Entertainment

#ShivajiMaharaj: ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ शब्द नहीं मंत्र है… दृष्टि है, तो दिशा है… शिव जयंती पर अमिताभ बच्चन के प्रेरणादायी संदेश (‘Chhatrapati Shivaji Maharaj’ Is Not A Word, Mantra…. Amitabh Bachchan’s Inspirational Message On Shiv Jayanti)

युग के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर ऐसे संदेश देते रहते हैं, जो परिवार, समाज व देश के लिए काफ़ी मायने रखता है. आज शिव जयंती यानी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भारत के इस महान योद्धा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ-साथ उन्होंने आंखों की जांच पर भी ध्यान आकर्षित करवाया. 

अमितजी ने कम शब्दों में एक बहुत बड़ी बात कह दी. उन्होंने ने सभी से गुज़ारिश कि वे अपनी आंखों का चेकअप ज़रूर करवाएं. यह आपके परिवार, समुदाय और देश के लिए भी बेहद ज़रूरी है, इसलिए आई चेकअप के महत्व को समझें और नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच करवाते रहें. यदि आप अपनी रोशनी खोते हैं, तो यह आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी प्रभाव डालती है, साथ ही इसका असर हमारी आर्थिकता पर भी होता है. थोड़े में ही उन्होंने बहुत बड़ी व गहरी बात कह दी. आज जिसे हर किसी को समझने की ज़रूरत है. क्योंकि ‘दृष्टि है, तो दिशा है…’ इसके मर्म को हमें समझना होगा. इस संक्षिप्त संदेश के साथ-साथ उन्होंने कई तस्वीरों का कोलाज बनाकर भी शेयर किया, जिनमें डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच, क्लिनिक में लोगों की कतारें व गांव-कस्बों के समूह को देखा जा सकता है.

आज शिवाजी महाराज की जयंती पर भी उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ यह शब्द नहीं, मंत्र है. सदियों बाद भी उनसे प्रेरणा ही मिलती है. वह दुनिया के एक श्रेष्ठ योद्धा और आदर्श राजा थे. उनका स्मरण हमेशा प्रेरणादायी रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराजजी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन!

बिग बी सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और अक्सर हंसी-मज़ाक, हल्के-फुल्के मैसेज के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण और अर्थपूर्ण संदेश भी ख़ूब लिखते रहते हैं. उनके चुटीले अंदाज़ का तो हर कोई कायल है. फिल्म, टीवी, विज्ञापन, सामाजिक कल्याण, खेल, कला हर क्षेत्र में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उनसे युवापीढ़ी ही नहीं हर किसी को क्रियाशील रहने की प्रेरणा मिलती रहती है.

साल 2020 में इस सुपरस्टार की कई दिलचस्प फिल्में आनेवाली हैं, इनमें चेहरे, गुलाबो सिताबो, झुंड, ब्रह्मास्त्र आदि हैं. सच, उम्र के इस पड़ाव पर अमितजी हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं. सभी को शिव जयंती की शुभकामनाएं. साथ ही हर कोई अपनी आंखों का विशेष रूप से ख़्याल रखे और नियमित रूप से आई चेकअप ज़रूर कराएं. आख़िर इसी से तो हम रोशन जहां से रू-ब-रू होते हैं.

यह भी पढ़ेजानिए बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं कंटेस्टेंट्स? ( Bigg Boss 13 Celebs Are Back To Their Normal Life)

Usha Gupta

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli