Entertainment

बिपाशा बसु ने बेटी देवी संग लिया मां दुर्गा का आशीर्वाद, मां दुर्गा के दर्शन के बाद बेहद खुश लगीं देवी, ट्रेडिशनल आउटफिट में लगीं बेहद क्यूट (Bipasha Basu Seeks Blessings Of Maa Durga with her daughter, Devi Looks Super Cute In Traditional Suit)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) अक्सर अपनी लाडली बेटी देवी (Devi) के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आते हैं. कपल अक्सर फैंस के साथ अपनी बेटी देवी की झलक भी शेयर करता रहता है. 

बिपाशा करियर से ब्रेक लेकर पूरा वक्त अपनी लाडली देवी के साथ बिता रही हैं, ताकि उसे सारे संस्कार, पूजा पाठ सब कुछ सिखा सकें. अब बिपाशा ने देवी के साथ दुर्गा पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देवी की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो रहे हैं.

देश भर में दुर्गा (Durga Pooja) के पांडाल सज चुके हैं. सेलेब्स भी दुर्गा पांडाल में जाकर मां का आर्शीवाद ले रहे हैं. बंगाली ब्यूटी बिपाशा भी हर साल धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट करती हैं. वो दुर्गा पांडाल जाकर मां दुर्गा का आशीर्वाद (Bipasha seeks blessings of Durga) लेना भी नहीं भूलतीं. ऐसे में बिपाशा ने अपनी लाडली को भी मां दुर्गा का दर्शन कराया और उनका आशीर्वाद लिया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. स्टोरी के कैप्शन में उन्होंने लिखा है -दुर्गा दुर्गा..

इस मौके पर बिपाशा येलो कलर के एथनिक सूट और झुमके में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, सिंपल मेकअप, बड़ी सी लाल बिंदी और जूड़ा लुक में बिपाशा हमेशा की तरह बेहद सुंदर लग रही हैं, वहीं उनकी लाडली देवी पिंक फूलों वाले सूट में बहुत प्यारी लग रही थीं. उसके बालों पर लगी खूबसूरत क्लिप दिल को छू लेने वाली है.

बिपाशा देवी की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब लाइक की जा रही है. फैंस देवी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और देवी में अभी से अच्छे संस्कार डालने के लिए बिपाशा की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि बिपाशा बसु की मां दुर्गा में गहरी आस्था है. अपनी प्रेग्नेंसी को भी उन्होंने मां दुर्गा का आशीर्वाद बताया था. वो कई बार कह चुकी हैं कि “मेरा बचपन से ही मां दुर्गा के साथ एक मजबूत रिश्ता है. मैंने हमेशा महसूस किया है कि वो मेरे साथ होती हैं.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अभिनेत्री करीना कपूर खानचा वाढदिवस, पाहा तिचा स्टायलिश अंदाज (Kareena Kapoor Khan 44th birthday)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान आज 21 सप्टेंबर रोजी 44 वर्षांची झाली आहे. अभिनेत्रीने तिचा…

September 21, 2024

पाहा राहुल वैद्य आणि दिशा परमार यांच्या लेकीच्या पहिल्या वाढदिवसाची झलक (Rahul Vaidya and Disha Parmar’s daughter Navya turns one)

गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…

September 21, 2024
© Merisaheli