Categories: FILMEntertainment

जानिए बॉबी देओल के मेकओवर का राज़ (Bobby Deol’s Race 3 Makeover Is Breaking The Internet)

बॉबी देओल (Bobby Deol) का मेकओवर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. बॉबी के इस मेकओवर का श्रेय जाता है उनकी आगामी फिल्म रेस 3…

बॉबी देओल (Bobby Deol) का मेकओवर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. बॉबी के इस मेकओवर का श्रेय जाता है उनकी आगामी फिल्म रेस 3 (Race 3) में उनके को-स्टार सलमान ख़ान ( Salman khan) को. आपको बता दें कि बॉबी ने कल सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर शेयर की, जिसे देखकर बॉबी की मेहनत साफ़-साफ़ नज़र आ रही है.

बॉबी ने यह मेकअोवर अपनी आगामी फिल्म रेस 3 के लिए किया है. बॉबी को इसके लिए किसी और ने नहीं, बल्कि रेस 3 में उनके साथ काम कर रहे सलमान ख़ान ने प्रेरित किया है. बॉबी के इस नए लुक को फैन्स और सेलेब्स सभी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बॉबी के इस नए पिक्चर को हज़ारों लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि रेस 3 की शूटिंग इस महीने शुरू हुई है. फिल्म के प्रोमोशन के स्टार्स व प्रोड्यूसर बिग बॉस 11 के सेट भी गए थे. हालांकि पूरी टीम बिग बॉस के सेट पर गई थी, लेकिन बिग बॉस हाउस में रेमो व जैकलिन ही पहुंचे थे.

सुनने में आ रहा है कि रेस 3 पहले दो रेस फिल्म्स से बिल्कुल अलग है. तीसरी फिल्म में सैफ की जगह सलमान ने ले ली है और फिल्म का निर्देशन भी अब्बास-मस्तान की जगह रेमो कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश एस तुरानी रेस सीरीज़ का पूरा मेकअोवर करना चाहते हैं. इस फिल्म की पूरी कास्ट नई है, जिसमें सलमान, जैकलिन के अलावा साकिब सलीम, डेज़ी शाह और पूजा हेगड़े है. फिल्म को सलमान ख़ान फिल्म्स को-प्रोड्यूस कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः तैमूर अली खान का फर्स्ट बर्थ डे होगा कुछ खास, जानिए क्या है प्लान्स!

.

 

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli