Entertainment

फिल्म स्टार्स ने भी मनाया रक्षाबंधन (देखें तस्वीरें)

सेलेब्स ने भी मनाया राखी का त्योहार. सोशल मीडिया पर इन सेलेब्स ने अपने भाई-बहनों के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर की. सलमान खान और सोहेल खान ने अपनी दोनों बहनों अल्वीरा और अर्पिता से बंधवाई राखी.

सलमान ने अपनी मुंहबोली बहन श्वेता के साथ भी मनाया ये त्योहार.

सैफ अली खान को बांधी सोहा ने राखी. दोनों व्हाइट रंग के आउटफिट में लग रहे थे कमाल के.कुणाल खेमू ने भी अपनी बहन करिश्मा के साथ शेयर की ये ख़ूबसूरत फोटो.

अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्नेश के साथ फोटो की शेयर.

फरहान अख्तर ने रक्षाबंधन की सेल्फी शेयर की जिसमें उनके साथ ज़ोया अख्तर, फराह खान और साजिद खान नज़र आ रहे हैं.

 

 

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- दूसरा जन्म (Short Story- Doosra Janam)

सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…

September 28, 2024
© Merisaheli