बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) भले ही लाइट-कैमरा-एक्शन की दुनिया से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. बिपाशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं.
बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल अपनी लाडली बेटी देवी (Devi) के साथ लाइफ के बेस्ट टाइम बिता रहे हैं. दोनों कपल अक्सर फैंस के साथ अपनी बेटी देवी की झलक शेयर करते हैं, जो फैंस को बेहद पसंद भी आती हैं. अब हाल ही में बिपाशा बसु ने घर पर सत्यनारायण पूजा (Bipasha Basu Hosts Satyanarayan Puja) रखी थी, जिसकी कुछ प्यारी फोटोज शेयर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Bipasha shares Pooja pics) की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu and Karan Singh) ने हाल ही में बेटी देवी के लिए भगवान सत्य नारायण की कथा सुनी. पूजा के दौरान बिपाशा की पूरी फैमिली मां, पिता और बहन विजायेता बसु भी मौजूद रहीं. अब बिपाशा ने पूजा की फैमिली फोटोज शेयर की हैं, जिसमें सभी पूजा के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पूरी लाइमलाइट उनकी लाडली देवी ने बंटोर ली.
पूजा के लिए बिपाशा ने देवी को भी ट्रेडिशनल ड्रेस पहनाया था. मल्टीकलर के प्रिंटेड लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा पहने और बेबी क्लिप लगाए देवी बेहद क्यूट लग रही हैं.
कुछ तस्वीरों में देवी कभी मौसी की गोद में खेलती नजर आ रही हैं तो कभी बिपाशा की गोद में. कुछ तस्वीरों में नाना नानी देवी पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीरें शेयर करने के साथ बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- ग्रेटफुल.
बिपाशा ने पति करण के एक साथ भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे ब्लू कलर के प्रिंटेड सूट में दिखाई दे रही हैं. हैवी ईयररिंग्स, मांग में सिंदूर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े बिपाशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इसके अलावा बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूजा के लिए प्रसाद बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है, “शिन्नी माखा सत्यनारायण पूजा.”
बिपाशा की इन फैमिली फोटोज़ पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. वहीं कई फैंस अपनी संस्कृति और परंपरा को निभाने के लिए और देवी को अभी से ये संस्कार सिखाने के लिए बिपाशा की तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें बिपाशा और करण की लाडली देवी हाल ही में 10 महीने की हुई हैं. करण और बिपाशा अपनी देवी पर जान छिड़कते हैं और उनकी क्यूट तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. देवी भी इतनी प्यारी हैं कि अभी से सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…