बधाई हो क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर प्यारी सी ग्रीटिंग के साथ पैरेंट्स होने की ख़ुशख़बरी फैंस को दी!
नाना होने की ख़ुशी में सुनील शेट्टी के साथ पूरा शेट्टी परिवार ख़ुशी से झूम उठा. सेलिब्रिटीज़ और फैंस ने ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दीं.
अथिया ने नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे बताया था कि वे मां बनने वाली हैं. कई मौक़ों पर उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी देखा गया. साल २०१९ के जनवरी में केएल राहुल दोस्त के ज़रिए अथिया से मिले थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. साल २०२३ में दोनों ने सिंपल तरीक़े से सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में परिवार-दोस्तों व क़रीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की.
बेटी होने की ख़ुशी और अथिया के साथ की खातिर केएल राहुल आज अपना पहला आईपीएल मैच, जो लखनऊ-दिल्ली का था, नहीं खेले. इस बार वे दिल्ली से खेल रहे हैं.
अथिया और राहुल को बेटी होने की बहुत-बहुत बधाई!
Photo Courtesy: Social Media
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…