Entertainment

ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट, हाथ में माइक और चेहरे पर मुस्कान… जया बच्चन को हंसते- गाते देख फैंस के उड़े होश, बोले- हे प्रभु, इन्हें क्या हुआ (Black pants, white shirt, mic in hand and smile on face… Fans are shocked to see Jaya Bachchan laughing and singing, writes – Oh Lord, what happened to her?)

जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुस्से को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे इवेंट हो या पब्लिक प्लेस, जया बच्चन हमेशा चीखती, चिल्लाती, लोगों पर गुस्साती (Angry Jaya Bachchan) ही नजर आती हैं, इसलिए उन्हें देखते ही पेपरजी भी उनसे दूरी ही बना लेते हैं. लेकिन हरदम गुस्से से लाल पीली दिखनेवाली जया बच्चन की अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो हंसती मुस्कुराती दिख रही हैं. ये देखकर नेटीजन्स को 200 वॉट का झटका लगा है. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि जया बच्चन को हंसना भी आता है.  

दरअसल जया बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया (Jaya Bachchan’s latest viral pic) पर छाई हुई है, जिसमें जया जी ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट, हाथ में माइक थामे हैप्पी मूड में  दिख रही हैं. तस्वीर में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और वामिका गाबी (Wamiqa Gabbi) भी नजर आ रही हैं, लेकिन लोगों की नजरें सिर्फ और सिर्फ जया बच्चन पर थम गई हैं. जया बच्चन की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. लोग जया बच्चन को देखकर हैरान हैं, क्योंकि इससे पहले जया बच्चन का ऐसा खुशमिजाज रूप सोशल मीडिया पर कभी भी नहीं दिखा था. ऐसे में लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा कि तस्वीर में दिखनेवाली महिला सच में जया बच्चन ही हैं.

ये तस्वीर देखने के बाद लोग कमेंट करके अपने दिल की बात शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हे प्रभु प्रेमानंद ये क्या हुआ.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे दो बार देखनी पड़ी तस्वीर कि क्या वाकई जया जी हंस रही हैं. ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमेशा गुस्सा करनेवाली जया को हंसते हुए देखना सच में सरप्राइसिंग है.” इस तस्वीर पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि जया बच्चन की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो दरअसल जया बच्चन की अगली फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ के सेट की हैं. इस अपकमिंग फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग ‘ (Dil Ka Darwaaza Khol Na Darling) के मेकर्स ने सेट से ये तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. यह फिल्म इमोशंस, ड्रामा, प्यार की कहानी है, जो साल 2025 में रिलीज होगी. इससे पहले जया आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli