Categories: FILMTVEntertainment

‘चीनी कम’ फेम एक्ट्रेस स्विनी खरे ने बॉयफ्रेंड उर्विश संग की सगाई, पिंक कलर के गाउन में लगीं बेहद खूबसूरत (Cheeni Kum fame Swini Khare Gets Engaged, See Photos)

फिल्म ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन के पडोसी का किरदार निभाने वाली 9 वर्षीय लड़की जिसका नाम स्विनी खरे है, अब वो बड़ी हो गई है. हाल ही में स्विनी खरे ने अपने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई  के साथ सगाई कर ली है. और अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खरे ने हाल ही ड्रीम सेरेमनी के दौरान बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई के साथ सगाई कर ली. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

 सगाई की शेयर की गई तस्वीरों में स्विनी पिंक कलर का एम्बेलिश्ड गाउन पहने हुए बेहद स्टनिंग लग रही थी.  दूसरी तरफ उनके बॉयफ्रेंड उर्विश ऑल-ब्लैक शेरवानी में डैपर लग रहे थे.

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटोज़ में स्विनी और उर्विश एक दूजे के हाथों में हाथ डाले हुए, एक दूसरे की आँखों में आंखें डालते हुए, हग करते हुए और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सगाई की रस्म के दौरान  स्विनी और उर्विश शानदार डांस भी किया.

एक फोटो में उर्विश अपनी लवलेडी को घुटनों के बल बैठकर सगाई की अंगूठी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं और स्विनी का चेहरा ब्लश कर रहा है, साथ ही फेस पर बड़ी सी स्माइल भी है. सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “मैं तुमसे पेपर रिंग के साथ शादी करूंगी. #SwiniGotHerVish.

सगाई की बेहद खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “मैं तुमसे पेपर रिंग के साथ शादी करूंगी। #SwiniGotHerVish.

स्विनी द्वारा शेयर की गई पोस्ट पर कई टीवी  सेलेब्स ने उन्हें बधाई सन्देश दिए हैं.

बालिका वधू फेम अविका गोर ने भी स्विनी की सगाई की फोटोज़ पर कमेंट किया कि स्विनी कितनी खूबसूरत लग रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli