Entertainment

राहुल महाजन की एक्स वाइफ ने डिज़्नीलैंड में मनाया बेटी का बर्थडे, देखें पिक्स (Bigg Boss fame Dimpy Ganguly celebrates her little daughter’s birthday at Disneyland, see fun pictures)

रियालिटी शो बिग बॉस 8 (Bigg Boss8) की कंटेस्टेंट व राहुल महाजन (Rahul Mahajan) की एक्स वाइफ (Ex Wife) डिंपी गांगुली (Dimpy Ganguly) की बेटी (Daughter) तीन साल की हो गई है. इस खुशी के अवसर पर उनके हस्बेंड रोहित रॉय और डिंपी ने अपनी बेटी का बर्थडे डिज़्नीलैंड में सेलिब्रेट किया. डिंपी और रोहित अपनी बेटी रियाना और उसके दोस्तों के साथ डिज़्नीलैंड पहुंचे और वहां जमकर मस्ती की. डिंपी ने डिज़्नीलैंड के कुछ फन पिक्स शेयर किए हैं. जिनमें डिंपी और उनकी बेटी रियाना रेड टीशर्ट और हेयरबैंड में देखी जा सकती हैं. डिंपी और उनकी बेटी की टीशर्ट पर मिनी माउस बनी हुई थी और पूरा परिवार मस्ती और धमाल के मूड में था. आप भी देखिए पिक्स…

 

आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले डिंपी की बेटी ने उनकी किचन में मदद की थी और उनके साथ मिलकर रिसोटो बनाया था. इस पर डिंपी की ख़ुशी देखते ही बनती थी. डिंपी ने फैंस के साथ शेयर किया कि रियाना के ग्रोइंग इयर्स में वे कितनी परेशान रहती थी और किचन और बेबी दोनों को एक साथ अटैंड करना उनके लिए कितना मुश्किल था इसलिए उन्होंने बेटी को साथ में किचन में रखने का मन बना लिया.

आपको याद दिला दें कि राहुल महाजन से तलाक के बाद डिंपी ने 2015 में दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली थी और 2016 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया.  डिंपी बिग बॉस 8 में भाग लेकर लाइमलाइट में आई थीं. इसके पहले एक रियालिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे जीतकर वे राहुल महाजन की पत्नी बनी थी. लेकिन कुछ सालों के बाद ही उनका तलाक़ हो गया. डिंपी ने राहुल पर मारपीट और डोमेस्टिक वॉयलेंस का केस किया था.

ये भी पढ़ेंः शाहरुख ख़ान और उनके बेटे आर्यन ख़ान इस फिल्म में एक साथ (Shah Rukh Khan Teams Up With Son Aryan For This Film)

 

 

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli