Entertainment

Congratulations! मां बनीं दीपिका पादुकोण, गणेश चतुर्थी के मौके पर दिया बेटी को जन्म, पापा बनकर खुशी से झूमे रणवीर सिंह (Congratulations! Deepika Padukone-Ranveer Singh welcome baby girl, Couple become parents During auspicious occasion of Ganesh Chaturthi)

जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही गई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मम्मी-पापा बन गए हैं. उनके घर नन्हीं किलकारी गूंजी है. गणेश चतुर्थी पर पावर कपल के घर लक्ष्मी (Deepika Padukone-Ranveer Singh welcome baby girl) आई है. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. हालांकि कपल ने अब तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन ऑफिशियली ये कन्फर्म हो चुका है कि दोनों पैरेंट्स बन चुके हैं.

परसों दीपिका और रणवीर सिंह पूरी फैमिली के साथ सिद्धिविनायक दर्शन करने को पहुंचे थे तभी कई यूजर्स ये अंदाजा लगाने लगे थे कि गुड न्यूज बहुत जल्दी मिलनेवाली है. इसके बाद कल 7 सितंबर को शाम 5 बजे दीपिका को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद से ही फैंस बेसब्री से गुड न्यूज़ का इंतजार कर रहे थे. 

और अब फाइनली गुड न्यूज आ गई है. दीपिका ने आज यानी 8 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. ये न्यूज आने के बाद से ही कपल को बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. फैंस को अब इंतजार है कपल की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. वो अब दीपवीर की लाडली की पहली झलक देखने और उनका नाम जानने को बेकरार हैं.

इनसाइड रिपोर्ट्स के अनुसार मां और बेबी पूरी तरह हेल्दी हैं और घर में इस नए मेहमान के आने से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है. और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही कपल सोशल मीडिया पर बेबी के अराइवल की न्यूज शेयर कर सकता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli