Jyotish aur Dharm

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण- चंद्र ग्रहण 2019 का 12 राशियों पर प्रभाव (Chandra Grahan 16 July 2019)

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण. इस चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, सूतक कब से लगेगा, चंद्र ग्रहण के समय क्या उपाय करें, ताकि आप पर ग्रहण का प्रभाव न हो, चंद्र ग्रहण 2019 से जुड़ी ऐसी ही कई ज़रूरी बातें बता रहे हैं ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी.

1) 16 जुलाई 2019 को साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण है. इस चंद्र ग्रहण का हर व्यक्ति पर असर होगा. 12 राशियों पर चंद्र ग्रहण 2019 का अलग-अलग असर देखने को मिलेगा.

2) 16 जुलाई 2019 को ग्रहण काल का समय है रात 1 बजकर 31 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक यानी पूरे 3 घंटे इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहेगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लगेगा. चंद्र ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग जाएगा.

3) 16 जुलाई 2019 के चंद्र ग्रहण से सबसे ज़्यादा धनु राशि प्रभावित होगी इसलिए धनु राशि के लोगों को चंद्र ग्रहण के लिए विशेष उपाय करने चाहिए.

4) चंद्र ग्रहण का कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

 

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता (Astrology: The Best Career For Your Zodiac Sign)

 

5) चंद्र ग्रहण का मेष, मिथुन, सिंह और वृश्‍चिक राशि पर मध्यम असर पड़ेगा.

6) चंद्र ग्रहण का वृषभ, कन्या, धनु और मकर राशि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा यानी इनके लिए आने वाले तीन महीने कष्टकारी हो सकते हैं.

7) बिल्डर्स और किसान के काम पर भी चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिलेगा.

8) चंद्र ग्रहण के समय अपनी राशि के अनुसार उपाय करने से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)

 

9) चंद्र ग्रहण के बाद दान करने से शुभ फल मिलता है.

10) चंद्र ग्रहण के बाद घर का शुद्धिकरण करने से लाभ होता है.

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण- चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव जानने के लिए देखें ये वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025
© Merisaheli