Entertainment

बिग बॉस फेम सना खान ने एक साल बाद दिखाया बेटे का चेहरा, हज से शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीरें (Bigg Boss Fame Sana Khan Reveals Son Tariq Jamil’s Face, Shares adorable moments with son from Haj)

बिग बॉस फेम सना खान (Bigg Boss Fame Sana Khan) ने जब से मुफ्ती अनस सैय्यद (Mufti Anas Sayed) से निकाह किया है और एक प्यारे से बेटे की मां बनी हैं तब से अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने भले ही ग्लैमर वर्ल्ड को गुडबाय कह दिया हो, लेकिन उनके फैंस अब भी उनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं और सना भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. और अब एक्ट्रेस ने एक साल अपने बेटे का चेहरा रिवील (Sana Khan Reveals Son’s Face) किया है और उनके बेटे की क्यूटनेस से फिलहाल सोशल मीडिया गुलजार है.

सना ने 2020 में ग्लैमर वर्ल्ड को अचानक गुडबाय कहकर धर्म की राह पर चलने की बात की थी. इसके कुछ महीने बाद ही उन्होंने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी रचा ली थी. पिछले साल उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने तारिक जमील (Tariq Jamil) रखा है. लेकिन उन्होंने अब तक बेटे का फेस रिवील नहीं किया था, लेकिन अब जबकि उनका बेटा एक साल का हो गया है तो उन्होंने अपने शहज़ादे का चेहरा फैंस को दिखा दिया है.

हाल ही में सना अपने शौहर और बेटे के साथ हज पर गई थीं, जहां से एक वीडियो शेयर करके उन्होंने अपने प्यारे छोटे हाजी सैयद तारिक जमील का चेहरा रिवील किया है. इस वीडियो में सना के लाडले कभी हंसते खेलते तो कभी सोते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक जगह हज की रस्मों के दौरान तारिक को टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की गोद में भी देखा जा सकता है. बता दें सानिया भी हाल ही में हज करने गई थीं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सना ने कैप्शन में लिखा, “हमारा छोटा हाजी 2024. या रब मुझे भी नमाज कायम करनेवाला बना दीजिए या मेरी औलाद में से (ऐसे लोग पैदा फरमाएं जो नमाज कायम करे) ऐ परवरदिगार मेरी दुआ कुबूल फरमाइए.” 

वीडियो में तारिक कभी अपने पापा की गोद में सोता दिख रहा है तो कभी मस्ती करता नजर आ रहा है. सना का शहजादा इतना बेहद क्यूट लग रहा है कि हर कोई उनके क्यूटनेस पर दिल हार रहा है और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli