Entertainment

बधाई हो! नानी बननेवाली हैं नीना गुप्ता, शेयर किया गुड न्यूज, लिखा मेरे बच्चों के बच्चे होनेवाले हैं (Congratulations! Masaba Gupta, Satyadeep Misra expecting first child; Neena Gupta to become Nani,  says ‘bacchon ka baccha aane wala hai’)

बधाई हो (Badhai Ho) एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) को बधाई हो! वो नानी बननेवाली हैं. उनकी बेटी और पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) मां बनने वाली हैं. वो प्रेग्नेंट (Masaba Gupta, Satyadeep Misra expecting first child) हैं और मां -बेटी दोनों ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जाहिर है नीना गुप्ता के लिए ये पल सबसे खुशियों वाला पल है.

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) और उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) शादी के बाद पहले बच्चे को वेलकम करनेवाले हैं और ये गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मसाबा ने बड़े ही यूनीक अंदाज में प्रेग्नेंसी अनाउंस की. 

उन्होंने पहले एक प्रेग्नेंट वुमन और एक कपल की इमोजी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने पति सत्यदीप के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं और उनके पीछे दीवार पर दो पैर बने हुए हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अन्य खबरों में- दो छोटे पैर हमारी जिंदगी में आ रहे हैं! प्लीज हमें प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल नमक वाला) भेजें.’ उन्होंने हैशटैग में लिखा #babyonboard #mom&dad.

नीना गुप्ता भी नानी बनने को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. नीना ने बेटी मसाबा और दामाद सत्यदीप की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.’

मसाबा के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. नीना गुप्ता को भी नानी बनने की बधाइयां मिल रही हैं. 

मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल जनवरी में मुंबई में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. सत्यदीप और मसाबा नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ में काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. ये मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही दूसरी शादी थी. 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli