Sex Problems Q&A

सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या यह मेरी हेल्थ पर या रिश्तों पर बुरा असर डाल सकता है? (Sex Problems- Can It Have A Bad Effect On My Health Or Relationship?)

 

मैं 43 साल की शादीशुदा महिला हूं. मुझे अपने फैमिली डॉक्टर के प्रति आकर्षण महसूस होता है. वो 40 साल के हैं. काफ़ी हैंडसम और व्यवहारकुशल हैं. मैं उनके बारे में फैंटसाइज़ करती हूं, जिससे मुझे सेक्सुअल संतुष्टि में भी सहायता मिलती है. पति के साथ मेरे सेक्स रिलेशन बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन क्या यह मेरी हेल्थ पर या रिश्तों पर बुरा असर डाल सकता है?

 – सुनीता कुमारी, गोरखपुर.

अगर आप अपने क्रश को लेकर सेक्सुअली संतुष्ट होती हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. जब तक आप इस स्थिति को समझदारी व एक दायरे में रहकर हैंडल करेंगी, तब तक यह आपको नुक़सान नहीं पहुंचाएगी. सेक्सुअल संतुष्टि के लिए अगर आप किसी को ध्यान में भी ला रही हैं, तो यह पूरी तरह आपका पर्सनल मामला है, बशर्ते इससे सामाजिक तौर पर कोई ऐसी परिस्थिति खड़ी न हो, जिससे आपको असहज महसूस हो. जब तक आप ख़ुद पर नियंत्रण रखेंगी और इस फैंटसी व आकर्षण को सीमा में रखेंगी, तब तक कोई द़िक्क़त नहीं होगी.

यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- कहीं मेरे पति मुझे ग़लत न समझ लें…

यह भी पढ़े: सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या उम्रदराज़ होने पर सेक्स कर सकते हैं? 

मैं कामकाजी महिला हूं. ऑफिस के काम से अक्सर टूर पर रहती हूं. मैं पोस्ट मेनोपॉज़ल फेज़ से गुज़र रही हूं. मैं न जाने क्यों ख़ुद को अनअट्रैक्टिव व उपेक्षित महसूस करती हूं, जबकि मैं देखने में काफ़ी आकर्षक हूं. एक टूर के दौरान ही 35 साल के युवक के साथ मैंने कुछ समय बिताया, लेकिन उससे भी मैं असंतुष्ट ही रही. मुझे काफ़ी बुरा भी लगा. क्या यह सब मेनोपॉज़ की वजह से हो रहा है?

– रंजना पी, सूरत.

मेनोपॉज़ एक अहम् भूमिका अदा करता है किसी भी महिला के जीवन में, लेकिन उससे न तो ज़िंदगी रुकती है, न ही सेक्स की चाह ख़त्म हो जाती है.  आप एक सामान्य महिला हैं और परिस्थितियों में बहकर ऐसा क़दम उठाना भी सामान्य बात है. आपने उस संबंध को एंजॉय नहीं किया, इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं. सेक्सुअल रिलेशन में एक-दूसरे के प्रति सम्मान, सहजता व प्यार का भाव काफ़ी महत्वपूर्ण होता है. इस तरह के रिश्ते दो शरीर को तो क़रीब ला सकते हैं, लेकिन मन को नहीं, जिससे असंतुष्टि का भाव बना रह सकता है.

डॉ. राजीव आनंद
सेक्सोलॉजिस्ट
(dr.rajivanand@gmail.com)

सेक्स संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: Sex Problems Q&A

Summary
Article Name
सेक्स प्रॉब्लम्स- क्या यह मेरी हेल्थ पर या रिश्तों पर बुरा असर डाल सकता है? (Sex Problems- Can It Have A Bad Effect On My Health Or Relationship?)
Description
मैं 43 साल की शादीशुदा महिला हूं. मुझे अपने फैमिली डॉक्टर के प्रति आकर्षण महसूस होता है. वो 40 साल के हैं. काफ़ी हैंडसम और व्यवहारकुशल हैं. मैं उनके बारे में फैंटसाइज़ करती हूं, जिससे मुझे सेक्सुअल संतुष्टि में भी सहायता मिलती है. पति के साथ मेरे सेक्स रिलेशन बहुत अच्छे नहीं हैं, लेकिन क्या यह मेरी हेल्थ पर या रिश्तों पर बुरा असर डाल सकता है?
Author
Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli