Entertainment

बधाई हो! नानी बननेवाली हैं नीना गुप्ता, शेयर किया गुड न्यूज, लिखा मेरे बच्चों के बच्चे होनेवाले हैं (Congratulations! Masaba Gupta, Satyadeep Misra expecting first child; Neena Gupta to become Nani,  says ‘bacchon ka baccha aane wala hai’)

बधाई हो (Badhai Ho) एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) को बधाई हो! वो नानी बननेवाली हैं. उनकी बेटी और पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) मां बनने वाली हैं. वो प्रेग्नेंट (Masaba Gupta, Satyadeep Misra expecting first child) हैं और मां -बेटी दोनों ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. जाहिर है नीना गुप्ता के लिए ये पल सबसे खुशियों वाला पल है.

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) और उनके एक्टर पति सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) शादी के बाद पहले बच्चे को वेलकम करनेवाले हैं और ये गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मसाबा ने बड़े ही यूनीक अंदाज में प्रेग्नेंसी अनाउंस की. 

उन्होंने पहले एक प्रेग्नेंट वुमन और एक कपल की इमोजी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने पति सत्यदीप के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं और उनके पीछे दीवार पर दो पैर बने हुए हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘अन्य खबरों में- दो छोटे पैर हमारी जिंदगी में आ रहे हैं! प्लीज हमें प्यार, आशीर्वाद और केले के चिप्स (केवल नमक वाला) भेजें.’ उन्होंने हैशटैग में लिखा #babyonboard #mom&dad.

नीना गुप्ता भी नानी बनने को लेकर बेहद खुश हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी पर अपनी खुशी भी जाहिर की है. नीना ने बेटी मसाबा और दामाद सत्यदीप की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे बच्चों का बच्चा आने वाला है. इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.’

मसाबा के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. नीना गुप्ता को भी नानी बनने की बधाइयां मिल रही हैं. 

मसाबा और सत्यदीप ने पिछले साल जनवरी में मुंबई में इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी. सत्यदीप और मसाबा नेटफ्लिक्स के शो ‘मसाबा मसाबा’ में काम करते हुए एक दूसरे के करीब आए थे. ये मसाबा और सत्यदीप दोनों की ही दूसरी शादी थी. 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli