Beauty

कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग… (Color Me… Shades Of Beauty)

 

कलर मी… ख़ूबसूरती के रंग… (Color Me… Shades Of Beauty)

एक सुर्ख़ गुलाब, वो गुलाबी रुख़सार… निगाहों में महकता कंवल, हुस्न तेरा जैसे बहार… लबों की जुंबिश, आंखों की हया, रंगत मखमली, क़ातिल हर अदा… तू हुस्न, तू नशा… तू प्यार, तू ही मेरा ख़ुदा… आपकी अदा भी यूं ही सबको दीवाना बनाए, उसके लिए थोड़ी-सी कोशिश तो आपको भी करनी होगी… ये मेकअप लुक्स ट्राई करें और बन जाएं सबसे हसीन, सबसे जवां…

बी नेचुरल

तेरे लबों की मखमली तपिश, तेरी निगाहों की रेशमी महक… तू हू-ब-हू है या है कोई ख़्वाब, क़हर ढा रहा है तेरा खिलता शबाब…

–  नेचुरल मेकअप आपको देगा इनोसेंट लुक.

–  बेस मेकअप करें और फेस को क्लीन लुक दें.

–  आई मेकअप सटल रखें. हल्का आईलाइनर लगा सकती हैं.

–  लिप्स पर नेचुरल पिंक कलर, न्यूड या न्यूट्रल कलर अप्लाई करें. अपनी स्किन टोन के अनुसार जो भी आपको सूट करे, वो लाइट व नेचुरल शेड सिलेक्ट करें.

–  लेकिन अगर आप इस नेचुरल लुक में भी ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं, तो आई मेकअप पर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

–  लिप कलर से मिलता हुआ ग्लिटरी आईशैडो लगाएं.

–  यह अपर और लोअर दोनों लिड पर अप्लाई करें. स्मज करें.

–  हल्का काजल और मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.

यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)

हॉट पिंक

न जाने कब शाम ढली, न जाने कब दिन हुआ… मेरी निगाहों में तो बस एक तेरा ही चेहरा समाया हुआ… आंखों में डोरे, लबों का रंग गुलाबी… मेरी धड़कनें हुईं बेक़ाबू, मैं हो गया बिन पीए ही शराबी…

– अगर यह कहा जाए कि पिंक इज़ न्यू रेड, तो भी ग़लत नहीं होगा.

– आप पिंक से भी हॉट लुक क्रिएट कर सकती हैं.

– आपको बस पिंक के डिफरेंट शेड्स ट्राई करने हैं.

– ब्राइट और हॉट लुक के लिए ब्राइट पिंक लिप कलर अप्लाई करें, पर उससे पहले बेसिक फेस मेकअप कर लें.

– लिप कलर मैट फिनिश होगा, तो कलर और भी ब्राइट लगेगा.

– लोअर और अपर आई लिड पर थिक ब्लैक आईलाइनर अप्लाई करें.

– मस्कारा लगाएं.

– नेल पेंट लाइट पिंक रखें और अगर आप इनोसेंट लुक चाहती हैं, तो बेबी पिंक लिप कलर भी यूज़ कर सकती हैं, पर हॉट और फ्रेश लुक के लिए मॉव, मजेंटा और ब्राइट पिंक शेड के लिप कलर्स ही ट्राई करें.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)

 

Geeta Sharma

Recent Posts

आमिर खान आपली नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या झाला स्पॉट… (Aamir Khan, Girlfriend Gauri Spratt Hold Hands In First Public Appearance)

आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…

April 14, 2025

गरोदरपणात रॅम्प वॉक करताना दिसली गौहर खान : हाय हिल्सनं वेधलं लक्ष (Gauhar Khan Seen Walking The Ramp While Pregnant)

अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…

April 14, 2025

घरात घुसून मारणार किंवा बॉम्बने गाडी उडवणार… सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी (Salman Khan receives death threat again)

बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…

April 14, 2025

Top 10 Healthy Living Essentials For The New Age Woman

Want to be fit, in optimum health and bursting with energy this year? Identify the…

April 14, 2025
© Merisaheli