दिव्या अग्रवाल आजकल चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, आख़िर बिग बॉस ओटीटी की वो विनर जो हैं, लेकिन दिव्या अपनी जीत का क्रेडिट बॉयफ्रेंड वरुण सूद को भी देती हैं. वहीं इस ख़िताब को अपने नाम करने के बाद अब दिव्या ने वरुण संग अपने शादी के प्लान की भी चर्चा की. दिव्या ने बॉलीवुड लाइफ़ को सोए एक इंटरव्यू में कहा कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. हम दोनों इस बात को अच्छी तरह समझते हैं. हमें उस सवाल से दूर नहीं भागना, लेकिन जैसे ही हम अपनी लाइफ़ के प्लांस बना लेंगे, तभी शादी भी जल्द हो जाएगी. हमें अपने परिवारों और अपने करियर को आगे की चीजों के लिए ध्यान में रखना होगा. हमने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन जब भी हम दोनों की सहमति से होगा और हर कोई इससे खुश होगा.
बता दें दिव्या बिग बॉस ott में अकेले खेल रही थीं, वो ही ऐसी थीं जो बिना कनेक्शन के भी आगे बढ़ीं और शो भी जीतीं, इस तरह उन्होंने इतिहास रचा है.
शो जीतने के बाद दिव्या ने कहा था कि वह वरुण के सपोर्ट की बदौलत ही वो जीत सकीं. वरुण और उनकी फैमिली बेहद सपोर्टिव है. दिव्या ने कहा कि वरुण के साथ ने मुझे हौसला दिया और मेरी फ़ैमिली के सपोर्ट ने भी मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत दी. वरुण की दी हुई हिम्मत से ही मैं बिना कनेक्शन के भी शो में आगे बढ़ी और जीती भी.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बीते कल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक बयान सोशल मीडिया पर सनसनी फैला…
जाह्नवी कपूर (Jhanhvi kapoor) उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं, जो सामाजिक मुद्दों (Social Issues)…
अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा (Charu Asopa) पिछले काफी समय से अपनी…
एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (urvashi Rautela) ने इस बात का दावा…
"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…