Jyotish aur Dharm

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण- चंद्र ग्रहण 2019 का 12 राशियों पर प्रभाव (Chandra Grahan 16 July 2019)

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण. इस चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) का 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा, सूतक कब से लगेगा, चंद्र ग्रहण के समय क्या उपाय करें, ताकि आप पर ग्रहण का प्रभाव न हो, चंद्र ग्रहण 2019 से जुड़ी ऐसी ही कई ज़रूरी बातें बता रहे हैं ज्योतिष व वास्तु एक्सपर्ट पंडित राजेंद्र जी.

1) 16 जुलाई 2019 को साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण है. इस चंद्र ग्रहण का हर व्यक्ति पर असर होगा. 12 राशियों पर चंद्र ग्रहण 2019 का अलग-अलग असर देखने को मिलेगा.

2) 16 जुलाई 2019 को ग्रहण काल का समय है रात 1 बजकर 31 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक यानी पूरे 3 घंटे इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहेगा. यह चंद्र ग्रहण उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में लगेगा. चंद्र ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग जाएगा.

3) 16 जुलाई 2019 के चंद्र ग्रहण से सबसे ज़्यादा धनु राशि प्रभावित होगी इसलिए धनु राशि के लोगों को चंद्र ग्रहण के लिए विशेष उपाय करने चाहिए.

4) चंद्र ग्रहण का कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

 

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें करियर और पाएं सफलता (Astrology: The Best Career For Your Zodiac Sign)

 

5) चंद्र ग्रहण का मेष, मिथुन, सिंह और वृश्‍चिक राशि पर मध्यम असर पड़ेगा.

6) चंद्र ग्रहण का वृषभ, कन्या, धनु और मकर राशि पर बुरा प्रभाव पड़ेगा यानी इनके लिए आने वाले तीन महीने कष्टकारी हो सकते हैं.

7) बिल्डर्स और किसान के काम पर भी चंद्र ग्रहण का असर देखने को मिलेगा.

8) चंद्र ग्रहण के समय अपनी राशि के अनुसार उपाय करने से लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)

 

9) चंद्र ग्रहण के बाद दान करने से शुभ फल मिलता है.

10) चंद्र ग्रहण के बाद घर का शुद्धिकरण करने से लाभ होता है.

16 जुलाई 2019 को है साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण- चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव जानने के लिए देखें ये वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli