Entertainment

बॉलीवुड के ये गाने और फिल्म्स बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक (Bollywood Songs And Films To Make This Monsoon Even More Romantic)

बॉलीवुड के गाने और फिल्म्स जो बरसात को बनाते हैं और भी रोमांटिक इन्हें सुने बिना आपका मॉनसून अधूरा रह जाएगा. बरसात और बॉलीवुड का गहरा कनेक्शन है. चाहे रोमांस हो, ख़ुशी का मौक़ा या दर्द भरे लम्हे, बरसती बूंदों ने बॉलीवुड को ऐसे कई यादगार गीत और सीन्स दिए हैं, जिन्हें यदि बरसात के बिना शूट किया जाता, तो शायद उनकी ख़ूबसूरती उतनी न निखर पाती. बरसात और बॉलीवुड के इसी कनेक्शन पर एक नज़र.

बरसात में भीगे लेटेस्ट रोमांटिक गाने

यदि हम पिछले कुछ सालों में रिलीज़ हुई फिल्मों की बात करें, तो कई फिल्मों में बरसात पर आधारित ख़ूबसूरत गाने बने हैं और ये गाने काफ़ी लोकप्रिय भी हुए हैं:

1) छम-छम…
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया बाग़ी फिल्म का ये गाना यंगस्टर्स को ख़ूब पसंद आया. आज भी युवाओं की पार्टी या कार में आप ये गाना सुनने को मिल जाएगा. इस गाने में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लगती है.

2) कभी जो बादल बरसे…
बॉलीवुड की सनसेशन सनी लियोनी और सचिन जे जोशी पर फिल्माया गया जैकपॉट फिल्म का ये गाना जितना सेंशुअल है, उतना ही रोमांटिक भी है. ये गाना आप जिस भी मौसम में सुनेंगे, आपका मन रोमांस के लिए मचल उठेगा.

3) मुझको बरसात बना लो…
यामी गौतम और पुलकित सम्राट पर फिल्माया गया जुनूनियस फिल्म का ये गाना भी बरसात को रोमांटिक बनाने के लिए काफी है. इस फिल्म में यामी और पुलकित की जोड़ी बहुत रोमांटिक लगती है.

4) तुम ही हो…
आशिक़ी 2 फिल्म की तरह ही ये गाना भी युवाओं को ख़ूब पसंद आया और आज भी ये गाना पब्लिक डिमांड में बना हुआ है. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गया ये गाना वाकई बहुत रोमांटिक है.

5) सावन आया है…
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बसु और इमरान अब्बास नक़वी पर फिल्माया गया क्रिएचर 3डी फिल्म का ये गाना सावन में आग लगाने के लिए काफ़ी है. जब भी आपका मोहब्बत बरसाने का मन करे, तो आप इस गाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

6) भागे रे मन…
बरसात में भीगती बोल्ड बेबो की मोहक अदाओं ने चमेली फिल्म के इस गाने को बेहद ख़ूबसूरत बना दिया. जब भी बरसात के गानों का ज़िक्र होगा, तो इस गाने को भी हमेशा याद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बचपन में ऐसे दिखते थे ये 10 सितारे, नंबर 6 और 8 वाली तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे So Cute !

बरसात में भीगे सदाबहार रोमांटिक गाने

बरसात और रोमांस का चोली-दामन का साथ है और बॉलीवुड के रोमांटिक गाने बरसात में रोमांस को और बढ़ा देते हैं. बरसात में भीगे बॉलीवुड के कुछ गाने ऐसे हैं, जिन्हें सुने बिना बरसात का मज़ा पूरा नहीं हो सकता.

7) बरसो रे मेघा…
विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या राय पर फिल्माया गया गुरु फिल्म का ये गाना मॉनसून को और भी ख़ूबसूरत बना देता है. इस गीत के बोल जितने प्यारे हैं, उतना ही ख़ूबसूरत है इस गाने का पिक्चराइजेशन. इस गाने में बारिश में भीगते हुए ऐश्‍वर्या राय ने इतना लाजवाब डांस किया है कि दर्शक इसे कभी भूल ही नहीं सकते.

8) सांसों को सांसों में ढलने दो ज़रा…
नवाबज़ादे सैफ अली ख़ान और सुपर टैलेंटेड रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म हम तुम की तरह ही सुपरहिट है ये गाना. उस पर बरसती बूंदें इस गाने को और रोमांटिक बना देती हैं.

9) ताल से ताल मिला…
नीली आंखों वाली विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या राय पर फिल्माए गए ताल फिल्म के इस टाइटल सॉन्ग में मॉनसून और ऐश्‍वर्या दोनों की ख़ूबसूरती को बहुत ही अच्छी तरह दर्शाया गया है. इस गाने को जितनी बार भी सुनो, जी नहीं भरता.

10) जो हाल दिल का…
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान और ख़ूबसूरत सोनाली बेंद्रे पर फिल्माया गया सरफरोश फिल्म का ये गाना भी मॉनसून और रोमांस का एक बेहतरीन उदाहरण है. इस गाने में आमिर ख़ान और सोनाली बेंद्रे की केमिस्ट्री इतनी लाजवाब है कि इन्हें देखकर दिल प्यार करने को मचल उठता है.

11) मेरे ख़्वाबों में जो आए…
बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जिसे एक ही सिनेमाघर में कई सालों तक दिखाए जाने का रिकॉर्ड भी हासिल है, का ये गाना मॉनसून और रोमांस दोनों का मज़ा दुगुना कर देता है. बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल पर फिल्माया गया ये गाना जैसे हर लड़की के दिल की आवाज़ है. इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग ख़ान यानी शाहरुख़ ख़ान और काजोल की जोड़ी और इस गाने को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. आज भी ये गाना मॉनसून ही नहीं, हर मौसम में सुना जा सकता है.

12) टिप-टिप बरसा पानी…
इस गीत के बोल की तरह ही वाकई ये गाना पानी में आग लगा देता है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया मोहरा फिल्म का ये गाना आज भी लोगों को बहुत पसंद आता है, ख़ासकर प्रेमी जोड़े इस गाने को प्यार से सुनते हैं. इस गाने को सुनकर आप भी म्यूज़िकल अंदाज़ में मॉनसून का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

13) रिमझिम-रिमझिम…
आज़ादी के दौर की प्रेम कहानी दर्शाती फिल्म 1942 ए लव स्टोरी में मनीषा कोइराला और अनिल कपूर पर फिल्माया ये गाना बहुत ही रोमांटिक है. इस गाने में पीली साड़ी में मनीषा कोइराला ग़ज़ब की ख़ूबसूरत लगती हैं. इस फिल्म का पिक्चराइजेशन भी इतना ख़ूबसूरत है कि इसे देखकर मन प्यार करने के लिए मचल उठता है.

14) हाय-हाय ये मजबूरी…
सावन की पहली ज़रूरत है महबूब का साथ, अगर हमसफ़र का साथ नहीं, तो मॉनसून का क्या फ़ायदा. मोहब्बत के ऐसे ही जज़्बात को दर्शाता फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान का ये गाना आज भी उतना ही पसंद किया जाता है. ज़ीनत अमान और मनोज कुमार पर फिल्माया ये गाना आज भी लोग बड़े प्यार से सुनते हैं.

15) आज रपट जाएं…
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ये रोमांटिक गाना मॉनसून के लोकप्रिय गीतों में से एक है. बिग बी अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर फिल्माए इस गाने ने न स़िर्फ अपने दौर में मॉनसून में आग लगाई, बल्कि आज भी इसे सुनकर आप रोमांटिक हुए बिना नहीं रह सकते. फिल्म नमक हलाल के इस सिज़लिंग गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल का रोमांस देखते बनता है. बारिश में भीग-भीगकर जिस तरह दोनों अपने प्यार का इज़हार करते हैं, उसे देखकर जवां दिल ख़ुद को रोमांस करने से रोक नहीं पाते.

दीपिका पदुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो: 

16) रिमझिम गिरे सावन…
बिग बी अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया ये गाना इतना रोमांटिक है कि इसे सुनते हुए यदि आप लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं, तो यक़ीन मानिए मॉनसून का इससे अच्छा लुत्फ आप कहीं और नहीं उठा सकते. मंज़िल फिल्म के इस गाने की ख़ासियत ये है कि इसे आप किसी भी मौसम में सुनिए, ये गाना आपको रोमंस करने पर मजबूर कर देगा.

17) भीगी-भीगी रातों में…
लाखों हसीनाओं के दिल की धड़कन रह चुके बॉलीवुड स्टार राजेश खन्ना और बोल्ड ब्यूटी ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया अजनबी फिल्म का ये गाना आज भी मॉनसून में आग लगा देता है. बरसात में इस गाने को सुनकर कोई भी रोमांटिक हुए बिना नहीं रह सकता.

18) एक लड़की भीगी भागी सी…
मसखरे किशोर कुमार और चुलबुली मधुबाला पर फिल्माया गया चलती का नाम गाड़ी फिल्म का ये गाना बहुत ही प्यारा और फनी है. इस गाने की ख़ासियत ये है कि इसके कई रीमेक भी बने हैं, लेकिन ओरिजनल गाना आज भी उतना ही लोकप्रिय है.

19) ज़िंदगीभर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात…
बरसात की रात को हम भूलें या न भूलें, लेकिन भारत भूषण और मधुबाला पर फिल्माया गया बरसात फिल्म का ये गाना कभी नहीं भूल सकते. मॉनसून पर आधारित ये बेमिसाल गाना आज भी लोग बहुत प्यार से सुनते हैं. इस गाने में मधुबाला की ख़ूबसूरती देखने लायक है.

20) प्यार हुआ इकरार हुआ…
बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर और नर्गिस पर फिल्माए गए श्री 420 फिल्म के इस गाने के बिना बॉलीवुड और बारिश हर बात अधूरी रह जाएगी. ब्लैक एंड व्हाइट सीन में भीगती रात में छाते के नीचे राजकपूर और नर्गिस का ये गाना आज भी दिल में रोमांस जगा देता है. ख़ास बात ये है कि ये गाना आज के युवाओं को भी उतना ही पसंद आता है, जितना उस दौर के लोगों को आता है.

यह भी पढ़ें: एकता कपूर की देन हैं ये टॉप 10 सितारे, नंबर 6 वाली तो टीवी पर मचा रही है धमाल 

सावन पर बने टाप 10 गाने
बरसात के साथ ही सावन का ज़िक्र करना भी ज़रूरी है, क्योंकि बॉलीवुड में सावन पर कई सुपरहिट गाने बने हैं. सावन पर बने बॉलीवुड के कुछ गाने:

1) रिमझिम गिरे सावन
2) अबके सजन सावन में
3) हाय-हाय ये मजबूरी
4) लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
5) सावन का महीना
6) सावन के झूले पड़े
7) तू सावन मैं प्यास पिया
8) आया सावन झूम के
9) रिमझिम के गीत सावन गाए
10) चक धूम-धूम

यह भी पढ़ें: अब ऐसी दिखती हैं बजरंगी भाईजान की मुन्नी
बरसात के बोल्ड गाने
बरसात के नाम एक्सपोज़ भी कम नहीं हुआ है. बरसात और रोमांस के नाम पर बॉलीवुड में कई बोल्ड गाने भी देखने को मिले हैं, जैसे-

* मि. इंडिया फिल्म में काटे नहीं कटते… गाने में श्रीदेवी का बोल्ड अंदाज़ आज भी लोगों के ज़ेहन में है. शिफॉन साड़ी में बरसात में भीगते हुए श्रीदेवी पर फिल्माया ये गाना काफ़ी सेंशुअल है.

* फिल्म राम तेरी गंगा मैली में व्हाइट साड़ी पहने झरने के नीचे नहाती मंदाकिनी की मोहक अदा का ज़िक्र आज भी अक्सर होता है.

* फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में ज़ीनत अमान का मोहक अंदाज़ आज भी सिनेप्रेमियों को याद है.

– कमला बडोनी

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024
© Merisaheli