Entertainment

Congratulations! मां बनीं दीपिका पादुकोण, गणेश चतुर्थी के मौके पर दिया बेटी को जन्म, पापा बनकर खुशी से झूमे रणवीर सिंह (Congratulations! Deepika Padukone-Ranveer Singh welcome baby girl, Couple become parents During auspicious occasion of Ganesh Chaturthi)

जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही गई. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मम्मी-पापा बन गए हैं. उनके घर नन्हीं किलकारी गूंजी है. गणेश चतुर्थी पर पावर कपल के घर लक्ष्मी (Deepika Padukone-Ranveer Singh welcome baby girl) आई है. उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. हालांकि कपल ने अब तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन ऑफिशियली ये कन्फर्म हो चुका है कि दोनों पैरेंट्स बन चुके हैं.

परसों दीपिका और रणवीर सिंह पूरी फैमिली के साथ सिद्धिविनायक दर्शन करने को पहुंचे थे तभी कई यूजर्स ये अंदाजा लगाने लगे थे कि गुड न्यूज बहुत जल्दी मिलनेवाली है. इसके बाद कल 7 सितंबर को शाम 5 बजे दीपिका को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जिसके बाद से ही फैंस बेसब्री से गुड न्यूज़ का इंतजार कर रहे थे. 

और अब फाइनली गुड न्यूज आ गई है. दीपिका ने आज यानी 8 सितंबर को बेबी गर्ल को जन्म दिया है. ये न्यूज आने के बाद से ही कपल को बधाई देनेवालों का तांता लग गया है. फैंस को अब इंतजार है कपल की ओर से ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. वो अब दीपवीर की लाडली की पहली झलक देखने और उनका नाम जानने को बेकरार हैं.

इनसाइड रिपोर्ट्स के अनुसार मां और बेबी पूरी तरह हेल्दी हैं और घर में इस नए मेहमान के आने से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है. और कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही कपल सोशल मीडिया पर बेबी के अराइवल की न्यूज शेयर कर सकता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्यों हैं महिलाएं आज भी असुरक्षित? कौन है ज़िम्मेदार? (Why Are Women Still Unsafe? Who Is Responsible?)

कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…

September 18, 2024

कहानी- हाईटेक तलाक़ (Short Story- Hightech Talaq)

आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…

September 18, 2024

मोडलं अब्दू रोझिकचं लग्न, स्वत:च दिली माहिती, हे आहे कारण (Bigg Boss 16 Fame Abdu Rozik Calls Off Wedding With Fiance)

बिग बॉस 16 सह घराघरात नाव कमावणारा स्पर्धक अब्दू रोजिकबद्दल एक दुःखद बातमी ऐकायला मिळत…

September 18, 2024

पितृ पक्ष २०२४ (Pitru Paksha 2024)

अनंत चतुर्दशी झाल्यानंतर भाद्रपद महिन्याच्या वद्य पक्षात पितृ पंधरवडा असतो. प्रतिपदा ते अमावस्या हा काळ…

September 18, 2024
© Merisaheli