीक है तू अपने ज़ोन में रह, जब मन हो तब बात कर लेना.

अंकिता इस पर विक्की से शिकायत करती हैं कि तू ज्ञानी बाबा है, बकवास है. मेरी तुलना सना से कर रहा है. विक्की कहते हैं कि ये कहां से आ गया. अंकिता फिर से शिकायतें करती हैं कि यहां आकर लग रहा है मैं तुझसे दूर हो रही हूं. अपने पार्टनर को खो रही हूं. टीवी पर ये सब अच्छा लगता है क्या. विक्की भी कहते हैं कि वो भी टीवी पर हैं और अपना गेम खेल रहे हैं. अंकिता विक्की पर उन्हें नज़रअन्दाज़ करने की बात कहती रहती हैं और बोलती हैं कि या तो मैं यहां अपने पार्टनर को खो रही हूं या मैं यहां ख़ुद को ढूंढ़ रही हूं… तब विक्की भी बोलते हैं कि जबसे मेरी शादी हुई है मेरी पहचान ही खो गई है. लोग मुझे अंकिता का पति कहकर बुलाते हैं.

विक्की आगे कहते हैं- मैं कहीं भी जाता हूं वर्ल्ड में, अपने लोगों के पास भी, वो भी मुझे बोलते हैं कि अंकिता लोखंडे का पति आ गया. मेरे बिज़नेस वर्ल्ड के लोग, मेरे अपने लोग भी, जो मुझे बचपन से मेरे नाम से जानते हैं, मैं तेरी इंडस्ट्री के लोगों की बात नहीं कर रहा हूं, तो मुझे कैसा महसूस है? इस पर अंकिता कहती हैं कि यह तो अच्छी बात है, तो विक्की जवाब देते हैं कि यह मज़ाक है, मेरी पहचान खो गई है, अब मैं क्या करूं? इसे चेंज तो नहीं कर सकता, इसलिए एक्सेप्ट कर लिया है.

इसी बीच जिग्ना भी वहां आकर विक्की को समझाती हैं कि मैं तुम लोगों को नज़दीक से देख रही हूं. अंकिता को लेक्चर देने की बजाय तुम्हें उससे इमोशनली कनेक्ट होना चाहिए. उसके पास बैठो, उसको हग करो… अंकिता भी जिग्ना की बातों पर सहमति जताती हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- खेल खेल में (Short Story- Khel Khel Mein)

"एक महीना… मतलब दादी?..” दोनों हैरानी से बोले. “मतलब ये कि तुम दोनों मुझे अपना…

March 20, 2025

‘सुका सुखी’ मध्ये साजरा करण्यात आला प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा वाढदिवस (Satya Manjrekar’s Birthday Celebration In Suka-Sukhi)

प्रसिद्ध दिग्दर्शक व अभिनेते महेश मांजरेकरांचा मुलगा सत्या मांजरेकरचा बुधवारी (१९ मार्च रोजी) वाढदिवस होता.…

March 20, 2025

याच वर्षी विवाहबंधनात अडकणार तेजस्वी प्रकाश अन् करण कुंद्रा, अभिनेत्रीच्या आईनेच दिली हिंट (Karan Kundrra-Tejasswi Prakash To Tie Knot This Year, Actress Mother Confirmed On Celebrity Master Chef Show)

टीव्ही जगतातून अशी आनंदाची बातमी येत आहे की गेल्या अनेक वर्षांपासून एकमेकांना डेट करणारे करण…

March 20, 2025

Tame Your Kid’s Tantrum

You are in a place where you want your child to be on his best…

March 20, 2025
© Merisaheli