बॉलीवुड की हॉट हसीनाएं यूं भी अपने हुस्न से सबको दीवाना बना देती हैं, लेकिन जब उनका हॉट अंदाज़ सामने आता है, तो वो कहर ढाती नज़र आती हैं. देखिए बॉलीवुड हॉटीज़ की ऐसे ही हॉट अंदाज़…
सारा अली खान: स्वीट लुक्सवाली सारा का ऐसा क्यूट और हॉट अंदाज़ कभी-कभार ही नज़र आता है. अक्सर उन्हें वर्कआउट के बाद जिम लुक में क्लिक किया जाता है, जहां वो काफ़ी हॉट और स्मार्ट लुक में रहती हैं.
जाह्नी कपूर: जाह्नी के जिम लुक्स काफ़ी पॉप्युलर हैं, लेकिन इसके बाहर भी वो अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरती नज़र आती हैं.
प्रियंका चोपड़ा: जितनी ये टैलेंटेड हैं, उतनी ही हॉट भी.
दिशा पटानी: फिट और हॉट बेब्स का ज़िक्र हो, तो दिशा का नाम चार्ट में काफ़ी ऊपर रहता है. इन्होंने हॉटनेस को भी काफ़ी एलीगेंसी के साथ कैरी किया है.
करीना कपूर खान: अपनी बेहतरीन ड्रेस सेंस के लिए ये पहले से ही मशहूर हैं, पर इसके साथ ही फिटनेस व हॉटनेस की बात हो, तो ये ट्रेंड सेटर हैं.
कृति सैनॉन: कृति जितनी क्यूट हैं, उतनी ही अपनी फिटनेस व हॉट लुक्स के लिए फेमस भी हैं.
कैटरीना कैफ: कैट के क्यूट लुक्स को तो सभी पसंद करते हैं, लेकिन उतना ही उनके हॉट अंदाज़ को भी सराहा गया है.
मलाइका: हॉटनेस की बात हो, तो इनका ज़िक्र बनता ही है. मलाइका के सिज़लिंग लुक्स के चलते वो हर उम्र के लोगों में पॉप्युलर हैं और हॉटनेस के मामले में वो अपने से यंग एक्ट्रेसेस को भी काफ़ी पीछे छोड़ती नज़र आती हैं.
दीपिका पादुकोण: जितना टैलेंट उतना ही ग्लैमर… दीपिका की फिट बॉडी उन्हें हर लुक में ग्लैमरस दिखाती है.
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…
To forgive or not to forgive is a tough choice. Make sure you examine the…