राजीव सेन से तलाक लेने के बाद टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपनी बेटी जिआना की परवरिश अकेले ही कर रही हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के शेयर किया है. इस वीडियो में चारू ने बताया है कि सिंगल मदर के लिए शहर में अपार्टमेंट पाना कितना मुश्किल है, ये बताते हुए चारू काफी भावुक भी हो गई.
चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में चारू रोते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए चारू ने कैप्शन में लिखा,”हमारी सोसाइटी में एक औरत चाहे कुछ भी कर ले, कितना भी कर ले, लेकिन लोगों की सोच कभी नहीं बदल सकती. आज भी एक औरत को घर देने से पहले उसके साथ किसी मर्द का नाम जुड़ा है या नहीं यह देखा जाता है. और मर्द का नाम अगर नहीं है तो उसे घर तक नहीं दिया जाता. दुख होता है कि हमारे देश की औरतों का यह हाल देखकर और यह लोग जो देने से मना करते हैं… बाहर जाकर नारी सशक्तिकरण के नाम पर बड़े-बड़े भाषण देते हैं”.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए चारू ने ये भी कहा- आज फिर से मुझे एक सोसाइटी में घर देने से मना किया गया. क्योंकि मैं एक सिंगल मां हूं और सोचने वाली बात यह है कि मना करने वाली एक औरत ही थी. जिस देश में औरतों को पूजा जाता है, इस देश में औरतों की यह दिशा है.”
चारू असोपा के इस वीडियो को देख उनके फैंस अपना रिएक्शंस दे रहे हैं.
यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…
'कांटा गर्ल' के नाम से पॉपुलर हुई शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री…
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) दूसरी बार मां (Ileana D'Cruz welcomes 2nd baby boy) बन…
टीवी औऱ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद शॉकिंग न्यूज़ सामने आ रही है. टेलीविजन की बेहद…
डरावनी फिल्मों का एक ख़ास वर्ग रहा है, जिन्हें एक्शन, ड्रामा से भरपूर हॉरर मूवी…
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे…