Diwali wishes
हर आम और ख़ास जुड़ रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम Sandesh2Soldiers के साथ. सीमा पर तैनात फौजी हर त्योहार छोड़ कर 24 घंटे मुस्तैदी से हमारी और देश की रक्षा कर रहे हैं, ताकि हम सुरक्षित रह सकें. वीर जवानों के लिए नरेंद्र मोदी ने संदेश टु सोल्जर्स नाम से एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें हर कोई फौजियों को दिवाली पर विश कर सके और इस माध्यम से छोटी ही सही पर उन्हें ख़ुशी दे सके. मोदीजी ने हर किसी से अपील की है कि वो देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजें, उन्होंने टि्वटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है.
बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के लोग इस मुहिम से जुड़ भी चुके हैं. सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, अनुपम खेर, कैलाश खेर और वीरेंद्र सहवाग ने किस तरह से विश किया है जवानों को आइए देखते हैं.
अक्षय कुमार ने टि्वटर पर एक वीडियो पोस्ट करके फौजी भाइयों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये दिवाली आप सब के नाम.
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ”किसी भी फौजी को देखो, तो सल्यूट ठोको.”
आमिर खान ने भी लोगों से अपील की कि वे इस मुहिम से जुड़ें.
सलमान खान ने भी देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
अनुपम खेर ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, ”इस दिवाली एक दीया, देश के नाम.”
कैलाश खेर ने कहा कि हमारे सैनिकों में मुझे ईश्वर नज़र आते हैं.
आप भी विश करें
जवानों की दिवाली को ख़ास बनाने के लिए आप भी अपना संदेश भेज सकते हैं और शुभकामनाएं दे सकते हैं. नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड करें, इस ऐप (http://mygov.in) पर आप #Sandesh2Soldiers अभियान के तहत जवानों के लिए अपना मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं.