Entertainment

सिंगल मदर होने के कारण किराए पर घर नहीं मिल रहा है चारू असोपा को, रोते हुए शेयर किया वीडियो (Charu Asopa Breaks Down Not Getting Rented House Because Of Being A Single Mother, Actress Shares Video)

राजीव सेन से तलाक लेने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी बेटी जिआना की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ​शेयर किया है. इस वीडियो में चारू ने बताया है कि सिंगल मदर के लिए शहर में अपार्टमेंट पाना कितना मुश्किल है, ये बताते हुए चारू काफी भावुक भी हो गई.

चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चारू रोते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए चारू ने कैप्शन में लिखा,”हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले, लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं यह देखा जाता है. और मर्द का नाम अगर नहीं है तो उसे घर तक नहीं दिया जाता. दुख होता है कि हमारे देश की औरतों का यह हाल देखकर और यह लोग जो देने से मना करते हैं… बाहर जाकर नारी सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं”.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चारू ने ये भी कहा- आज फिर से मुझे एक सोसाइटी में घर देने से मना किया गया. क्योंकि मैं एक सिंगल मां हूं और सोचने वाली बात यह है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरतों को पूजा जाता है, इस देश में औरतों की यह दिशा है.”

चारू असोपा के इस वीडियो को देख उनके फैंस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

प्रेरणादायक लघु कथा- हर समस्या का हल होता है (Inspirational Short Story- Har Samasya Ka Hal Hota Hai)

यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…

June 28, 2025

फिल्म समीक्षा: मां- हॉरर कम पर मां बनी काजोल की शक्ति कुछ ज़्यादा दिखी… (Movie Review: Maa)

डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…

June 27, 2025

दोबारा FIR रजिस्टर होने के बाद पूजा बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- भगवान सब देख रहा है (Puja Banerjee Broke Silence After FIR Register Again Her Said God Is Watching)

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…

June 27, 2025
© Merisaheli