अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि क्या यह मुझ पर…
श्वेता तिवारी की लाड़ली बिटिया पलक तिवारी इन दिनों कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रही हैं. एक तरफ़ जहां उन्होंने…
दिशा परमार और राहुल वैद्य जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. 18 मई को कपल ने इंस्टाग्राम पर फ़ैन्स के साथ…
बॉलीवुड की बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं हैं. इन तस्वीरों में…
ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप बिना सोचे-समझे अपने वॉर्डरोब को ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ से भर दें. सिर्फ़ बेस्ट दिखने केलिए ऐसा करना रॉन्ग चॉइस है, क्योंकि ग़लत ज्वेलरी सिलेक्शन से आप क्लम्ज़ी और अनकम्फ़र्टेबल लगेंगी और आपकी ख़राब फ़ैशनसेंस ही सामने नज़र आएगी. वहीं राइट ज्वेलरी आपके लुक को पलभर में बना सकती है बेहद अट्रैक्टिव. किसी भी आउटफ़िट के लिए येसबसे स्ट्रॉन्ग ऐड-ऑन में से एक है क्योंकि एक राइट पीस से आपके स्टाइल सेंस की झलक मिल जाती है और वो आपके लुक को निखार सकता है. अलग-अलग पीसेज़ के साथ आउटफिट्स को एक्सेसराइज़ करने से आपका लुक पूरी तरह बदल सकता है. लेकिन कभी-कभी सही ज्वेलरी सिलेक्शन थोड़ा मुश्किल लगता है, ऐसे में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोफेशनल आतिफ़ा अख्तर बता रही हैं पॉप्युलर नेकलाइनऔर उनके साथ पेयर किए जा सकने वाली एक्सेसरीज़-ज्वेलरीज़ की चीट शीट. क्रू नेक या हाई-राउंड नेकलाइन जब आप राउंड नेकलाइन का ब्लाउज़ पहनती हैं तो हेवी ज्वेलरी आपके आउटफ़िट के लुक को खराब कर सकती हैं, क्योंकि ये नेकलाइन कॉलर बोंस को कवर करती है, इसलिए इन ब्लाउज़ के साथ हार पहनने से बचना बेहतर है, खासकर अगर वो ब्रोकेड से बनेहों. एलीगेंट लुक के लिए बड़े स्टड या हेवी-लंबी बालियां,जैसे- झुमका या चांदबाली पहनी जा सकती हैं. हालांकि, बड़े फ़ंक्शन्स के लिए, नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंट करते हुए नेकलेस ट्राई किए जा सकते हैं. अगर ब्लाउज़ सॉलिड कलर का है, तो लॉन्ग चेन आपके ब्लाउज़ की सिम्प्लिसिटी को बढ़ा देगी. बोट नेक, डीप राउंड या स्क्वायर नेक डीप कॉलरबोन या यहां तक कि बोट नेक जैसी नेकलाइन के लिए चोकर्स हैं परफेक्ट चॉइस. वे आपके कॉलरबोन पर फ़ोकस करते हैं, जिससे आप लम्बी नज़र आती हैं. चोकर के साथ स्टड ईयररिंग्स या छोटे हैंगिंग ईयररिंग्स पेयर करें. जब आप बोट नेक पहनती हैं तोझुमके और बड़े ईयररिंग्स परफेक्ट लगते हैं और कभी-कभी पतला चोकर भी कमाल का काम करता है. कॉलर नेक ब्लाउज़ में कॉलर नेकलाइन पिछले कुछ समय से बेहद पॉप्युलर है और ये आज एक ट्रेंड या फैशन बन गया है. टेक्सचर्ड या ब्रोकेडफैब्रिक से बने कॉलर ब्लाउज़ के साथ ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती. आपके आउटफिट को और अधिक पंच देने के लिए सॉलिड कॉलरवाले ब्लाउज़ के साथ लंबी चेन पहनी जा सकती है. डीप वी नेकलाइन छोटे, चौड़े नेकलेस या स्टेटमेंट ज्वेलरी डीप वी नेकलाइन्स के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं. वे आपकी नेकलाइन को शेप देती हैं, जिससे आपको और अट्रैक्टिव लुक मिलता है. इसके अलावा, कुछ लॉन्ग-एंग्यूलर पेंडेंट वी-नेक साड़ी-ब्लाउज़ के लिए वॉल्यूम काकाम करते हैं. स्वीटहार्ट नेकलाइन स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनते समय हमेशा बैलेन्स करने की कोशिश करें ताकि इस ब्रॉड नेकलाइन का लुक अच्छा लगे. छोटी चेन वालास्टेटमेंट नेक पीस जो नेकलाइन के क्लोज़ हो, उसे ट्राई करें. मेटल या स्टोंस का चंकी और बोल्ड नेकपीस इस नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंटकरके आपके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना देगा.…
ठंडी हवाएं… सर्द सुबह और शामें… गर्मागरम चाय… सर्द मौसम कई लोगों का सबसे पसंदीदा मौसम होता है. इसकी एक वजह ये भी हैकि स्टाइल और फ़ैशन के नज़रिए से भी ही मौसम बेस्ट माना जाता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में समय रहतेही जान लें ताकि आप न सिर्फ़ रहें विंटर रेडी बल्कि लगें फैशनेबल और स्टाइलिश. जानें एक्स्पर्ट टिप्स और अपने वॉर्डरोब को बेस्टविंटर आउटफ़िट्स से सजा लें… प्रिंट्स, टेक्सचर्स और निट अगर आपका विंटर वॉर्डरोब सही परफेक्ट है तो सर्द हवाओं और सर्द मौसम से परेशान होने की कोई वजह नहीं. इस सीज़न का न्यूफैशन ट्रेंड प्रिंट और पैटर्न से जुड़ा है, हालांकि टेक्सचर्स और निटेड आउटफ़िट्स को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वोलुक में अट्रैक्शन अड्डे करते हैं. टेक्सचर्स और निट विंटर फैशन के स्टेपल हैं और ये आपको स्टाइलिश और एलीगेंट भी बनाते हैं. इसीतरह से फेदर्स और फर के पीसेज़ भी आपके स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाते हैं. फ़ॉक्स लेदर फ़ॉक्स लेदर इस सीज़न विंटर के लिए मस्ट हैव है और इसकी पॉप्युलैरिटी को न तो आप बीट कर सकते और न ही नज़रअन्दाज़. लेदरआउटफ़िट्स, जैसे- सूट सेट, पैंट, जेगिंग, जैकेट, कोट और लेयर्स आसानी से किसी भी चीज़ के साथ आप पेयर और कैरी कर सकते हैं. यह किसी भी लुक को कम्प्लीट करता है, इस फैब्रिक को न्यूड, फ्लोरोसेंट, ब्राउन और ब्लैक शेड्स के साथ ऐड करें, ये आपके स्टाइलको बेहद आकर्षक बनाएगा. जब तक इस वर्ल्ड में फैशन का बोलबाला है, लेदर एक क्लासिक स्टाइल के तौर पर बना रहेगा. बाद एकबार महंगे लेदर आउटफ़िट्स में इन्वेस्टकरें और इसे अलग-अलग कपड़ों के साथ लंबे समय तक स्टाइल करें. वेलवेट वेलवेट विंटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है, यह अपने अट्रैक्टिव और बेस्ट फिट व परफेक्ट फ़ॉल के लिए पॉप्युलर है. चाहे हमवेलवेट टॉप, ड्रेस, पैंट या जैकेट के लिए जाएं, यह हमें हमेशा ठंड से बचाकर गर्म रखता है. यह रॉयल लगता है और किसी भी स्टाइल केसाथ अच्छा लगता है. चाहे लोकल स्टाइल हो, देसी लुक हो या फिर वेस्टर्न ये आपको देता है फ़ेस्टिव लुक और इसीलिए आप इसेत्यौहारों में भी पहन सकते हैं. वेलवेट मोनोक्रोम लुक में डेप्थ ऐड कर सकता है और आपको कुछ ही मिनटों में रेडी कर सकता है. मोनोक्रोम इस ट्रेंड ने पिछले कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. सिर से पैर तक किसी एक रंग को चुनकर उसे पहनने काअंदाज़ ही कुछ अलग होता है, ये काफ़ी अट्रैक्टिव भी लगता है. अगर आप ब्लैक या फिर वाइट जैसे सिंगल कलर को सिलेक्ट करते होतो फ़ैशन के लिहाज़ से कभी भी ग़लत सहित नहीं हो सकते. एक ही कलर के फ़ुटवेयर, ज्वेलरी, बेल्ट हाँ कोई भी एक्सेसरी आपको देंगेइंस्टेंट शोस्टॉपर लुक. स्टेटमेंट हील्स और बैग्स आपके ओवरऑल लुक को और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. मोनोक्रोम लुक एकबहुत ही क्लीन और अट्रैक्टिव स्टाइल देता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में इसके लिए ज़रूर जगह रखें. ओवरसाइज़्ड आउटर वेयर टी-शर्ट से लेकर पफर्स से लेकर ब्लेज़र और कोट तक, एक बहुत ही क्लीयर फैशन ट्रेंड है. ओवरसाइज़्ड स्टाइल लोकल डिजाइनर्स सेलेकर इंटरनेशनल रनवे तक आजकल ट्रेंड में है और आप इसे विंटर का मेजर फ़ैशन ट्रेंड भी मान सकते हैं. इसकी ख़ासियत ये है कि येस्टाइलिश लगने के साथ-साथ काफ़ी कम्फ़र्टेबल भी होते हैं. आप इसमें बॉक्सी ब्लेज़र, नी कोकून कोट, बॉम्बर जैकेट, पफी और बड़ेशोल्डर्स ट्राई कर सकते हैं ये स्टाइल वाक़ई इस विंटर में आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकता है. टोनल ड्रेसिंग यह स्टाइल अब नेक्स्ट लेवल पर जा चुका है. टोनल ड्रेसिंग एक कलर को सिलेक्ट करके उसी कलर से पूरे आउटफिट को क्रिएट करनाहै. आप इसमें टेक्सचर के साथ प्ले कर सकते हैं ताकि हर पीस दूसरे से अलग हो और हर पीस स्टैंड आउट हो. इसमें आपकिसी भीकलर के साथ प्ले कर सकते हैं, जैसे- कैमल, पिंक, ग्रे, ब्राउन या फिर कोरल. Y2K फ्लैशबैक आपने 90 के दशक की फिल्में और गाने तो देखे ही होंगे, उस ज़माने का फैशन काफ़ी प्लेफुल हुआ करता था. हम सभी जानते हैं किफैशन एक साइक्लिक और सीज़नल होता है. कुछ सालों बाद वही स्टाइल लौटकर आ जाता है, Y2K फैशन इन दिनों मेनस्ट्रीम बनगया है और Gen Z इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. Y2K फैशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रनवे पर भी सबसे प्रॉमिनेंट है. बेबी टीज़, बैंडेज ड्रेसेस, प्लेटेड मिनीस्कर्ट्स, फ़्लेश-फ्लैशिंग यानी रीवीलिंग क्रॉप टॉप्स, लो राइज आदि बेहद पॉप्युलर हैं इस विंटर में. फिटेड आउटफ़िट्स जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओवरसाइज़्ड स्टाइल ट्रेंड में हैं, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि फिटेड या टेलर्ड स्टाइल कभी भी आउट ऑफ़ट्रेंड नहीं होते. इन्हें ब्रंच वेयर, पार्टी वेयर या ऑफिस वेयर के लिए भी पहना जा सकता है. इस तरह के आउटफ़िट्स आपकी स्किन केलिए विंटर में फ़र्स्ट या आउटर लेयर की तरह की तरह काम करते हैं और इसीलिए आप विंटर में एक सुरक्षा कवच के तौर पर इनकोसिलेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके शरीर को गर्म रखने का बेस्ट, ईज़ी और आइडियल तरीका है. लेकिन हां, इस तरह के स्टाइलमें किसी भी तरह के रैशेज़ या स्किन एलर्जी या अन्य परेशानी से बचने के लिए हमेशा सॉफ़्ट आउटफ़िट्स ही सिलेक्ट करें. लेयरिंग…
फ़ेस्टिवल का मौसम ही होता है सजने-संवरने का और हमारे त्योहारों की ख़ासियत यही है कि ये जोश, उमंग से भरपूर होने के साथ-साथ संस्कृति व परंपरा से जुड़े होते हैं और यही वजह है कि इस मौक़े पर हम अपने पारम्परिक लिबास यानी ट्रेडिशनल वेयर को हीचुनते हैं. ऐसे में महिलाएं ख़ासतौर से साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आपकी साड़ी परफेक्ट और स्टाइलिश लगे इसके लिएज़रूरी है कि आप उसे सही शेपवेयर और ब्लाउज़ के साथ पेयर करें जो खूबसूरती भी बढ़ाए और सुविधाजनक भी हो. ऐसे में ज़िवामे लाया है ख़ास फ़ेस्टिवल के लिए स्टाइलिंग और गिफ़्टिंग आयडियाज़… जो आपको देंगे इंस्टेंट स्टाइलिश और परफेक्टलुक. साड़ी शेपवियर - इस शुभ मौसम को शानदार साड़ियों से ख़ास बनाएं. आप चाहें तो अपनी मॉम की कोई साड़ी भी पहन सकती हैं. चाहेपूजा में लंबे समय तक खड़े रहना हो या किसी के घर जाना ही, हर मौक़े पर आपको ये साड़ी शेप वेयर देंगे 12 घंटे का आराम. यहपॉलियामाइड स्पैन्डेक्स कपड़े से तैयार किया गया है जो सॉफ़्ट और लाइट होता है और आपकी साड़ी को देता है सही शेप. रिवर्सिबल साड़ी शेपवियर- यह एक ट्विस्ट के साथ आता है. ये उन दिनों के लिए परफेक्ट है जब आपको एक साथ कई इवेंट्स औरफ़ंक्शंस अटेंड करने होते हैं. इसे 2-इन-1 कलर्स के साथ तैयार किया जाता है. इसकी ख़ासियत ये है कि इसकी ब्रॉड बेल्ट स्किन कोइरिटेट नहीं करती और ये आपके मूवमेंट को भी आसान बनाता है. ब्लाउज़ ब्रा- यह एक ब्लाउज़ भी है और यह एक ब्रा भी है, जी हां, यह दोनों है! तो अपनी मनपसंद साड़ी को ब्लाउज़ ब्रा के साथ पेयरकरें और पाएं अल्ट्रा-कूल लुक. इसके पैडेड कप्स आपको देंगे परफेक्ट शेप और इसके भीतर ही ब्रा बनी हुई है जो आपको बेहदसुविधाजनक और सेक्सी लुक देगा. आप अपनी पसंद से चाहें तो वायर्ड या नॉन-वायर्ड ब्रा चुनें. आपके एथनिक लुक में ये दे ऐड करेगाएक्स्ट्रा ओम्फ फ़ैक्टर. तो देर किस बात की हो जाएं दिवाली पार्टी के लिए रेडी. आप चाहें तो अपनी फ़्रेंड को या हसबैंड अपनी वाइफ़ को ये गिफ़्ट भी कर सकते हैं और उनको इस दिवाली व फ़ेस्टिवल सीज़न में देसकते हैं बेहतरीन सरप्राइज़.
ट्रेंड (fashion and trends) चाहे जो हो या मौसम चाहे जो हो लेकिन आपके वॉर्डरोब (wardrobe) में कुछ बेसिक एक्सेसरीज़…
रश्मि देसाई की फ़ैन फ़ॉलोइंग कमाल की है और हो भी क्यों न वो हैं ही इतनी प्यारी. अक्सर अपनी…
फैशनेबल भला कौन नहीं नज़र आना चाहता, लेकिन स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम सभी अक्सर कुछ ऐसी ग़लतियांकर जाते हैं, जो हमें परेशानी में डाल सकती हैं. तो क्या आप भी उन्हीं में से हैं जो ये बेसिक फ़ैशन मिस्टेक्स करती हैं? फैशनेबल नज़र आने के लिए कम्फ़र्ट को भूल जाने की गलती अक्सर लोग करते हैं. प्रीति रोज़ लोकल ट्रांसपोर्ट सेट्रैवल करती है, लेकिन उसे पेंसिल हील पहनने का शौक़ ही नहीं, जुनून है. उसे लगता है कि इससे वो स्टाइलिश औरमॉडल जैसी लगेगी. कई बार उसे पार्टीज़ में अपने सैंडल्स इसलिए उतारने पड़ते थे कि उसके पैरों में बुरी तरह दर्दहोने लगता था. उसकी सहेलियों ने उसको समझाया कि हमेशा पेंसिल हील पहनना सेफ और हेल्दी नहीं है. लेकिनइतनी तकलीफ़ उठाकर भी वो अपने जुनून को नहीं छोड़ सकी और एक रोज़ बस पकड़ने के चक्कर में वो दौड़ी औरहील्स के कारण गिर पड़ी. काफ़ी चोट आई और तब जाकर उसने क़सम खाई कि फ़ैशन से ज़्यादा वो कम्फ़र्ट काख़्याल रखेगी.वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल एक्सेसरीज़ या बिंदी लगानेवाली भी कई महिलाएं हैं. आपने भी अक्सर कइयोंको जींस-टीशर्ट के साथ बिंदी लगाए हुए या झुमके पहने हुए देखा होगा. लेकिन ये आपके पूरे लुक को ख़राबकरेगा. अल्ट्रा मॉडर्न ड्रेस पहनने में बुराई तो नहीं, लेकिन अगर आप सहज नहीं हैं किसी मॉडर्न ड्रेस में तो वो आपको नहींपहनना चाहिए क्योंकि आप उसमें कॉन्फ़िडेंट महसूस नहीं करेंगी और इससे आप स्टाइलिश तो बिल्कुल नहीं लगेंगी.ऑफ़िस में ज़्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनना भी आपको फ़ैशनेबल नहीं बनाता. कुछ महिलाओं की ये सोच होती है किक्लीवेज दिखने वाले डीप नेक में वो हॉट लगेंगी या ज़्यादा शॉर्ट ड्रेस पहनकर वो लाइमलाइट में आएंगी, लेकिनइससे सिर्फ़ आपकी इमेज ख़राब होगी क्योंकि ऑफ़िस में जितने शालीन कपड़े पहने जाएं उतना बेहतर होगा. बहुत ज़्यादा ब्लिंग या शिमरी ड्रेस पहनना भी सही नहीं. माना आपको ये चमक-धमक पसंद है लेकिन ये पार्टीज़ मेंही अच्छे लगते हैं , डेली लाइफ़ में नहीं.अपनी बॉडी की ख़ामियों को उभारनेवाले आउटफिट्स पहनने की ग़लतियां भी अक्सर महिलाएं करती हैं. कभी भीकोई भी फ़ैशनेबल आउटफिट लेते समय ये ज़रूर ध्यान रखें कि क्या वो आपके लिए सही है? क्या आप इसमें सुंदरऔर सहज नज़र आएंगी? सना को बेल्ट्स का बेहद शौक़ है, वो अक्सर ऐसे ही ड्रेसेज़ पहनी थी जिनके साथ ट्रेंडीबेल्ट्स पेयर कर सके. लेकिन उसकी मॉम ने उसे कई बार समझाया कि सना की लोअर बॉडी हेवी है और अपर बॉडीज़्यादा ही पतली, इसलिए उसे बेल्ट्स या ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिससे ये फ़र्क़ ज़्यादा नज़र आए. लेकिनउसे लगता था उसकी मम्मी को फ़ैशन सेंस नहीं. पर एक दिन उसके बॉयफ्रेंड ने जब उसको ये बात कही तब जाकरउसे एहसास हुआ कि वो अपनी बॉडी टाइप को इग्नोर करके कूल दिखना चाहती थी. गर्मियों में भी बूट्स, लेदर पैंट्स या जैकेट्स पहनना. रितु को हमेशा यही लगता था कि फ़ैशन का मतलब होता हैटाइट लेदर पैंट, स्टाइलिश जैकेट और बूट्स. उसे ये नहीं पता था कि पीठ पीछे सब उसका मज़ाक़ ही बनाते थे. एकदिन वो वॉशरूम में थी और बाहर अपनी कलीग्स को बातें करते सुना जो कह रही थीं कि उस फ़ैशन ब्लंडर को देखा, आज भी माइकल जैक्सन बनकर आई है. उसको कौन समझाए कि ये ऑफ़िस है कोई रॉक कॉन्सर्ट नहीं. इसकेबाद रितु को अपनी गलती का एहसास हुआ.बहुत ज़्यादा ओवर साइज़्ड कपड़े पहनना आपके लुक को ख़राब कर सकता है. कई लोगों की ये सोच होती है किवो लूज़ या ओवर साइज़्ड कपड़े पहनकर अपने बॉडी फ़ैट्स को छिपा लेंगे, लेकिन ये आपको बल्की लुक दे सकताहै. हमेशा करेक्ट साइज़ के कपड़े पहनें और ओवर साइज़्ड भी पहनने हों तो पहले ट्रायल ले लें.इसी तरह बहुत ज़्यादा टाइट कपड़े भी न पहनें, क्योंकि ये न सिर्फ़ अनहेल्दी होगा बल्कि असुविधाजनक भी. एक ही तरह के बहुत से कपड़े या एक्सेसरीज़ यूज़ करना. सरला को बेसिक टी शर्ट्स जींस के साथ पहना बेहदपसंद था इसलिए उसने हर कलर की बेसिक टी शर्ट्स ले रखी थी और उनको ही जींस के साथ पहनती थी औरअक्सर एक डेनिम जैकेट के साथ उनको पहनती थी, उसको लगता था उसका स्टाइल बहुत कूल है लेकिन एक रोज़जब फ़्रेंड्स ने पार्टी करने की बात सोची तो सबने सरला को कहा तू पार्टी में भी यही जींस, टी शर्ट और जैकेट मतपहनकर आ जाना, कुछ स्टाइलिश और डिफरेंट पहनना… तब सरला को एहसास हुआ कि वो जिसे फ़ैशन समझरही थी, वो उसकी मिस्टेक थी. सही ब्रा न पहनने से आपके महंगे से महंगे और सुपर स्टाइलिश कपड़े भी ख़राब लग सकते हैं, लेकिन अक्सरमहिलाओं की सोच यही होती है कि अंदर पहने जानेवाले कपड़ों को कौन देख रहा है. ठीक इसी तरह अंडर गार्मेंट्सपर भी इन्वेस्ट करना ज़्यादातर महिलाओं को फ़िज़ूलखर्ची लगता है, जबकि आपके पास सही साइज़ औरआउटफिट के अनुसार अंडर गार्मेंट्स होने ही चाहिए, वर्ना आपकी टी शर्ट का फ़िनिश प्रॉपर नहीं होगा और आपकीपैंट के ऊपर से पैंटी लाइंस आपको भद्दा लुक देगी. उन्हीं ब्रैंड्स पर चिपके रहना जो पहले भले ही ट्रेंड में थे पर अब आउट ऑफ़ फ़ैशन हो गए. माना आपको कुछ ब्रैंड्ससे प्यार या भरोसा है, लेकिन अगर कोई अपना प्रोडक्ट वक़्त के साथ बदलने या आगे बढ़ने को तैयार नहीं तोआपको उसे छोड़ देना चाहिए.ज़्यादातर ओकेज़न पर वही आउटफिट्स और एक्सेसरी रिपीट करना जो आप पर अच्छे लगते हैं या जो आपकोपसंद हैं. कोमल को एक रोज़ अपने एक ड्रेस पर बहुत कॉम्प्लिमेंट्स मिले थे और उसके बाद वो ड्रेस उसका फेवरेटहो गया. वो ज़्यादातर ख़ास मौक़ों पर वही ड्रेस पहनकर जाती थी. कोमल के ऑफ़िस में पार्टी थी तो उसकी कलीग्सने कहा तुमने बहुत दिनों से अपना वो फ़ेवरेट ड्रेस नहीं पहना ना? तो तुमको कल ऑफ़िस पार्टी में मौक़ा मिलजाएगा, वही पहनोगी न तुम तो क्योंकि वो तो कोमल के पार्टी ड्रेस के नाम से जाना जाता है अब. कोमल कोशर्मिंदगी हुई क्योंकि ढेरों आउटफिट्स होने के बाद भी उसको ये सब सुनना पड़ा, लेकिन गलती भी उसी की ही थी.ख़ास अवसर और मौक़ों को नज़रअंदाज़ कर सिर्फ़ और सिर्फ़ कम्फ़र्ट पर ही ध्यान देना. कुछ लोग पार्टी या मीटिंगमें भी लाउंज ड्रेस में ही पहुंच जाते हैं. महिलाएं ही नहीं पुरुष भी. उनको लगता है मेस्सी लुक, बिखरे बाल, बिनामेकअप के नेचुरल स्टाइल उनको कूल और सबसे जुदा दुखाएगा लेकिन वो आपको लेज़ी लुक के सिवा और कुछनहीं दिखाएगा. इसलिए आप भी बचें इस तरह की ग़लतियों से और थोड़ा अलर्ट हो जाएं. अपनी फ़ैशन सेंस सुधारेंऔर ओवर फ़ैशन भी न करें. हनी शर्मा
तू हुस्न बेपरदा है, मैं इश्क़ बेपरवाह हूं… तू चांद आसमान का, मैं ज़मीन का एक ज़र्रा हूं… तू मस्त हवा, मैं आवारा बादल… तू शोख़ नदी, मैं बरसता सावन… तू मंज़िल, मैं मुसाफ़िर… तू मुकम्मल जहां, मैं भटकता राही… तू अदाओं की मालिक, मैं तेरे हर अंदाज़ का क़ायल… तू मेरे मर्ज़ की दवा, मैं तेरा घायल… और क्या चाहेगा वो खुदा से, हो जिसे तू हासिल… जी हां, अदाएं ऐसी कि सबको दीवाना बना दें और हुस्न ऐसा कि हर तरफ उउसी के चर्चे हों सबकी ज़ुबान पे… आप भी तोऐसा ही अंदाज़ और हुस्न चाहती होंगी ना? तो देर किस बात की हर मौसम में आप लगें सबसे हसीन और सबके जुदाइसीलिए तो ले आए हैं हम इस सीज़न के ये स्मार्ट और टॉप फ़ैशन ट्रेंड्स, जिनसे आइडिया लेकर आप भी बन सकती हैंफ़ैशन क्वीन और ट्रेंड सेटर! हॉट और हिट ट्रेंड्स… इस सीज़न में क्या इन होगा और क्या पॉप्युलर ये जान लेंगी तो आप होंगी सबसे आगे… बोल्ड फ़्लोरल प्रिंट्स काफ़ी फ़ैशन में रहेंगे इस सीज़न, जिनमें बड़े और प्रॉमिनेंट फ़्लोरल प्रिंट्स ज़्यादा पॉप्युलररहेंगे.मिनी स्कर्ट-सूट का फ़ैशन सबको दीवाना बनाने आ रहा है यानी मिनी स्कर्ट के साथ सूट पेयर करके आप पा सकतीहैं स्टाइलिश और ट्रेन्डी लुक.स्ट्राइप्स हर सीज़न में किसी न किसी रूप में दिख ही जाते हैं और इस बार वो और भी पॉप्युलर होंगे.निट वेयर, ख़ासतौर से निटेड मिडी ड्रेस अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें.नेट ख़ासतौर से फ़िशिंग नेट वाले वेयर फ़ैशन में होंगे.लार्ज और ओवर साइज़्ड टी-शर्ट्स और स्वेट शर्ट भी आपके वॉर्डरोब का हिस्सा होने चाहिए.ग्राफ़िक प्रिंट्स भी इन होंगे.केप इफ़ेक्ट वाली ड्रेसेज़ भी हॉट ट्रेंड होंगी.यलो के सारे शेड्स काफ़ी पॉप्युलर रहनेवाले हैं इस सीज़न, जैसे- गोल्डन यलो, लेमन यलो, हनी या गेंदे के फूलोंवाला यलो…बोल्ड कलर कॉम्बिनेशन इस सीज़न भी सुपर हॉट होंगे.कोर्सेट काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे, इसीलिए इसकी जमकर शॉपिंग करें.ब्लिंग, शिमर, शाइन- ड्रेसेज़ में ये सब दिखेगा इस साल के ट्रेंड में. मिनी स्कर्ट हमेशा की तरह अपनी जगह बनाए रखेगी. इसी तरह लेगिंग्स भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होंगे, बस उनके पेयरिंग का स्टाइल बदल सकता है.हाई रेज़ वाइड लेग पैंट्स भी काफ़ी पॉप्युलर होंगी और आपको काफ़ी फ़ैशनेबल लुक देंगी.स्ट्रेट और सिम्पल कॉटन सलवार-सूट बेहद पसंद किए जाएंगे. कटआउट ड्रेसेज़ इस सीज़न का हॉट ट्रेंड रहंगी.हुडेड जैकेट और स्वेटशर्ट और भी पॉप्युलर होंगी.एनिमल प्रिंट्स और पोल्का डॉस्ट कम बैक करेंगे, वैसे तो ये दोनों ही प्रिंट कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होते, लेकिन इनकी पॉप्युलैरिटी कम-ज़्यादा होती रहती है, पर ये हर सीज़न में बने रहते हैं.कलर ऑफ़ द सीज़न की बात करें तो वॉयलेट ब्लूइश कलर यानी पेरिविंकल ब्लू, वॉयलेट-रेड अंडरटोंस के साथरहेगा कलर ऑफ़ द सीज़न.क्रोशेट ड्रेसेज़ भी हिट होंगी इस साल.कोर्सेट जम्पसूट्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे. फ़्रिंजेस का फ़ैशन अभी गया नहीं है, ये और पॉप्युलर होनेवाला है. मैक्सी ड्रेसेज़ और निटेड ड्रेसेज़ में भी ये नज़रआएगा. क्रॉप टॉप और स्वेटर्स भी हॉट ट्रेंड रहेंगे. ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स और डॉट्स दोनों टॉप फ़ैशन ट्रेंड होंगे. शॉर्ट्स को भी आप नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते. प्लीटेड लेदर शॉर्ट्स को आप कैज़ूअल या फ़ॉर्मल दोनों तरह सेपहन सकते हैं. टी-शर्ट के साथ ये कैज़ूअल लुक देगा और ब्लेज़र, सूट या लेयरिंग के साथ देगा स्टाइलिश औरफ़ॉर्मल लुक.ब्राइट और बोल्ड कलरफुल पैंट सूट हिट और हॉट होगा, ज़रूर ट्राई करें.इसके अलावा बॉटम वेयर में कम्फ़र्ट का भी ध्यान रखा जाएगा और लूज़ व फ्लेयर्ड बॉटम्स ज़्यादा पॉप्युलर होंगे.ब्रालेट ड्रेस और टॉप्स ट्राई करें आप आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं लगेंगे.अल्ट्रा क्रॉप टॉप कटआउट वर्क के साथ अपनी जगह पिछले सीज़न के एंड में बना ही चुके थे पर अब वो और भीपॉप्युलर होंगे. ख़ासतौर से निटेड क्रॉप टॉप्स. टर्टल नेक टॉप बड़ा कम बैक करेंगे. ड्रेसेज़ या स्कर्ट्स में से टेल्स और ट्रेल्स की विदाई हो जाएगी इस सीज़न.ओवर कोट स्टाइल के ट्रेंच कोट पॉप्युलर होंगे. डेलीकेट, फ़ेमिनिन स्टाइल के ड्रेसेज़ भी इन होंगे. पफ़ी और फ़्लफ़ी टॉप्स काफ़ी पॉप्युलर होंगे यानी 90 का ये ट्रेंड इस सीज़न का सुपर ट्रेंड बनेगा.ट्रांस्परेंट और सी थ्रू ड्रेसेज़ काफ़ी नज़र आएंगी इस सीज़न के फ़ैशन ट्रेंड में. इसमें टॉप्स और पैंट्स की भी काफ़ीवेराइटी देखने को मिलेगी आपको. बीडेड एम्बेलिशमेंट्स हॉट और हिट ट्रेंड होगा, क्योंकि ये आपके सिम्पल से टॉप या ड्रेस को दे सकता है बेहदग्लैमरस और स्टाइलिश लुक. नेकलाइन या ब्रालेट व ड्रेस स्ट्रैप पर इसका टच आपको स्टाइलिश और मॉडर्न टचदेगा, इसलिए इसे अपने कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें.पॉप कलर की एक्सेसरीज़ को कलेक्ट करना शुरू कर दें, क्योंकि ये इस सीज़न का फेवरेट ट्रेंड होगा. हैट्स, मल्टीकलर के बूट्स, ब्राइट कलर के सनग्लास फ़्रेम्स या हैंड ग्लव भी आपके स्टाइल को कलरफुल ट्विस्ट देंगे.लूज़ पैंट-सूट और ब्राउन-बेज कलर के कम्फ़र्टेबल फ़ॉर्मल पैंट-सूट भी इन होंगे. ऐश और ग्रे कलर की फ़ॉर्मल ड्रेसेज़ भी पसंद की जाएंगी. गीता शर्मा
आसमान से टूटकर चांद ज़मीं पर आ गया है, सितारों का नूर भी उसमें समा गया है… देखा नहीं कभी ऐसा हुस्न, ऐसीअदा… शोख़ियां भी हैं जिसमें और है अजब सा नशा… सर्दियों के मौसम में ठंड से बचना तो ज़रूरी है, लेकिन अगर यह बचाव स्टाइलिश तरी़के से हो, तो अलग ही बात है. आपहमेशा हॉट और ट्रेंडी लगें, इसीलिए हम लाए हैं विंटर फैशन टिप्स, ताकि सर्द मौसम में भी आप लगें एकदम हॉट औरआपका स्टाइल एकदम कूल. - बात इस सीज़न की करें, तो बोल्ड कलर्स और ज्योमैट्री प्रिंट्स इन रहेंगे. - मैक्सी ड्रेस भी अलग स्टाइल में दिखेंगी. फ्लाई मैक्सी ड्रेस की जगह, कम फ्लेयर वाली मैक्सी ड्रेसेस जिसमें रफल्स भीहो सकते हैं और स्लीव्स में भी वो बड़े रफल्स नज़र आ सकते हैं, इस सीज़न में आपको हॉट लुक देने आ रही हैं. इन्हें आपबूट्स और ग्लव्स के साथ पेयर करें. - ब्लैक एंड व्हाइट ज्योमैट्री टॉप्स भी हॉट ट्रेंड है. - अपने लाउंज वेयर से स्ट्रेची पैंट्स या कलरफुल लैगिंग्स को कोट या ब्लेज़र के साथ पेयर करें. बेहतर होगा बोल्ड प्रिंटेडव कलरफुल पैंट्स ट्राई करें, बजाय ब्लैक या नेवी ब्लू जैसे ट्रेडिशनल कलर्स के. - अगर आपको न्यूट्रल शेड्स ही पसंद हैं, तो उनके साथ कलरफुल एक्सेसरीज़ यूज़ करके कुछ कलर ऐड करें, जैसे- कलरफुल हैंडबैग या स्कार्फ या शूज़. - अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए एम्बेलिश्ड ग्लोव्स पहनें, जो आपको देंगे स्टाइलिश लुक. - ओवरकोट हो या ट्रेंच कोट, कंप्लीट फर में बना हुआ लेयर आपको ट्रेंडी लुक देगा. - क्रॉस बॉडी फर स्टोल्स इस ठंडे मौसम में आपको कोज़ी लुक देंगे. - एंकल लेंथ के कोट्स आपको देंगे एकदम हॉट लुक. आप इन्हें हाई हील्स के साथ पेयर करें और पाएं एकदम सेक्सीलुक. - वैसे तो विंटर होता ही है लेयरिंग का सीज़न, लेकिन आप स्वेटशर्ट या स्टाइलिश स्वेटर ड्रेसेस ट्राई करें. बॉडीकोन स्वेटरड्रेसेस आपको हॉट लुक देंगी. इन्हें आप थाई हाई बूट्स या हील्स के साथ पेयर करें. - टर्टलनेक अंडर ड्रेस आपके विंटर स्टाइल को अलग लुक देगी. लेयरिंग की जगह आप अपनी ड्रेस को निटेड टर्टलनेक सेलेयरिंग करें. - लेदर ट्रेंच कोट्स, जो शाइनी फिनिश वाले हों, आपको देंगे चिक लुक. यह एक तरह से एक्सेसरीज़ का काम भी करेंगे. - पफ स्टाइल और ईवनिंग कोट्स भी विंटर फैशन को देंगे कूल लुक. शाइनी कोट्स, स्पार्कल स्कर्ट्स और ड्रेसेस इन होंगे. - ट्रेडिशनल लुक से हटकर कुछ क्रिएटिव करें. मिक्स-मैच करें. अपने पैंट्स के साथ लॉन्ग शणर्ट को कोर्सेट या क्रॉप टॉपके साथ पेयर करें यानी शर्ट के ऊपर आप टॉप, टी-शर्ट या क्रॉप टॉप व कोर्सेट पहनें. लेकिन इसके लिए आपका स्टाइलसेंस बेहतर होगा ज़रूरी है, वरना आप फनी भी लग सकती हैं. - वेल्वेट को अगर फैब्रिक ऑफ द सीज़न कहा जाए, तो भी ग़लत नहीं. आपके हॉट लुक को सॉफ्टनेस देने के लिए वेल्वेटका काफ़ी यूज़ किया जाएगा. - हैंड बैग्स इस सीज़न में आपको देंगे रॉक स्टार-सा लुक, क्योंकि एक्स्ट्रा वाइड एम्बेलिश्ड स्ट्राइप्स उन पर नज़र आएगी. - स्टेटमेंट चोकर्स आपके अंदाज़ को देंगे डिफरेंट लुक. बड़े आकार के चोकर्स, जो आपकी नेक को पूरी तरह से कवरकरेंगे, इस सीज़न में हॉट फेवरेट होंगे. …