Interior

ऐसे घटाएं एसी के बिजली का बिल (How To Reduce The Electricity Bill Of Ac)

यहां पर बताएं गए इन टिप्स (Tips) को अपनाकर आप न केवल बिजली (Electricity) बचा सकते हैं, बल्कि पैसों की भी बचत कर सकते हैं.

1. एसी में मौजूद डर्टी फिल्टर एसी की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे ऊर्जा की खपत अधिक होती है. इसलिए महीने में एक बार एसी के फिल्टर को अच्छी तरह साफ़ करें.

2. यदि आवश्यकता हो, तो फिल्टर को रिपेयर या रिप्लेस भी करें.

3. एसी के थर्मोस्टैट (हीटिंग व कूलिंग सिस्टम का कंट्रोल युनिट) को कम रखें.

4. या फिर थर्मोस्टैट को ङ्गऑटोफ पर सेट करके भी एनर्जी सेव कर सकते हैं.

5. दरवाज़े और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करके एसी चलाएं.

6. खिड़कियों पर हल्के रंगवाले परदे लगाएं. लाइट कलर सूर्य की तेज़ किरणों को अंदर आने से रोकते हैं.

और भी पढ़ें: वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़ करने के 14 स्मार्ट टिप्स (14 Smart Tips To Organise Your Wardrobe)

7. कमरे में एसी चलाने के साथ-साथ पंखा भी चलाएं, ताकि एसी की कूलिंग पूरे कमरे में फैल सके और कमरा जल्दी ठंडा हो सके.

8. एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां पर सीधी धूप न आती हो. यानी एसी को शैडोवाली जगह पर लगाएं. छायादार जगह पर लगा एसी धूप वाली जगह पर लगे एसी की तुलना में 10% कम बिजली की खपत करता है.

9. एसी को चलाते समय सामान्य से अधिक ठंडे वाले टेंप्रेचर पर सेट न करें. इससे कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता, बस बिजली की खपत ज़्यादा होती.

10. एयर कंडीशनर के थर्मोस्टैट को टेलीविजन और लैंप आदि के समीप न रखें. श्र कमरे के तापमान को कम करने के लिए सीएफएल लाइट लगाएं.

11. नियमित रूप से एसी की सर्विसिंग और उसके कूलिंग सिस्टम को चेक कराएं. इससे एसी की लाइफ बढ़ती है और ऊर्जा की बचत भी होती है.

और भी पढ़ें: इन 15 तरीक़ों से घटाएं अपने गैस का बिल (15 Ways To Save Money On Your Gas Bill)

 

 – पूनम शर्मा

Poonam Sharma

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli