बॉम्बे फ़ैशन वीक के आख़री दिन रैंप पर उतरीं सुपर फिट और गॉर्जियस शिल्पा शेट्टी और उनके लुक व रैंप वॉक ने ऐसा समा बांधा कि लोग एक टक देखते ही रह गए. फैंस उनको देख यक़ीन ही नहीं कर पा रहे कि ये 46 साल की हैं और इनके दो बच्चे भी हैं. लोगों की नज़र उनकी पतली सी कमर से हट ही नहीं रही थी. कोई कह रहा था कि ये तो अभी भी अपने हमउम्र एक्टर्स की बेटी का रोल कर सकती है, तो किसी ने कहा ये इतनी फिट और हॉट कैसे है… बाक़ी फैंस यही कह रहे थे कि ये वाक़ई यूपी-बिहार लूट लेगी…
बात शिल्पा के लुक की करें तो उन्होंने गोपी वैद्य का डिज़ाइन किया हुआ आइवरी कलर का लहंगा पहना हुआ था, को बेहद खूबसूरत लग रहा था. उसपर ऑरेंज-ब्लू कलर का प्रिंट था और मिरर वर्क भी. ये गोपी वैद्य के 2022 समर कलेक्शन मारकेश थीम का आउट फिट था जिसे गोपी ने लॉन्च किया. शिल्पा ने इसके साथ की मैचिंग सेक्सी चोली पहन रखी थी और बालों को कर्ल किया हुआ था. कुल मिलाकर शिल्पा काफ़ी कमाल लग रही थीं. शिल्पा ने हाथों पर भी ड्रेस का मैचिंग टैटू बना रखा था.
फैंस उनको देख यही बोले कि ये इतनी फिट और प्यारी है कि बीस साल की लड़कियों को भी कॉम्पटिशन दे सकती है. हालांकि कुछ शरारती फैंस ने शरारती कमेंट भी किए… किसी ने कहा पोर्न स्टार कहां है… तो किसी में पूछा आपके पति कहां हैं ब्लू फ़िल्म वाले… कुछ फैंस ने कहा कि अपने पति का भी लुक कम वायरल नहीं इंडियन स्पाइडर मैन बनकर मुंह छुपाते फिरते हैं…
बात शिल्पा के रैंप वॉक की करें तो काफ़ी स्टाइलिश अंदाज़ था उनका लेकिन कुछ फैंस उनसे नाराज़ भी दिखे और उनको शिल्पा की रैंप वॉक बिल्कुल पसंद नहीं आई. उनका मानना ये है कि बॉलीवुड स्टार्स की बजाय प्रोफेशनल मॉडल्स को क्यों नहीं लिया जाता, ये उनकी रोज़ी-रोटी छीन रहे हैं और इतना फ़नी वॉक कौन करता है…
वैसे कोई कुछ भी कहे शिल्पा ने वाक़ई रैंप पर आग लगा दी और उनका लुक तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Photo/Video Courtesy: Instagram/bolly_wood_facts
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…