करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु (Karan Singh Grover-Bipasha Basu) फिलहाल अपनी लाडली देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) के साथ अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट पल सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैमिली वेकेशन से लेकर सोशल मीडिया पर बेस्ट मेमरीज शेयर करने तक, देवी के साथ फेस्टिवल सेलिब्रेट करने से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक, कपल और उनकी लाडली हर जगह लाइमलाइट में बनी हुई है और क्यूटनेस स्प्रेड कर रहे हैं.
बिपाशा (Bipasha Basu) ने भले ही अब तक देवी का फेस पूरी तरह रिवील नहीं किया हो, लेकिन उनकी क्यूट मोमेंट्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती. इस बीच बीते दिनों कपल ने पहली बार देवी का हेयर कट कराया और इस मौके पर दोनों बेहद एक्साइटेड (Karan Singh Grover-Bipasha Basu are excited about Devi’s first haircut) नजर आए. अब देवी के हेयरकट की झलक बिपाशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बिपाशा और करण, देवी (Devi) के हर मोमेंट को स्पेशल बनाने का मौका नहीं छोड़ते, तो अपनी लाडली के पहले हेयरकट को भी उन्होंने ग्रैंड सेलिब्रेशन बना डाला. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस सलोन में देवी का फर्स्ट हेयरकट किया गया, उसे खूबसूरती से डेकोरेट किया गया था. कई कलरफुल बलून से सलोन को सजाया गया था, जिस पर लिखा था देवी का फर्स्ट हेयरकट.
सलोन में एंटर करते हुए बिपाशा और करण बेहद एक्साइटेड दिख रहे थे. वहीं बलून देखकर देवी भी खुश नजर आईं. हेयरकट के समय देवी पापा करण सिंह की गोद में बैठी थीं जबकि मॉम बिपाशा उनका वीडियो बना रही थीं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि देवी ने कितने प्यार से बाल कटवाए. बिपाशा ने हेयरकट के बाद भी देवी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें पिंक फ्रॉक और मैचिंग हेयर बैंड पहने देवी बेहद क्यूट लग रही थीं.
देवी के इस नए लुक पर बिपाशा के साथ ही सेलेब्स और फैंस भी खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं और देवी की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बिपाशा ने फिलहाल कैरियर से ब्रेक ले रखा है, जबकि करण सिंह ग्रोवर जल्दी ही ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर (Fighter) में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में वो स्क्वार्डर लीडर सरताज गिल के रोल में दिखेंगे.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…